Q. हाल ही में किसे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया?

a) प्रो. संतोष कुमार सिंह
b) प्रो. अशोक कुमार सिंह
c) प्रो. कौशल कुमार सिंह
d) प्रो. अमित कुमार सिंह
Ans :- प्रो. संतोष कुमार सिंह
 
Q. हाल ही में भारतीय वायु सेना (IAF) किस देश के साथ होने वाले ‘उदारशक्ति’ नामक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेगी?
a) मलेशिया
b) रूस
c) जापान
d) इनमें से कोई नही
Ans :- मलेशिया
 
Q. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तमिलनाडु के किस स्थान पर एक नए हाथी रिजर्व को अधिसूचित करने की घोषणा की है?
a) सलेम
b) रामनाथपुरम
c) अगस्त्यमलाई 
d) मदुरै
Ans :- अगस्त्यमलाई 
 
Q. महिला आईपीएल (IPL) का पहला संस्करण कब आयोजित किया जाएगा?
a) अक्टूबर 2022
b) दिसंबर 2022
c) जनवरी 2023
d) मार्च 2023
Ans :- मार्च 2023
 
Q. हाल ही में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ कब मनाया गया है?
a) 10 अगस्त
b) 11 अगस्त
c) 12 अगस्त
d) 14 अगस्त
Ans :- 14 अगस्त
 
Q. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस, 2022 के शुभ अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ?
a) 1058
b) 1063
c) 1075
d) 1082
Ans :- 1082
 
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने तटों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a) केरल
b) ओडिशा
c) तमिलनाडू
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- ओडिशा
 
Q. हाल ही में डाबर इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) मोहित बर्मन
b) साकेत बर्मन
c) अमित बर्मन
d) कैलाश बर्मन
Ans :- मोहित बर्मन
 
Current Affairs
  • उड़िया लेखिका डॉ. प्रतिभा रे को डॉ. सी. नारायण रेड्डी राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार किया गया प्रदान
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BBNL और BSNL के विलय को दी मंज़ूरी
  • पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च ने ‘राज्य कानूनों की वार्षिक समीक्षा 2021’ रिपोर्ट की जारी
  • भारत और ओमान के बीच आज से शुरू होगा अल नजाह संयुक्त सैन्य अभ्यास 
  • छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा की शुरुआत की गई
  • वर्ष 2021-22 के दौरान भारत में सर्वाधिक FDI सिंगापुर से आया
  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक संजय अरोड़ा होंगे (दिल्ली के अगले पुलिस आयुक्तभारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक और तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली का अगला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। )
 
Please Share Via ....

Related Posts