इस पोस्ट में 14 August 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों कासंग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी, HSSC CET ,SSC आदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 14 August 2022

प्रश्न 1. निम्न में से कौन T20 में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए?

(a) ड्वेन ब्रावो 

(b) जसप्रीत बुमराह

(c) भुवनेश्वर कुमार 

(d) ट्रेंट बोल्ट

 

प्रश्न 2. जून 2022 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक कितना प्रतिशत घटा?

(a) 14.5%

(b) 12.3% 

(c) 11.2%

d) 14.5%

 

प्रश्न 3. भारतीय वायु सेना उदार शक्ति नामक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेने के लिए किस देश रवाना हुए?

a) मलेशिया 

b) सिंगापुर

(c) जापान 

(d) अमेरिका

 

प्रश्न 4. लिस्बन अचीवमेंट अवार्ड जीतने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला कौन बनी?

(a) नुसरत ग

(b) मरीना तबस्सुम

c) उर्मिला शेख

(d) उपरोक्त सभी

 

प्रश्न 5. संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल मुद्रा स्वामित्व में भारत किस स्थान पर है?

(a) 01 

b) 08

c) 09

(d) 07

 

प्रश्न 6. निम्न में से किसे फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया जाएगा?

(a) नरेंद्र मोदी

(b) शशि थरूर

(c) राहुल गांधी

(d) अमित शाह

 

प्रश्न 7. प्रतिवर्ष विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 13 अगस्त

(b) 14 अगस्त

(c) 15 अगस्त

(d) 16 अगस्त

 

प्रश्न 8. निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा SMILE-75 नामक योजना की शुरुआत की गई

(a) गृह मंत्रालय

(b) स्वास्थ्य मंत्रालय

c) सामाजिक न्याय मंत्रालय

(d) महिला बाल विकास कल्याण मंत्रालय

 

प्रश्न 9. भारतीय सेना ने किस देश की सेना के साथ अल नजाह नामक अभ्यास संपन्न हुआ?

(a) संयुक्त अरब अमीरात 

(b) ओमान

(c) ईरान

(d) इराक

 

प्रश्न 10. प्रतिवर्ष विश्व संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है? 

(a) 12 अगस्त

(b) 14 अगस्त

(c) 11 अगस्त

 

(d) 13 अगस्त

Please Share Via ....