Categories: Polity

संविधान सम्बंधित प्रश्नोतरी भाग -2

  1. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया क्योंकि
    (a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
    (b) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था
    (c) यह एक शुभ दिन था
    (d) इनमें से कोई नहीं


    2. भारतीय संविधान सभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी ?

(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 15

3. खिलाफत आंदोलन का आरंभ किया था
(a) फखरुद्दीन अली अहमद
(c) अबुल कलाम आजाद
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) अली बंधुओं ने

4. भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया ?
(a) लार्ड डलहौजी
(c) लाई वेलेस्ली
(b) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड कार्नवालिस

5  . आनुवंशिकता के जनक कहे जाते हैं
(a) लैमार्क

(b) डार्विन
(c) मेण्डल
(d) खुराना

6. फेफड़ों को ढकने वाला आवरण कहलाता है—
(a) पेरीकार्डियम
(c) पेरीटोनियम
(b) प्लूरा
(d) सीरोसा

7. सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरण उसे होता है
a. फेफड़े का कैंसर
b.मुंह का कैंसर
c. त्वचा का कैंसर
d.यकृत का कैंसर
8. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है
a . अनुच्छेद 19
b. अनुच्छेद 20
c. 21
d. अनुच्छेद 22
9. अन्तर्राज्यीय परिषद् के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 293)
(c) अनुच्छेद 263)
(b) अनुच्छेद 280/
(d) अनुच्छेद 249

10. सम्पत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है। यह बताया गया है
(a) अनुच्छेद 28
(c) अनुच्छेद 31 (घ)
(b) अनुच्छेद 30
(d) अनुच्छेद 300 (क)

11.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नैसर्गिक न्याय के प्रसिद्ध सिद्धान्त ‘सुनवाई
के अधिकार’ का समावेश किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 308
(c) अनुच्छेद 310)
(b) अनुच्छेद 309
(d) अनुच्छेद 311

12.  भारत के संविधान में भारत को माना गया है
a.एक अर्ध संघ
b.स्वतंत्र राज्यों का एक संघ
c. राज्यों का एक यूनियन
d.इनमें से कोई नहीं

13. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहां शुरू हुआ था
a. मुंबई में
b.कोलकाता में
c.लाहौर में
d. दिल्ली में

14. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय महात्मा गांधी
(a) कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य
(c) कांग्रेस के अध्यक्ष
(b) कांग्रेस के सदस्य नहीं थे
(d) कांग्रेस के महासचिव

15. जालियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन

(a) लार्ड कैनिंग
(c) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड रिपन
(d) लार्ड चेम्सफोर्ड





Please Share Via ....
Admin

Recent Posts

SSC GD EXAM

4 months ago

मोबाइल का नशा Mobile ka nasha

Mobile ka nasha  मोबाइल का नशा के बारे में सुनिए डॉ दीक्षांत क्या कहते हैं?    …

2 years ago

Daily Current Affairs 15-03-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 15-03-2023 1. ‘आसिफ अली जरदारी’ ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप…

2 years ago

Daily Current Affairs 13-03-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स ➜ 13-03-2024 1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस…

2 years ago

Daily Current Affairs 08-02-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 08-02-2023 1. नई दिल्ली में 4 दिवसीय ‘राष्‍ट्रीय आरोग्‍य मेला 2024’ संपन्न…

2 years ago

Daily Current Affairs 05-02-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स - 05 फरवरी ════════════════════════ 01. किसे देश के मिशन मून स्नाइपर ने चन्द्रमा…

2 years ago