Categories: Polity

संविधान सम्बंधित प्रश्नोतरी भाग -1

  1. भारत के संविधान में भारत को माना गया है
    a.एक अर्ध संघ
    b.स्वतंत्र राज्यों का एक संघ
    c. राज्यों का एक यूनियन
    d.इनमें से कोई नहीं

    2. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई ?
    (a) 41वाँ
    (b) 42वाँ
    (c) 43वाँ
    (d) 44वाँ

    3. निम्न में से कौन सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान’ माना जाता है ?
    (a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
    (b) 24वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
    (c) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
    (d) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
          
    4. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ तथा ‘धर्म निरपेक्ष शब्द किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़े गए ?
    (a) 24वें
    (b) 25वें
    (c) 42वें
    (d) 4वे

    5. शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में लाया गया ?
    (a) 24वाँ
    (b) 36वाँ
    (c) 42वाँ
    (d) 44वाँ

    6.. भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया ?
    (a) 41वें
    (b) 42वें
    (c) 43वें
    (d) 44वें

    7. किस संविधान संशोधन द्वारा किन्हीं विशेष परिस्थितियों में नीति निर्देशक सिद्धान्तों को मूल अधिकारों के ऊपर अधिक महत्व देने का प्रावधान है?

(a) 24वें

(b) 42वें

(c) 44वें

(d) 16वें
8. क्या राज्यसभा में मनोनीत  व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य बन सकता है ?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) यदि वह पूर्व में निर्वाचित सांसद रहा हो
(d) कुछ प्रतिबन्धों के साथ

9. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

10.कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है ?
(a) 3 महीने
(c) 1 वर्ष

(b) 6 महीने

(d) जब तक प्रधानमंत्री चाहे

11.. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है ?
(a) अनुच्छेद 85
(c) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 95
(d) अनुच्छेद 365

12. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 106
(c) अनुच्छेद 110)
(b) अनुच्छेद 108
(d) अनुच्छेद 112

13. लोकसभा एवं राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 105
(b) अनुच्छेद 108
(c) अनुच्छेद 110
(d) अनुच्छेद 85
14. धन विधेयक भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है ?

(a) अनुच्छेद-109
(c) अनुच्छेद-111
(b) अनुच्छेद-110
(d) अनुच्छेद-112 [UPPCS 2019]

15. निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण भारतीय परिसंघ और अमेरिकी परिसंघ में समान रूप से पाया जाता है ?
(a) एक ही नागरिकता
(b) संविधान की तीन सूचियाँ
(c) न्यायपालिका की द्वैधता
(d) संविधान के निर्वचन के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय


Please Share Via ....
Admin

Recent Posts

मोबाइल का नशा Mobile ka nasha

Mobile ka nasha  मोबाइल का नशा के बारे में सुनिए डॉ दीक्षांत क्या कहते हैं?    …

8 months ago

Daily Current Affairs 15-03-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 15-03-2023 1. ‘आसिफ अली जरदारी’ ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप…

8 months ago

Daily Current Affairs 13-03-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स ➜ 13-03-2024 1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस…

8 months ago

Daily Current Affairs 08-02-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 08-02-2023 1. नई दिल्ली में 4 दिवसीय ‘राष्‍ट्रीय आरोग्‍य मेला 2024’ संपन्न…

10 months ago

Daily Current Affairs 05-02-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स - 05 फरवरी ════════════════════════ 01. किसे देश के मिशन मून स्नाइपर ने चन्द्रमा…

10 months ago

Daily Current Affairs 02-02-2024

Date :- 02 - February - 2024 प्रश्न 1:- किसने “ICC ODI Player of the…

10 months ago