Free Mocktest HSSC Maths SM- 003

#Free_mocktest Maths  

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं सामान्य ज्ञान से सम्बंधित Maths का टेस्ट | 

  1. इस free mocktest  में कुल 20 प्रश्न शामिल किये गए हैं | 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |
  3. किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | 
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 20 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | 
  5. फरवरी के प्रथम सप्ताह में एक महा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है , अतः हमारे टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्स एप्प ग्रुप से अवश्य जुड़ें ताकि आपको समय पर लिंक भेजा जा सके | 
  6. इस free mocktest प्रतियोगिता के लिए प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संभागियो के लिए इनाम की राशी भी निर्धारित की गयी है | 
  7. ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |
  8. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest  टेस्ट शुरू कर सकते हैं | 

Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें ||

/20
8

Congratulations ! Click Start Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now


Maths SM-003

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

1 / 20

1. एक दुकानदार 100 किग्रा. शक्कर के थैले के एक भाग को 10% के लाभ पर और शेष भाग को 20% के लाभ पर बेचता है. सम्पूर्ण थैले पर उसे कुल 18% का लाभ होता है? 20% के लाभ पर कितने किग्रा का विक्रय वह करता है ?

2 / 20

2. एक क्रिकेट खिलाड़ी की 10 पारियों की औसत रन संख्या 32 थी। अगली पारी में वह कितने रन बनाये कि उसकी औसत रन संख्या में 4 रनों की वृद्धि हो ?

3 / 20

3. यदि X और y धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार है, कि X2 – y2 =13 , तो X+ y2 का संभव मान क्या होगा?

4 / 20

4. चार अंकों से बनी वह पूर्ण वर्ग संख्या निम्नलिखित में से कौन-सी होगी जिसके प्रथम दो अंक एवं अन्तिम दो अंक भी अलग-अलग पूर्ण वर्ग संख्याएं हो ?

5 / 20

5. 1985 में एक निश्चित उत्पाद के लिए लाभ 25% थी. अगले 3 वर्षों में लागत मूल्य 10% , 10% और 20% से बढ़ जाता है. विक्रय मूल्य भी 15% , 10% और 20% से बढ़ जाता है. लाभ का प्रतिशत अब क्या है ?

6 / 20

6. दो संख्याओं का म.स. तथा ल.स. क्रमशः 15 तथा 300 है। यदि एक संख्या 60 है, तो दूसरे संख्या ज्ञात करें ?

7 / 20

7. 18  में कितने चतुर्थांश है ?

8 / 20

8. एक दुकानदार हर 4 महीने में एक बार 10% की छुट देता है. यदि कोई व्यक्ति इस योजना के तहत एक वस्तु को दिसंबर में 25515 रु. में खरीदता है, तो जनवरी में उस वस्तु का प्रारंभिक मूल्य क्या था ?

9 / 20

9. किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए एक विद्यार्थी को 36% अंक अवश्य प्राप्त करने चाहिए ।  190 अंक प्राप्त करने वाला एक विद्यार्थी 35 अंकों से फेल हो जाता गया। उस परीक्षा के पूर्णांक है ? [ Railway 2009]

10 / 20

10. 18 वर्ष पहले A  और B की आयु का अनुपात 8 : 13 था। उनकी आयु का वर्तमान अनुपात 5 : 7 है। A की वर्तमान आयु कितनी है ? [ FCI -2009]

11 / 20

11. यदि ( a – b ) = 4 , तथा  ab = 2  तो,  ( a3  –  b3) = ?

12 / 20

12. 20%  और 40% के दो क्रमागत बट्टे किस एक बट्टे के बराबर है ?

13 / 20

13. यदि 3X  . 3Y  = 243 और 4. 8= 4096, तो (X,Y) की मान ज्ञात करें ?

14 / 20

14. वह लघुत्तम संख्या जिसको 6, 9, 12, 15, 18 से विभाजित करने पर प्रत्येक मामले में शेषफल 2 रहता है ?

15 / 20

15. एक नौका स्थित जल में 13 किमी/घंटे की गति से चल सकती है। यदि समान दिशा में धारा की गति 4 किमी/घंटा हो, तो नौका विपरीत दिशा में 63 किमी कितने समय में जाएगी ?

16 / 20

16. एक रेलगाड़ी तथा एक कार की गति का अनुपात क्रमश: 16:15 है. एक बस 480 किमी. की दूरी 8 घंटे में तय करती है. बस की गति रेलगाड़ी की गति की तीन चोथाई है. 6 घंटे में कार कितनी दूरी तय करेगी |

17 / 20

17. P एक मेज को 16 दिन में बना सकता है जबकि Q उसे 20 दिन में बना सकता है. Q ने कार्य आरंभ किया तथा उस कार्य को 5 दिन तक किया. शेष कार्य P कितने दिन में पूरा कर सकेगा?

18 / 20

18. यदि किसी टैंक के 1/3 भरे होने पर  उसमें 80 लीटर पानी आता है, तो उसके आधा भरे होने पर उसमें कितना पानी आएगा ?

19 / 20

19. यदि 39 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 42 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?

20 / 20

20. वह बड़ी से बड़ी संख्या कौन सी है जिसे 10000 मेे से घटाए जाने  पर शेषफल को 32 , 36, 48, और 54 से भाग दिया जा सकता है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

Please Share Via ....

Related Posts