HSSC CET mocktest HINDI #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free HSSC CET mocktest में कुल 25 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HSSC CET mocktest HINDI ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /20 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET MOCKTEST -044 || HINDI || 1 / 20 1. रस कितने प्रकार के होते है A) 3 B) 7 C) 9 D) 8 2 / 20 2. . निम्न में से किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है? A) आप जो करो, सो थोड़ा है B) जितना गुड़ डालोगे, उतना मीठा होगा C) तुम अपनी पुस्तक पढ़ो D) जैसी करनी, वैसी भरनी 3 / 20 3. अनुनासिक ध्वनियों का सही क्रम है A) ङ, ण, न, ञ, B) ङ, ञ, णन, म C) ञ, म, ण, न, ङ D) ञ, म, ङ, ण, न 4 / 20 4. 'जिस वस्तु पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाला संज्ञा रूप' को कौनसा कारक कहा जाता है? (पटवार-2011, तृतीय श्रेणी शिक्षक-2012) A) कर्ता कारक B) कर्म कारक C) अपादान कारक D) संप्रदान कारक 5 / 20 5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजन सन्धि का उदाहरण नहीं है। A) जगदम्बा B) अहंकार C) संतोष D) विद्यालय 6 / 20 6. इनमें से कौनसा शब्द जातिवाचक संज्ञा से बनी भाववाचकसंज्ञा नहीं है ? [Asst. Jailor-2016] A) मजदूरी B) खुशहाली C) दलाली D) चोरी 7 / 20 7. 'अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी' में कौनसा कारक है? A) कर्ता कारक B) अपादान कारक C) संप्रदान कारक D) संबंध कारक 8 / 20 8. किस क्रम में संप्रदान कारक है? (पटवार-2011 ) A) हमने चिड़ियाघर में पक्षी देखे। B) गरीब के निमित्त वस्त्र दान करो। C) साँप को लाठी से मारो। D) कलम मेज पर है । 9 / 20 9. कौन सा मिश्र वाक्य है – A) राहुल पढ़ रहा है B) सुदेश नदी में डूबने लगा C) मैंने सुना है कि सुरैया ने निकाह कर लिया D) वह आया , थोड़ी देर बैठा और तुरंत लौट गया 10 / 20 10. गुरु गोविंद तो एक है, दूजा यह आकार । आपा मेटि जीवति मरै, तो पावे करतार ।। उपर्युक्त दोहे में किस रस का परिपार हुआ है । A) श्रृंगार रस B) उद्भुत रस C) करुण रस D) शांत रस 11 / 20 11. आस-पास' शब्द में कौन-सा समाप्त है | REET (L-1)-2018 ] A) द्वन्द्व B) द्विगु C) कर्मधारय D) तत्पुरुष 12 / 20 12. द्वन्द्व समास का उदाहरण नहीं है? A) कपड़े-लत्ते B) पान-तमाखू C) राम-विराग D) घर-घर 13 / 20 13. सन्धि के कितने भेद होते है A) 1 B) 2 C) 3 D) 4 14 / 20 14. सीधी उँगली से घी नहीं निकलता' लोकोक्ति का भावार्थ है?[ A) उँगली टेढ़ी करके भी निकालना चाहिए B) कभी उँगली से घी नहीं निकालना चाहिए। C) बहुत सीधा होने से काम नहीं चलता D) घी हमेशा चम्मच से निकालना चाहिए 15 / 20 15. निम्नलिखित में से 'सत्' उपसर्ग से बना शब्द नहीं है? [ LDC-2018 ] A) सतर्क B) सदिच्छा C) सद्रूप D) सच्छास्त्र 16 / 20 16. नि, परि, ऊन, उपसर्ग से सम्बन्धित शब्द पहचानिए A) निबंध, परिजन, उनतीस B) संरक्षण, दुर्जन, दुकाल C) प्रख्यात, संहार, अल्पज्ञ D) इनमें से कोई नहीं 17 / 20 17. 'दैत्य + अरि' संधि-विच्छेद का सही संधि शब्द है ? [ कृषि पर्यवेक्षक-2019] A) दैत्वारि B) दैत्यरि C) दैत्यारि D) दैत्वारिया 18 / 20 18. 'वह अचानक चला गया' इस वाक्य में इनमें से क्या है [ संस्कृत विभाग-द्वितीय पेपर-2019] A) परिमाण बोधक क्रिया विशेषण B) काल बोधक क्रिया विशेषण C) रीति बोधक क्रिया विशेषण D) स्थान बोधक 19 / 20 19. निम्नलिखित में से 'तत्सम' शब्द है- A) ऊँट B) काठ C) दुग्ध D) काम 20 / 20 20. उपसर्ग वह शब्दांश है जो A) किसी शब्द के आगे जुड़ता है B) शब्द में कहीं भी जुड़ सकता है C) किसी शब्द के मध्य जुड़ता है D) किसी शब्द के बाद में जुड़ता है Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Send feedback OTHER HSSC CET MOCKTEST Post Views: 3,141 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET MOCKTEST -043 || HARYANA GK ||Crack Your Exam At first Attempt | HSSC CET MOCKTEST -045 || Mix Questions ||Crack Exam at first attempt.
Comments are closed.