HSSC CET mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free HSSC CET mocktest में कुल 75 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 75 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HSSC CET mocktest ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /75 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET Mocktest -039 || HSSC CET Mocktest -039 || 1 / 75 1. लाला लाजपतराय और सरदार अजीतसिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जले कब भेजा गया ? A) सन् 1907 में B) सन् 1895 में C) सन् 1902 में D) सन्1896 में 2 / 75 2. 'गरीबों के निमित्त धन इकट्ठा करो' में कौन-सा कारक है? (पटवार- 2011, बी.एड.-2013) A) करण कारक B) अपादान कारक C) सम्प्रदान कारक D) कर्ता कारक 3 / 75 3. एक फिल्म के दो कलाकर है जिनमें एक - दूसरे के बेटे का बाप है तो बताओ उन दोनों का आपस में क्या सम्बन्ध है A) पति- पत्नी B) पुत्र- माता C) पिता - पुत्र D) पुत्र - दादा 4 / 75 4. ‘बूड़िया का रंगमहल‘ अवस्थित है? A) यमुनानगर में B) सिरसा में C) भिवानी D) रोहतक 5 / 75 5. 5² + 6² + 7² + ……..+ 10² का मान क्या है ? A) 385 B) 2925 C) 3025 D) 355 6 / 75 6. ऋग्वैदिक आर्यों की भाषा क्या थी? A) द्रविड़ भाषा B) प्राकृत भाषा C) संस्कृत भाषा D) पालि भाषा 7 / 75 7. ऐपरेटस सिटी किसे कहा जाता है? A) यमुनानगर B) पानीपत C) रोहतक D) गुरुग्राम 8 / 75 8. राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान (NDRI) मुख्यालय का स्थानान्तरण करनाल में इस वर्ष हुआ था A) 1960 B) 1950 C) 1955 D) 1965 9 / 75 9. निम्न में से किसे हरियाणा की खेल नीति 2015 में शामिल किया गया है? A) नौका रेस B) डिफलायम्पिक्स (बधिरों के लिए ओलंपिक) C) कबड़ी D) कुश्ती 10 / 75 10. 'प्रोन्नति' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है? A) प्रो B) प्र C) प्रत D) प्रन् 11 / 75 11. हरियाणा की शहरी जन्म दर (प्रति हजार) क्या है? A) 19.0% B) 20.0% C) 21.0% D) 22.0% 12 / 75 12. एक वृत्त की एक जीवा 10.1 सेमी है। तदनुसार वृत्त की त्रिज्या कितनी होनी चाहिए? A) 5 सेमी B) 5 सेमी से बड़ी C) 5 सेमी से बड़ी या उसके बराबर D) 5 सेमी से कम 13 / 75 13. 'गवेषणा' शब्द का सही संधि विच्छेद होगा - A) गौ + एषणा B) गो + ऐषणा C) गो + एषणा D) गौ + ऐषणा 14 / 75 14. चित्तौड़ के ‘कीर्ति स्तम्भ’ का निर्माण किसने करवाया था? A) राणा सांगा B) राणा कुम्भा C) राणा प्रताप D) राणा उदय सिंह 15 / 75 15. वह आदमी जो कम्प्यूटर का जनक समझा जाता है A) चार्ल्स बैबेज B) होलरिप C) लेबनिज D) ब्लेज पास्कल 16 / 75 16. एक टंकी 8 घंटे में भर जाती है लेकिन तली में छिद्र होने के कारण यह भरने में 24 घंटे अधिक लेती है यदि टंकी पूरी भरी हुई हो, तो छिद्र इसे कितने समय में खाली कर देगा ? A) 24 घंटे B) 8⅓ घंटे C) 15½ घंटे D) 10⅔ घंटे 17 / 75 17. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पाइंटिंग इनपुट डिवाइस कौन-सी है? A) ट्रैकबॉलट्रैकबॉल B) टचपैड C) टचस्क्रीन D) माउस 18 / 75 18. हीरा का अपवर्तनांक है ? A) 1.77 है B) 1.47 है C) 1.44है D) 2.42 है 19 / 75 19. A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री है | B की पत्नी से A का क्या संबंध है A) मामी B) बहन C) भतीजी D) चाची 20 / 75 20. सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है? A) चन्द्रमा B) तारे C) सूर्य D) इनमें से कोई नहीं 21 / 75 21. तीन बसों द्वारा 2 : 3 : 4 के अनुपात में दूरी तय की गई। यदि समय का अनुपात 3 : 4 : 2 है, तो उनकी चाल का अनुपात है A) 6 : 9 : 7 B) 8 : 9 : 24 C) 9 : 8 : 24 D) 7 : 9 : 17 22 / 75 22. भारत सरकार हरियाणा के किस स्थान पर AIIMS -II की स्थापना कर रही है? A) मानेसर B) सोहना C) बाढ्सा D) जसोर खेडी 23 / 75 23. पहले विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त रिसालदार बदलूसिंह का संबंध कहाँ से है? A) रोहतक B) ढ़ाकला, झज्जर C) सोनीपत D) करनाल 24 / 75 24. हरियाणा की कपिस्थल नगरी किसे कहा जाता है? A) सिरसा B) हिसार C) कैथल D) कुरुक्षेत्र 25 / 75 25. कौन सा मिश्र वाक्य है – A) राहुल पढ़ रहा है B) सुदेश नदी में डूबने लगा C) मैंने सुना है कि सुरैया ने निकाह कर लिया D) वह आया , थोड़ी देर बैठा और तुरंत लौट गया 26 / 75 26. उस देश का नाम बताएं जिसमें संशोधन के लिए प्रक्रियाओं की संवैधानिक सुविधाओं को भारत से उधार लिया गया था? A) ब्रिटेन B) अमेरिका C) दक्षिण अफ्रीका D) जर्मनी 27 / 75 27. सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है- A) अम्ल B) क्षार C) उदासीन D) उपरोक्त सभी 28 / 75 28. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है ? A) 8 B) 30 C) 32 D) 34 29 / 75 29. लीलाधर 'दुःखी' स्मारक सरस्वती संग्रहालय, सिरसा की स्थापना कब हुई A) 26 अप्रैल, 2002 B) 26 अप्रैल, 2001 C) 26 मई, 2001 D) 26 मई, 2002 30 / 75 30. मुग़ल दरबार में ‘पर्दा शासन’ के लिए ज़िम्मेदार ‘अतका खेल’ या ‘हरम दल’ की सर्वप्रमुख सदस्या कौन थी? A) माहम अनगा B) हमीदा बानो बेगम C) मेहरुन्निसा D) जहाँआरा बेगम 31 / 75 31. नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं- A) परागण कण B) निषेचन C) मुकुलन D) बीजाणु 32 / 75 32. यदि A का अर्थ योग करना है, C का अर्थ गुणा करना है, F का अर्थ घटाना है और B का अर्थ भाग देना है तो 3A8B2C4F9 A) 18 B) 14 C) 8 D) 10 33 / 75 33. हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका कौन सी है? A) हरिगन्धा B) हरियाणा संदेश C) कायाकल्प D) पाँचजन्य 34 / 75 34. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है ? A) आयोडीन की कमी से B) लोहे की कमी से C) कैल्सियम की कमी से D) कोबाल्ट की कमी से 35 / 75 35. यदि KICK को KCIK लिखा जाता है MAAN को NAAM लिखा जाता है तो GOOD को क्या लिखा जाएगा ? A) ODOG B) DOOG C) DOGO D) DOOF 36 / 75 36. C माता है A और B की । यदि D पति है B, का तो C कौन है D की A) माता B) बहन C) सास D) चाची 37 / 75 37. हरियाणा में कितनी लोकसभा की सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं? A) 3 B) 5 C) 2 D) 17 38 / 75 38. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ? A) पत्र B) स्पीड पोस्ट C) एस एम एस D) मनी ऑर्डर 39 / 75 39. ’सिंध का बाग़’ या ‘मृतकों का टीला’ हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को कहा गया है? A) हड़प्पा B) कालीबंगा C) मोहनजोदाड़ो D) लोथल 40 / 75 40. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ? A) 1950 ई० में B) 1951ई० में C) 1952ई० में D) 1953ई० में 41 / 75 41. शहद का प्रमुख घटक है A) ग्लूकोज B) सुक्रोस C) फ्रक्टोस D) माल्टोज 42 / 75 42. महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेंद्रगढ) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है? A) ढोसी का मेला B) हनुमान जी का मेला C) सरोहटी का मेला D) इनमें से कोई नहीं 43 / 75 43. 7 से 8 के बीच घड़ी की दोनों सुइयाँ कितने बजे लम्बवत् होगी A) 9 बजकर 123/5 B) 7बजकर 240/11 C) 5 बजकर 300/11 D) 6 बजकर 564/2 44 / 75 44. कलई खुलना' मुहावरे का भावार्थ है? A) कपड़े की सिलाई खुल जाना जाना B) बर्तन की कलई उतर C) रहस्य प्रकट हो जाना D) कली को खिलकर फूल बन जाना 45 / 75 45. एक कक्षा में 30 विद्यार्थी थे तथा उनकी औसत वजन 16 किलोग्राम है। एक बच्चा सोहन को श्याम से बदला जाता है। इससे कक्षा के औसत वजन में 0.5 किलोग्राम की वृद्धि हो जाती है तो श्याम का वजन ज्ञात करें ? A) 16 किलोग्राम B) 32 किलोग्राम C) 31 किलोग्राम D) 15 किलोग्राम 46 / 75 46. हरियाणा का कोनसा जिला भारत के इतिहास में अपनी तीन महत्वपूर्ण लड़ाइयो के लिए मशहूर है? A) पानीपत B) जींद C) कुरुक्षेत्र D) अम्बाला 47 / 75 47. नजफ खां ने बिलोचों से कौन-कौन से क्षेत्र छीने ? A) सोनीपत B) रोहतक C) भिवानी D) सभी 48 / 75 48. किस शब्द में द्वन्द्व समास नहीं है? A) सीता-राम B) परशुराम C) हानि-लाभ D) भाई-बहन 49 / 75 49. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ? A) वास्तविक B) काल्पनिक C) उल्टा D) इनमें से कोई नहीं 50 / 75 50. टैब बटन का प्रयोग किया जाता है (1) कर्सर को एक निश्चित दूरी तक कुदाने के लिए (2) टेबल या एक्सेल में एक खाने से दूसरे खाने में जाने के लिए (3) डायलॉग बाक्स में विकल्पों के चयन में। इनमें से सही उत्तर चुने। A) केवल 1 B) 1 और 2 C) 2 और 3 D) 1, 2 और 3 51 / 75 51. 1857 की क्रांति के समय झज्जर नवाब कौन था? A) नवाब अबदुर्रहमान खां B) नाहर सिंह C) शहरुदीन D) बंदा बहादुर 52 / 75 52. कम्प्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप बनी होती है A) सिलिकान B) पर्ण C) क्रोमियम D) स्वर्ण 53 / 75 53. चन्देलों की राजधानी कहाँ स्थित थी? A) खजुराहो B) महोबा C) झाँसी D) ग्वालियर 54 / 75 54. किस वर्ष में हरियाणा में पहली बार दैनिक हरिभूमि प्रकाशित हुई थी? A) 1995 B) 1997 C) 1998 D) 1996 55 / 75 55. निम्नलिखित में से 'तत्सम' शब्द है- A) ऊँट B) काठ C) दुग्ध D) काम 56 / 75 56. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ? A) पीला रंग B) बैंगनी रंग C) नीला रंग D) लाल रंग 57 / 75 57. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे? A) धरमवीर B) बी.एन. चक्रवर्ती C) आर.एस. नरुला D) धनिक लाल मंडल 58 / 75 58. ऋतु परिवर्तन व दान का पर्व किसे कहा जाता है? A) मकर सक्रांति B) होली C) दिवाली D) बैसाखी 59 / 75 59. गोहाना में किले का निर्माण किस राजा के द्वारा हुआ? A) अकबर B) हेमचन्द्र C) हर्षवर्द्धन D) पृथ्वीराज चौहान 60 / 75 60. एक घन और ठोस गोले के आयतनों का अनुपात 363 : 49 है। तदनुसार उस घन के एक सिरे की लम्बाई और गोले की त्रिज्या का अनुपात कितना होगा ? (Π = 22/7 मानकर) A) 7 : 11 B) 22 : 7 C) 11 : 7 D) 7 : 22 61 / 75 61. ब्याज का वार्षिक दर ज्ञात करें, यदि राशि Rs. 221.5 चक्रवृद्धि ब्याज से बढ़ कर दो वर्ष में Rs. 248 हो जाता है A) 5.82% B) 6.25% C) 7.79% D) 8.84% 62 / 75 62. 13 कुर्सियाँ एवं 5 मेज रु 8,280/- में खरीदी गईं। यदि मेज की औसत लागत रु 1,227/- है, तो कुर्सी की औसत लागत कितनी होगी? A) 165 B) 2145 C) 175 D) 160 63 / 75 63. हरियाणा में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड किस जिले में अवस्थित है? A) पानीपत B) सोनीपत C) महेन्द्रगढ़ D) बहादुरगढ़ 64 / 75 64. ओरिएण्ट क्राफ्ट लिमिटेड की स्थापना हुई थी A) जनवरी‚ 1975 B) अप्रैल‚ 1976 C) नवम्बर‚ 1977 D) फरवरी‚ 1978 65 / 75 65. किसी धनात्मक संख्या में से 16 घटाने पर उस संख्या के व्युत्क्रम के – 60 गुणा के बराबर प्राप्त होता है। मूल संख्या क्या है? A) 10 B) 20 C) 30 D) 36 66 / 75 66. 'जहाज' जैसे 'कप्तान' से सम्बन्धित है, वैसे ही 'अखबार' किससे सम्बन्धित है ? A) प्रकाशक B) सम्पादक C) मुद्रक D) पाठक 67 / 75 67. मोहन जोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत निम्न में से कौन-सी है? A) अन्नागार B) स्नानागार C) ईटों से बना सभा भवन D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 68 / 75 68. हरियाणा का राजकीय पक्षी कौन सा है? A) काला तीतर B) मोर C) तोता D) चिड़िया 69 / 75 69. उत्तराभिमुख बच्चों की एक पंक्ति में, रितेश बाएं छोर से बारहवां है । सुधीर जो दाएं छोर से बाईसवां है, रितेश से दाएं का चौथा है, पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ? A) 35 B) 36 C) 37 D) 38 70 / 75 70. एनीमिया रोग होने पर शरीर में किस चीज की कमी हो जाती है- A) रक्त में हीमोग्लोबिन की B) विटामिन की C) जल की D) खनिज लवणों की 71 / 75 71. कम्प्यूटर में स्मृति का प्रकार नहीं है A) सेमी कण्डक्टर B) मैग्नेटिक C) सर्वर D) ऑप्टिकल 72 / 75 72. लार किसके पाचन में सहायक होती है ? A) प्रोटीन B) स्टार्च C) फाइबर D) वसा 73 / 75 73. यदि परसों सोमवार था, तो परसों कौन-सा दिन होगा A) रविवार B) शुक्रवार C) मंगलवार D) इनमें से कोई नहीं 74 / 75 74. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शरुआत कब की गई थी? A) 12 मई, 2016 B) 11 अक्टूबर, 2014 C) 13 अगस्त, 2002 D) इनमें से कोई नहीं 75 / 75 75. लोकप्रिय प्रभुसत्ता क्या है? A) जनता के प्रतिनिधि का प्रभुत्व B) विधि शीर्ष का प्रभुत्व C) राज्य के शीर्ष का प्रभुत्व D) जनता का प्रभुत्व Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 1,703 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET MOCKTEST – 038|| Haryana GK || HSSC CET MOCKTEST – HINDI SPECIAL ||
Comments are closed.