29 July 2022 Current Affairs » समर्पण एजुकेशन

इस पोस्ट में 29 July 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों कासंग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 29 July 2022

प्रश्न 1. निम्न में से किस देश के क्रिकेट ग्राउंड का नाम भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया?

a) ऑस्ट्रेलिया

(b) इंग्लैंड

c) साउथ अफ्रीका

d) न्यूजीलैंड

 

प्रश्न 2. विश्व प्रकृति संरक्षण 2022 की थीम लिविंग सस्टेनेबली इन विद नेचर रखी गई यह कब मनाया जाता है?

a) 28 जुलाई

(b) 29 जुलाई

(c ) 27 जुलाई

(d) 26 जुलाई

 

प्रश्न 3. पहली बार शुरू किया गया दिनेश शाहा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) संगीता 

b) पत्रकारिता

c) राजनीति जगत

d) खेल

 

प्रश्न 4. हाल ही में जारी ICC रैंकिंग के अनुसार वनडे टीम रैंकिंग में भारत किस स्थान पर रहा?

a) 04 

b) 03

c) 02 

d) 04

 

प्रश्न 5. इंग्लैंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में बाहर के ध्वजवाहक के रूप में इन्हें नामित किया गया?

(a) पीवी सिंधु

b) मनप्रीत सिंह

c) अजय हुड्डा

d) a और b दोनों

 

प्रश्न 6. विश्व हेपेटाइटिस दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

a) 28 जून 

b) 28 जुलाई

c) 28 अगस्त

d) 28 सितंबर

 

प्रश्न 7. जुलाई 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में कितने नए देशों को सदस्यता का दर्जा प्राप्त हुआ?

(a) 02

(b) 04

(c ) 07

d) 03

 

प्रश्न 8 जुलाई 2022 में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डेविड ट्रिम्बलका निधन हो गया उन्हें किस वर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? 

a) 1985

b) 1998 

c) 2020

d) 2014

 

प्रश्न 9. किस विभाग द्वारा दीनदयाल SPARSH योजना शुरू की गई?

a) श्रम विभाग

b) दूरसंचार विभाग 

c) डाक विभाग

d) उच्च शिक्षा विभाग

 

प्रश्न 10. महिला FIH हॉकी विश्व कप 2022 का 15वां संस्करण किस देश में आयोजित किया गया?

a) नीदरलैंड्स

(b) जर्मनी 

c) इंग्लैंड

d) स्पेन

Please Share Via ....

Comments are closed.