इस पोस्ट में 29 अप्रैल 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है|जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 29 April 2022

प्रश्न 1. हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ गूगल ने एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

a) उडीसा

b) नागालैंड

c) उत्तर प्रदेश 

d) तेलंगाना

 

 

प्रश्न 2. अप्रैल 2022 में निम्न में से किसके द्वारा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के जनादेश दस्तावेज का शुभारंभ किया गया?

a) पीयूष गोयल

निर्मला सीतारमण

c) धर्मेंद्र प्रधान

d) अश्वनी वैष्णव

 

 

प्रश्न 3. अप्रैल 2022 में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर निम्न में से किन देशों की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए?

a) भूटान

b) बांग्लादेश

c) नेपाल

d) A और B दोनों V

 

 

प्रश्न 4. हाल ही में किस देश से 2023 विश्व आइस हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी छीन ली गई?

a) रूस 

b) चीन

c) यूक्रेन

d) अमेरिका

 

 

प्रश्न 5. हाल ही में कैबिनेट मीटिंग द्वारा किस वर्ष तक PM स्वनिधि को जारी रखने की मंजूरी दी गई?

a) दिसंबर 2022

b) अक्टूबर 2023

c) दिसंबर 2024V 

d) अक्टूबर 2025

 

 

प्रश्न 6. अप्रैल 2022 में एंटरप्राइज इंडिया का उद्घाटन किसने किया?

a) नारायण राणे

b) पीयूष गोयल 

c) अमित शाह

d) ममता बनर्जी

 

 

प्रश्न 7. भारत ने किस देश के साथ दिव्यांगता क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए?

a) आइसलैंड 

b) फिनलैंड

c) चिली

d) अर्जेंटीना

 

 

प्रश्न 8. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने निम्न में से कितनी महिलाओं के साथ 2 मिनट की फिल्म जिसका शीर्षक आजादी की अमृत कहानियां लांच की?

a) 05

b) 04

c) 03

d) 07 V

 

 

प्रश्न 9. हाल ही में राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संयुक्त राज्य आयोग ने किस देश को विशेष चिंता का देश नामित करने की सिफारिश की?

a) अफगानिस्तान

b) पाकिस्तान

c) यूक्रेन

d) भारत v

 

 

प्रश्न 10. निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सभी मंत्रियों एवं लोक सेवकों से संपत्ति घोषित करने को कहा?

a) उत्तर प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) बिहार

d) दिल्ली

27 April 2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे|
Please Share Via ....

Related Posts

One thought on “29 April 2022 Daily Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published.