इस पोस्ट में 26 अप्रैल 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है|जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 26 April 2022

प्रश्न 1. अप्रैल 2022 में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 1971 के युद्ध के दिग्गजों को किस राज्य में सम्मानित किया?
a) उत्तर प्रदेश
b) असम
c) मिजोरम
d) दिल्ली
 
प्रश्न 2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20,000 करोड़ रुपए की परियोजना की शुरुआत किस केंद्र शासित प्रदेश में की?
a) दिल्ली
b) चंडीगढ 
c) लद्दाख
d) जम्मू-कश्मीर
 

प्रश्न 3. अप्रैल 2022 में मुंबई में निम्न में से किसे पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्रदान किया गया?

a) नरेंद्र मोदी

b) ए आर रहमान 

c) आशा भोंसले

d) कनिका कपूर

 

प्रश्न 4. 25 अप्रैल 2022 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया यह पहली बार किस वर्ष चिन्हित किया गया था?

a) 2005

b) 2006

c) 2007

d) 2008 

 

प्रश्न 5. सरकार द्वारा IIM निदेशकों की सेवानिवृत्ति आयु किस वर्ष तक कर दी?

a) 50 वर्ष

b) 60 वर्ष

c) 70 वर्ष

d) 55 वर्ष

 

प्रश्न 6. निम्न में से किसे indo american चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सम्मानित किया गया?

a) नरेंद्र मोदी

b) डॉ. बीना मोदी

c) एस सुब्रमण्यम

d) आलोक जोशी

 

प्रश्न 7. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में पुरुष के फ्रीस्टाइल 86 किलोग्राम वर्ग में दीपक पुनिया ने कौन सा पदक जीता?

a) रजत पदक |

b) कांस्य पदक 

c) स्वर्ण पदक

d) उपरोक्त सभी

 

प्रश्न 8. निम्न में से कौन वॉरेन बफे को पछाड़कर पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति बने?

a) नीता अंबानी

b) मुकेश अंबानी

c) गौतम अडानी 

d) अदर पूनावाला

 

प्रश्न 9. भारत ने किस संघ के साथ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद पर द्विपक्षीय वार्ता दिल्ली में संपन्न की?

a) यूरोपीय संघ

b) दक्षिण अफ्रीकी संघ

c) सऊदी संगठन

d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 10. हाल ही में इमैनुएल मैक्रों को किस देश का राष्ट्रपति फिर से चुना गया?

a) दक्षिण अफ्रीका

b) फ्रांस

c) ब्रिटेन

d) कनाडा

 

26 April 2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे|
Please Share Via ....

Related Posts