इस पोस्ट में 24 अप्रैल 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है|जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

 

प्रश्न 1. अप्रैल 2022 में यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा JCB निर्माण के लिए किस शहर में निर्माण इकाई का उद्घाटन किया?

a) गांधीनगर

b) वडोदरा

c) लखनऊ 

d) चेरापूंजी

 

प्रश्न 2. निम्न में से किसे नीति आयोग के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया?

a) सुमन के बेटी

b) आलोक राव

c) अभिनव मेहता

d) शकुंतला देवी

 

प्रश्न 3. इंटरनेशनल डेरी फाउंडेशन सितंबर 2022 में वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन किस देश में करेगा?

a) चीन

b) अमेरिका

c) पाकिस्तान

d) भारत 

 

प्रश्न 4. निम्न में से कौन दुनिया के सबसे बड़े साबर अभ्यास की मेजबानी करेगा?

a) एस्टोनिया

b) वाशिंगटन डीसी

c) बीजिंग

d) नई दिल्ली

 

प्रश्न 5. निम्न में से किसे नई वैश्विक शांति दूत 2022 के रूप में सम्मानित किया गया?

a) गीता राव 

b) बबीता सिंह

c) यांग

d) खुशबू देवी

 

प्रश्न 6. हाल ही में पैट्रिक अची को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया गया?

a) आइवरी कोस्ट 

b) अल्जीरिया

c) केन्या

d) बेलारूस

 

प्रश्न 7. अप्रैल 2022 में कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की वह किस देश के लिए खेलते थे?

a) दक्षिण अफ्रीका

b) वेस्टइंडीज

c) जिंबंबे

d) बांग्लादेश

 

प्रश्न 8. अप्रैल 2022 में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 36 लाख रुपए का मौद्रिक जुर्माना निम्न में से किस बैंक पर लगाया गया?

a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

b) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 

c) बैंक ऑफ इंडिया 

d) भारतीय स्टेट बैंक

 

प्रश्न 9. हाल ही में किसे प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया?

a) बाजीराव रेड्डी

b) अभिनव यादव

c) अभिषेक चौरसिया

d) ए. के. सूद

 

प्रश्न 10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय डाटा केंद्र स्थापित करने के लिए NIXI – CSC के साथ समझौता किया?

a) त्रिपुरा

b) मेघालय

c) सिक्किम

d) नागालैंड

24 April 2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे|
Please Share Via ....

Related Posts