इस पोस्ट में 21 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 21 June 2022

 

प्रश्न 1. जून 2022 में योगा दिवस का कौन-सा संस्करण 21 जून को आयोजित किया जाएगा?

a) 7वां

b) 8वां

c) 9वां

d) 6वां

 

प्रश्न 2. 2026 में आयोजित होने वाला फीफा विश्वकप का आयोजन निम्न में से कौन से देश करेंगे?

a) अमेरिका

b) कनाडा

c) मेक्सिको 

d) उपरोक्त सभी

 

प्रश्न 3. हाल ही में जारी वैश्विक 100 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में TCS का स्थान क्या रहा?

a) 46वां 

b) 58वां

c) 60वां

 

d) 64वां

 

प्रश्न 4. निम्न में से किस देश ने भारत से साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सहयोग विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए?

a) श्रीलंका

b) नेपाल

c) बांग्लादेश

d) भूटान

 

प्रश्न 5. ऊकला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत का स्थान क्या रहा?

a) 11वां

b) 115वां 

c) 117वां

d) 120वा

 

प्रश्न 6. हाल ही में किसके द्वारा सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का उद्घाटन किसने किया?

a) डॉ जितेंद्र सिंह

b) मनसुख मांडवीया

c) नरेंद्र मोदी

d) रामनाथ कोविंद

 

प्रश्न 7. जून 2022 में गुस्तावो पेट्रो को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया?

a) कोलंबिया

b) लीबिया

c) सीरिया

d) अल्जीरिया

 

प्रश्न 8. जून 2022 में कुओर्टेन खेलों में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता इस का आयोजन किस देश में किया गया?

a) आइसलैंड

b) इंग्लैंड

c) फिनलैंड

d) न्यूजीलैंड

 

प्रश्न 9. प्रतिवर्ष नेशनल रीडिंग डे कब मनाया जाता है?

a) 19 जून

b) 19 अगस्त 

c) 19 सितंबर

d) 19 अक्टूबर

 

प्रश्न 10. हाल ही में जारी 2021 में नवीकरणीय ऊर्जा परिवर्धनों में भारत किस स्थान पर रहा?

a) पहले

b) दूसरे 

c) तीसरे

d) चौथे

Please Share Via ....

Related Posts