इस पोस्ट में 19 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 19 June 2022

 

 प्रश्न 1. निम्न में से कौन 44वें शतरंज ओलंपियाड की ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ करेंगे? 

a) नरेंद्र मोदी 

b ) एम वेंकैया नायडू 

c) रामनाथ कोविंद 

d) अनुराग ठाकुर

 

प्रश्न 2. जून 2022 में भारत ने किस देश के साथ राजनयिक संबंधों को 50 वर्ष पूरे होने पर लोगो लॉन्च किया? 

a) नेपाल 

b) वियतनाम | 

c) बांग्लादेश 

d) रूस

 

प्रश्न 3. BRICS शिखर सम्मेलन का 14वां संस्करण की मेजबानी कौन करेगा? 

a) नई दिल्ली 

b) मॉस्को 

c) बीजिंग 

d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 4. निम्न में से किस राज्य में बालिका पंचायत शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया? 

a) उत्तर प्रदेश 

b) राजस्थान

c) हरियाणा 

d) गुजरात 

 

 

प्रश्न 5. सेल्युलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

a) प्रमोद के मित्तल 

b) प्रमोद कुमार बनर्जी 

c) प्रमोद यादव 

d) प्रमोद शर्मा

 

प्रश्न 6 जून 2022 में हमजा आब्दी बरेंको कहां का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया? 

a) लीबिया 

b) सोमालिया  

c) सीरिया 

d) अल्जीरिया

 

प्रश्न 7. इसराइल ने किस राज्य के साथ जल समझौते पर हस्ताक्षर किए?

a) हरियाणा 

b) पंजाब 

c) गुजरात 

d)  उत्तर प्रदेश

 

प्रश्न 8. निम्न में से कौन हर साल लागत मुद्रास्फीति सूचकांक अधिसूचित करता है? 

a) नीति आयोग 

b) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड 

c) आरबीआई 

d) इनमें से कोई नहीं

 

 

प्रश्न 9. जून 2022 में निम्न में से कौन दिल्ली डायलॉग – 12 के मंत्री स्तरीय सत्र को संबोधित करेगा? a) अमित शाह 

b) नरेंद्र मोदी 

c) डॉ एस जयशंकर 

d) अनुराग ठाकुर

 

प्रश्न 10. निम्न में से किस देश ने अपना तीसरा विमानवाहक पोत फुजियान लांच किया? 

a) जापान 

b) चीन 

c) दक्षिण कोरिया 

d) उत्तर कोरिया

Please Share Via ....

Related Posts

2 thoughts on “19 June 2022 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *