इस पोस्ट में 19 July 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों कासंग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 19 July 2022

प्रश्न 1. 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

a) भारत

b) जापान

c) कनाडा

d) अमेरिका

 

प्रश्न 2. निम्न में से किस देश में पहली बार रेड एक्सट्रीम हिट अलर्ट जारी किया गया?

a) यूके

b) भारत

c) कनाडा

d) जापान

 

प्रश्न 3. जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया यह कितने किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है?

a) 298

b) 296

c) 250

d) 247

प्रश्न 4. भुगतान प्रणाली में सहयोग बढ़ाने के लिए आरबीआई बैंक ने इस देश की बैंक के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए?

a) इंडोनेशिया

b) अमेरिका

c) जापान 

d) अबू धाबी

 

प्रश्न 5. निम्न में से किसे भाजपा की ओर से उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया गया?

(a) योगी आदित्यनाथ 

b) केशव प्रसाद मौर्य

c) जगदीप धनखड़ 

d) मनोज सिन्हा

 

प्रश्न 6. 18वीं अखिल भारतीय विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक का आयोजन कहां किया गया?

a) नई दिल्ली

b) लखनऊ

(c) शिमला

d) जयपुर

 

प्रश्न 7. प्रतिवर्ष विश्व इमोजी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 17 जुलाई

b) 18 जुलाई 

(c ) 19 जुलाई

d) 20 जुलाई

 

प्रश्न 8. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा मिशन शक्ति योजना लागू की गई?

a) नीति आयोग

b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

c) वित्त मंत्रालय

d) कृषि मंत्रालय

 

प्रश्न 9. हाल ही में जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में कौन शीर्ष स्थान पर रहा?

a) भारत

b) कनाडा

c) अमेरिका

d) आइसलैंड

 

प्रश्न 10. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में पुरुष की लंबी कूद के फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय कौन बने?

(a) अमृत पाल यादव 

b) मुरली श्री शंकर

c) अंकित मल्होत्रा 

(d) A और C दोनों

Please Share Via ....

Related Posts