इस पोस्ट में 17 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 17 June 2022

 

प्रश्न 1. निम्न में से किसे भारतीय राष्ट्रपति की विज्ञान सलाहकार नियुक्त किया गया? 

a) आरती प्रभाकर 

b) कौशिक यादव 

c) एरिका लैंकर 

d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 2. भारत की पहली सड़क जो स्टील स्लैग से बनी है का उद्घाटन कहां किया गया? 

a) नई दिल्ली 

b) लखनऊ 

c) गांधीनगर 

d) सूरत

 

प्रश्न 3. हाल ही में एशिया ओशिनिया चैंपियनशिप 2022 में किस ने कांस्य पदक जीता? 

a) मनप्रीत कौर 

b) परमजीत कुमार 

c) अभिषेक राणा 

d) A और B दोनों

 

प्रश्न 4. विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2022 में भारत किस स्थान पर रहा? 

a) 74 

b) 48

c) 37 

d) 14

 

 

प्रश्न 5. न्यायमूर्ति बी एस पाटिल को निम्न में से किस राज्य का नया लोकायुक्त नियुक्त किया गया? a) उत्तर प्रदेश 

b) हरियाणा 

c) पश्चिम बंगाल 

d) कर्नाटक

 

प्रश्न 6. हाल ही में 12U2 नाम से एक नया समूह बनाया गया इसमें कौन कौन से देश शामिल है? 

a) भारत, अमेरिका 

b) इजरायल 

c) संयुक्त अरब अमीरात 

d) उपरोक्त सभी 

 

प्रश्न 7. हाल ही में कहां आठ दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया? 

a) बहरीन 

b) पाकिस्तान 

c) भारत 

d) चीन

 

प्रश्न 8. प्रतिवर्ष विश्व समुद्री कछुआ दिवस कब मनाया जाता है? 

a) 16 अक्टूबर. 

b) 16 जून 

c ) 16 अगस्त 

d) 16 सितंबर

 

प्रश्न 9. हाल ही में गृह मंत्री द्वारा किन दो राज्यों को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता की स्वीकृति प्रदान की? a) उत्तर प्रदेश 

b) राजस्थान 

c) नागालैंड 

d) B और C दोनों

 

प्रश्न 10. किसके द्वारा AI- सक्षम कॉमन सिंगल पेंशन पोर्टल लांच किया गया? 

a) डॉ जितेंद्र सिंह 

b) अनुराग ठाकुर 

c) ज्योतिरादित्य सिंधिया 

d) स्मृति ईरानी

Please Share Via ....

Related Posts

3 thoughts on “17 June 2022 Current Affairs

  1. Link exchange is nothing else however it is just placing the other person’s weblog
    link on your page at proper place and other person will
    also do similar for you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *