1 June 2022 Daily Current Affairs

 

इस पोस्ट में 01 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया हैजो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |
Daily Current Affairs 1 June 2022

प्रश्न 1. नेशनल एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड NARCL के नए सीईओ के पद पर किसे नियुक्त किया गया?

a) नटराजन सुंदर

b) सुरेश रेड्डी

c) अशोक रावत

d) अभिनव मेहता

 

प्रश्न 2. किस संस्था ने हवाई यातायात नियंत्रण सुरक्षा के लिए एल्गोरिथ्म का

विकसित किया?

a) IIT दिल्ली

b) IIT मद्रास

c) IIT रुड़की

d) IIT कानपुर

 

प्रश्न 3. किसके द्वारा बीमा रत्न एक बचत बीमा बीमा योजना लांच की गई?

a) SBI

b) HDFC

c) BOB

d) LIC 

 

प्रश्न 4. MIFF 2022 में डॉ वी. शांताराम लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?

a) संजीत नावेंकट

b) आलोक बनर्जी

c) कैलाश खेर

d) जुबिन नौटियाल

 

प्रश्न 5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारतीय तटरक्षक बल के 39वें कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किस शहर में किया गया?

a) शिमला

b) चेन्नई

c) विशाखापट्टनम

d) नई दिल्ली

 

 

प्रश्न 6. विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 का विषय ‘पर्यावरण की रक्षा करें’ रखा गया यह हर वर्ष कब मनाया जाता है?

a) 31 मई 

b) 1 जून

c) 30 मई

d) 2 जून

 

प्रश्न 7. हाल ही में परम आनंद सुपर कंप्यूटर को किस संस्थान में शुरू किया गया?

a) IIT दिल्ली

b) IIT रुड़की

C) IIT गांधीनगर

d) IIT कानपुर

 

प्रश्न 8. 2022 कान्स पुरस्कार मे पार्क चान-वुक को डिसीजन टू लीव के लिए किस क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से

सम्मानित किया गया?

a) अभिनेता

b) निर्देशक

c) गायक

d) सपोर्टिव एक्टर

 

प्रश्न 9. हाल ही में बंधन एक्सप्रेस और मैत्री एक्सप्रेस भारत एवं किस अन्य देश के बीच चलाने का निर्णय लिया गया?

a) पाकिस्तान

b) बांग्लादेश

c) नेपाल

d) भूटान

 

प्रश्न 10. रोड एक्सीडेंट इन इंडिया 2020 की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे अधिक दुर्घटना की गंभीरता दर्ज

की गई?

a) मिजोरम

b) दिल्ली

c) उत्तर प्रदेश

d) राजस्थान

1 June  2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे|
Please Share Via ....

Related Posts