
इस पोस्ट में 05 August 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों कासंग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |
Daily Current Affairs 05 August 2022
प्रश्न 1. भारत के किस राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाया जा रहा है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
d) राजस्थान
प्रश्न 2. भारत अमेरिका के साथ मिलकर किस राज्य में 15 दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास का आयोजन करेंगे?
a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) उत्तराखंड
d) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 3. भारत का तीसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता देश कौन सा बना?
a) रूस
(b) वेनेजुएला
c) कंबोडिया
d) इंडोनेशिया
प्रश्न 4. अमेरिका सीनेट ने निम्न में से किन देशों को NATO में शामिल होने की मंजूरी दी?
(a) फिनलैंड
(b) स्वीडन
(c) भारत
d) a और b दोनों
प्रश्न 5 अगस्त 2022 में 10 और भारतीय वेटलैंड साइडों को रामसर में शामिल किया गया अब भारत में कुल कितने रामसर स्थल हो गए?
a)54
(b)65
c) 64
d) 74
प्रश्न 6. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 109 किलोग्राम भारोत्तोलन में किस ने कांस्य पदक जीता?
a) लवप्रीत सिंह
b) अनिरुद्ध थपा
c) कैमरून
d) जैक
प्रश्न 7. हाल ही में किसने ऑयल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया?
(a) राजीव रंजन
b) रश्मि रंजन
c) रंजीत रथ
d) अनिरुद्ध
प्रश्न 8. अगस्त 2022 में वोडाफोन आईडिया के नए अध्यक्ष का पदभार किस ने ग्रहण किया?
a) रविंदर टक्कर
b) हिमांशु
c) अरविंद मेहता
d) आलोक प्रीत
प्रश्न 9. हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आपातकालीन आपूर्ति के लिए किस देश के साथ समझौता किया?
a) अफगानिस्तान
b) बांग्लादेश
c) ईरान
d) इराक
प्रश्न 10. हाल ही में आई रिपोर्टों के अनुसार आइसक्रीम पार्लरों पर कितना प्रतिशत जीएसटी लगेगा?
a) 5%
(b) 8%
c) 10%
d) 18%