03 July 2022 Current Affairs

इस पोस्ट में 03 July  2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 03 July 2022

 

प्रश्न 1. जुलाई 2022 में शिरोमणि पुरस्कार कहां प्रदान किए गए?

a) यूनाइटेड किंगडम

b) दुबई

c) भारत

d) टोक्यो

 

प्रश्न 2. निम्न में से किसके द्वारा जुलाई 2022 में ग्रैंड हैकथॉन का शुभारंभ किया गया?

a) अनुराग ठाकुर

b) मनसुख मांडवीया

c) पीयूष गोयल

d) ज्योतिरादित्य सिंधिया

 

प्रश्न 3. यायर लैपिड किस देश के 14वें प्रधानमंत्री बने?

a) श्रीलंका

b) इसराइल 

c) मंगोलिया

d) सीरिया

 

प्रश्न 4. निम्न में से किस देश की सुप्रीम कोर्ट में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश के रूप में केतनजी जैक्सन को नियुक्त किया गया?

a) रूस

b) अमेरिका

c) यूनाइटेड किंगडम 

d) दक्षिण अफ्रीका

 

प्रश्न 5. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेना के बीच 9वीं आर्मी टू आर्मी स्टाफ वार्ता कहां आयोजित की गई?

a) देहरादून 

b) नई दिल्ली

c) शिमला

d) चेन्नई

 

प्रश्न 6. प्रतिवर्ष विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया जाता है?

a) 1 जुलाई

b) 2 जुलाई 

c) 3 जुलाई

d) 30 जून

 

प्रश्न 7. हाल ही में FATF के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला?

a) आलोक राव मेहता 

b) मार्कल

c) टी राजा कुमार 

d) अश्वनी ओझा

 

प्रश्न 8. भारतीय विमानपत्तन ने किस राज्य के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए?

a) उत्तर प्रदेश

b) मध्य प्रदेश

c) दिल्ली

d) झारखंड

 

प्रश्न 9. चुनावी बांड जारी करने वाली भारत की एकमात्र संस्था कौन सी है?

a) पंजाब नेशनल बैंक 

b) भारतीय स्टेट बैंक

c) एचडीएफसी बैंक 

d) एक्सिस बैंक

 

प्रश्न 10. निम्न में से किसने CAPSTONE अंतरिक्ष उपग्रह लांच किया?

a) नासा 

b) इसरो

c) स्पेसएक्स

d) सीएनएसए

 

Please Share Via ....

Related Posts