HSSC CET mocktest HINDI #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free HSSC CET mocktest में कुल 25 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HSSC CET mocktest HINDI ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /25 1 votes, 5 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET MOCKTEST -045 || 1 / 25 1. परिचालन सम्पन्न करता है ? A) एल्गोरिद्म B) अर्थमैटिक C) ASCII D) इनमें से कोई नहीं 2 / 25 2. बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं? A) का आकार बढ़ जाता है B) की संख्या बढ़ जाती है C) का आकर छोटा हो जाता है D) की संख्या घट जाती है 3 / 25 3. किस कुषाण शासक ने सर्वाधिक स्वर्ण मुद्रायें जारी कीं? A) कडफ़ाइसिस प्रथम B) कडफ़ाइसिस द्विती C) कनिष्क D) विम कडफ़ाइसिस 4 / 25 4. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है- A) सिल्वर B) लेड C) कॉपर D) एलुमिनियम 5 / 25 5. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है। A) अनुच्छेद 14 B) अनुच्छेद 19 C) अनुच्छेद 21 D) अनुच्छेद 17 6 / 25 6. डाटाबेस आर्किटेक्चर किस प्रकार का होता है? A) टू लेवल B) फोर लेवल C) थ्री लेवल D) रिक्स लेवल 7 / 25 7. बुद्ध को किस नदी के तट पर ज्ञान प्राप्त हुआ था? A) निरंजना B) ऋजुपालिका C) गंगा D) यमुना 8 / 25 8. अमरकोट के राजा वीरसाल के महल में किस मुग़ल बादशाह का जन्म हुआ था? A) बाबर B) औरंगज़ेब C) अकबर D) जहाँगीर 9 / 25 9. हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है? A) पोटेशियम B) आयरन C) लासोन D) कार्बन 10 / 25 10. अमरकोश में कुल कितने प्रकार की भूमि का वर्णन मिलता है? A) 16 B) 12 C) 15 D) 14 11 / 25 11. कोई डिवाइस जिन सभी करैक्टर्स का प्रयोग कर सकती है, उसे इसका …… कहते हैं। A) स्कि B) कैरेक्टर अल्फाबेट C) कैरेक्टर्स कोड्स D) कैरेक्टर सेट 12 / 25 12. मादा एनाफिलीज मच्छर जब काट लेता है तो उस से कौन सा रोग होता है- A) एड्स B) कैंसर C) मलेरिया D) डेंगू 13 / 25 13. प्रथम ‘रीयल टाइम’ कम्प्यूटर का क्या नाम था? A) हबर्ल विंड B) विलियम C) विनचेस्टर D) विंड स्क्रीन 14 / 25 14. नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं- A) परागण कण B) निषेचन C) मुकुलन D) बीजाणु 15 / 25 15. इंटरनेट का पूरा नाम है A) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क B) इंटरनेशनल नेटवर्क C) इंटरनल नेटवर्क D) इंटरकॉम नेटवर्क 16 / 25 16. वेब पेज की भाषा होती है A) अंग्रेजी B) पास्कल C) एचटीएमएल D) कोई भी भाषा 17 / 25 17. टैब बटन का प्रयोग किया जाता है (1) कर्सर को एक निश्चित दूरी तक कुदाने के लिए (2) टेबल या एक्सेल में एक खाने से दूसरे खाने में जाने के लिए (3) डायलॉग बाक्स में विकल्पों के चयन में। इनमें से सही उत्तर चुने। A) केवल 1 B) 1 और 2 C) 2 और 3 D) 1, 2 और 3 18 / 25 18. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था A) स्वराज पार्टी ने 1934 में B) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में C) सर्वदलीय सम्मेलन ने 1946 में D) मुस्लिम लीग ने 1942 में 19 / 25 19. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने ‘तुर्कान-ए-चिहालगानी’ की स्थापना की थी? A) कुतुबुद्दीन ऐबक B) इल्तुतमिश C) बलबन D) रज़िया सुल्तान 20 / 25 20. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ? A) 1024 KB B) 1024 MB C) 1024 GB D) 1024 TB 21 / 25 21. निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों में कौन दार्शनिक राजा अथवा दार्शनिक शासक के रूप में जाना जाता है । A) डॉ. राधाकृष्णन B) डॉ. जाकिर हुसैन C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद D) डॉ. अब्दुल कलाम 22 / 25 22. सूफी आन्दोलन मूलतः कहाँ से प्रारम्भ हुआ था। A) फारस (पर्शिया) B) दिल्ली C) लाहौर D) काबुल 23 / 25 23. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ? A) higher text transfer protocol B) higher transfer tex protocol C) hybrid text transfer protocol D) hyper text transfer protocol 24 / 25 24. फ्लैग रजिस्टर कितने बिट का होती है? A) 1 बिट B) 2 बिट C) 4 बिट D) 8 बिट 25 / 25 25. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है । A) धारा B) समय C) दूरी D) प्रकाश Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is The average score is 54% Facebook Twitter 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 919 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET MOCKTEST -044 || HINDI || Crack exam at first attempt. HSSC CET MOCKTEST -046 || CRACK EXAM AT FIRST ATTEMPT.
Comments are closed.