Uncategorized

HSSC CET Mocktest -006 || Maths & Reasoning ||

hssc cet mocktest

निर्देश : 

  1. यह टेस्ट इनामी प्रतियोगिता का टेस्ट है जो हर रोज हमारी वेबसाइट पर आयोजित होता है |
  2. इनामी राशी देने का सबसे बड़ा कारण छात्रों को तयारी के लिए प्रोत्साहित करना है | इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ कर अपनी तैयारी को और ज्यादा स्ट्रोग करें 
  3. इस टेस्ट में कुल 20 प्रश्न हैं | 
  4. टेस्ट सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट दिखाई देगा जिसमें आपके द्वारा किये गए सभी प्रश्नों का उत्तर एवं आपके द्वारा दिए गए उत्तर प्रदर्शित होंगे |
  5. अपनी ईमेल जरुर भरें ताकि आपका सर्टिफिकेट आपको तुरंत ईमेल द्वारा प्राप्त हो सके |
  6. इस टेस्ट के सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले स्टूडेंट को RS.30 का तुरंत फोन पे /गूगल पे /पेटीएम किया जायेगा | 
  7. इसलिए तयारी के साथ साथ इनाम भी पायें हर रोज |
  8. इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें | 
/20
0 votes, 0 avg

Congratulations ! Click Start Exam  Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now.


HSSC CET Mocktest Maths & Reasoning

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

1 / 20

1. एक अलार्म घड़ी 12 बार बजने में 33 सैकण्ड का समय लेती है तो 8 बार बजने में कितना समय लेगी

2 / 20

2. जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?

3 / 20

3. A, B  से उतना ही भारी है, जितना वह  C  से हल्का है , यदि B और  C का कुल भार 140 किग्रा. है, तो  A  का भाग क्या होगा ?

4 / 20

4. एक थैले में 20 रु. 10 रु.  तथा 5 रु.  के नोट 3 : 4 : 5 के अनुपात में है। यदि थैले में कुल धन 1000 रु. हो तो 5 रु. के नोटों की संख्या कितनी है  ?

5 / 20

5. यदि अग्रेंजी वर्णमाला के प्रथम अर्ध्दांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बायें से 15 वें अक्षर के बायें 8 वीं अक्षर कौन-सा होगा

6 / 20

6. 30 छात्रों की एक कतार में अन्जू का क्रम प्रारम्भ से 13वाँ है, तो बताइए कि अंत से उसका क्रम क्या होगा

7 / 20

7. किसी कक्षा के विद्यार्थियों का औसत 68 है। छात्राओ का औसत 80 तथा छात्रों का औसत 60 है। कक्षा में छात्रों का प्रतिशत ज्ञात करें ?

8 / 20

8. अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, वह मेरी पत्नी की बहन है, उस महिला का अमित से क्या संबंध है

9 / 20

9. . 150 ब्याज प्राप्त करने के लिए कितने रूपये को 6 महीने के लिए 4% ब्याज दर से साधारण ब्याज पर देने होगा ?

10 / 20

10. रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है, अब किस दिशा की ओर जा रहा है

11 / 20

11. रमेश ने कोई पुस्तक 30% हानि पर बेची। यदि वह  इसे रु. 140 अधिक पर बेचता तो उसे 40% लाभ होता ।  पुस्तक का क्रम मूल्य बताइए ?

12 / 20

12. यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा

13 / 20

13. चार घंटियाँ 4, 6, 8 और 14 सेकण्ड  के अन्तराल में बजती है । वे चारों इकट्ठी  12 बजे बजना प्रारम्भ करती है। किस समय वे  फिर इकट्ठी बजेंगी ?

14 / 20

14. राहुल और रोबिन भाई है, प्रमोद, रोबिन के पिता हैं, शीला, प्रमोद की बहन है, प्रेमा प्रमोद की भांजी है, शुभा, शीला की नातिन है, राहुल शुभा के क्या लगते हैं

15 / 20

15. एक टेबल और एक पंखे का कुल मूल्य 4000 रु. है, यदि पंखे और टेबल के मूल्यों का अनुपात 2 : 3 हो, तो टेबल का मूल्य क्या है ?

16 / 20

16. राकेश, नितिन से लम्बा है, किन्तु भरत जितना लम्बा नहीं है, लोकेश, राकेश से छोटा है, किन्तु गौरव से लम्बा है, इनमें सबसे लम्बा कौन है

17 / 20

17. यदि परसों सोमवार था, तो परसों कौन-सा दिन होगा

18 / 20

18. किसी संख्या का 1/5 , उसी संख्या के 1/7 से 10 अधिक है, वह संख्या है ?

19 / 20

19. एक 180  मी. लम्बी रेलगाड़ी 20 मी. /से. की चाल से चलते हुये समान दिशा में 10 मी./से. की चाल से चल रहे आदमी को पार करने में कितना समय लेगी ?

20 / 20

20. . प्रिया की आयु 40 वर्ष है और रितु की आयु 60 वर्ष है। कितने वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 3 :5 था ?

Your score is

0%

Please Share Via ....