SSC GD

SSC GD FREE MOCKTEST -012 || कला एवं संस्कृत से बनाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनका समाधान व्याख्या के साथ ||

ssc gd FREE MOCKTEST , ssc gd practice test , ssc gd free practice set , ssc gd free mocktest , ssc gd mocktest , ssc gd questions , ssc gd previous year questions , ssc gd previous year paper , previous year paper , gk , ssc gd gk , ssc gd science

 

नमस्कार दोस्तों आज हम लेकर आये हैं SSC GD के लिए अति महत्वपूर्ण कला एवं संस्कृति से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ||

 

  1. निम्नलिखित में से किसने स्वयं को ‘हिन्दुस्तान का तोता’ कहा था ? [UPPCS 2015]

(a) मलिक मुहम्मद जायसी

(b) रसखान

(c) अमीर खुसरो

(d) अमीर हसन  

  1. अमीर खुसरो का जन्म स्थान है ? [UPSSSC 2016/

(a) एटा

(b) कासगंज

(c) कन्नौज

(d) लखनऊ

  1. अमीर खुसरो किसके शिष्य थे ?

(a) सैफुद्दीन महमूद

(b) निजामुद्दीन औलिया

(c) असदुल्ला बेग

(d) मुईनुद्दीन चिश्ती

  1. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?

(a) मुहम्मद हसन

(b) मुहम्मद हुसैन

(c) मुहम्मद खुसरो

(d) मुहम्मद खान

  1. अमीर खुसरो किस शासक के दरबारी कवि थे ? [UPPCS 1995]

 

(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय

 (b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) कुतुबुद्दीन ऐबक

(d) हर्षवर्द्धन

  1. महान् हिन्दू विधि निर्माता थे—

(a) कपिल

(b) कौटिल्य

(c) मनु

(d) वात्स्यायन

  1. भारत में सूफी सम्प्रदाय का संस्थापक किसे माना जाता है ?

(a) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

(b) निजामुद्दीन औलिया

(c) मुईनुद्दीन चिश्ती

(d) नसीरूद्दीन महमूद

  1. पैगम्बर मुहम्मद का जन्म कब हुआ था ?

(a) 570 ई.

(b) 622 ई.

(c) 642 ई.

(d) 670 ई.

  1. गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1449 ई.

(b) 1453 ई.

(c) 1469 ई.

(d) 1499 ई.

  1. चैतन्य ने शिक्षा दी-

(a) भक्ति की

(b) ज्ञान की

(c) वैराग्य की

(d) सूफी मत की

  1. गुरु नानक का शिष्य ‘लहना’ आगे चलकर किस नाम से प्रसिद्ध हुआ ?

(a) अमरदास

(b) अंगद

(c) रामदास

(d) अर्जुन दास

  1. त्यागराज कौन थे ?

(a) राजनीतिज्ञ

(b) वैज्ञानिक

(c) संगीतज्ञ

(d) नर्तक

  1. संगीत की दुनिया में ‘सितार के जादूगर’ नाम से किसे जाना जाता है ?

(a) त्यागराज

 (b) तानसेन

(c) रहीम सेन

(d) पुरंदर दास

  1. गुरु नानक का वास्तविक नाम था-

(a) अंगद

(b) लहना

(c) नानक

(d) नरेन्द्रनाथ

 

इन प्रश्नों के उत्तर आपको इस विडियो में मिलेंगे जिसका लिंक यहाँ दिया जा रहा है || 

 

Please Share Via ....

Related Posts