1782 को मैसूर के हैदर अली का निधन हुआ था।
1825 को भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ कलकत्ता पहुंचा था|
1941 को जापानी सेनाओं ने हवाई में अमेरिकी नौसैनिक ठिकाने पर्ल हार्बर पर हमला किया था।
1975 को ईस्ट तिमोर के आजादी का ऐलान करने के तत्काल बाद इंडोनेशिया की सेना ने हमला करके उसे अपने कब्जे में ले लिया गया था।
1988 को उत्तर पश्चिम आर्मिनिया में भीषण भूकंप के कारण कई शहर तबाह हो गए था।
1995 को संचार उपग्रह इन्सेट 2 सी का प्रक्षेपण ली थी।
2001 को तालिबान ने कई हफ्ते की अमेरिकी बमबारी के बाद अपना धार्मिक गढ़ कंधार छोड़ने का फैसला किया गया था |
2004 को अफगानिस्तान में हामिद करजई ने पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी|
Post Views: 754