#ssc #hssc #gk #india_gk भारत के मंदिर , मस्जिद और गुरुद्वारों से बनने वाले मंदिर ||

#ssc #hssc #india_gk  #gk_questions  #Gk 

India Gk  India Gk Questions in hindi , मंदिर मस्जिद एवं गुरुद्वारों से बनने वाले प्रश्न  

नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका आपकी अपनी  वेबसाइट समर्पण एजुकेशन पर | दोस्तों आज हम लेकर आये हैं इंडिया जीके (india Gk ) के मंदिर मस्जिद वाले टॉपिक के मह्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो आपकी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए रामबाण सिद्ध हो सकते हैं | 

 india gk question in hindi आपके लिए सहायक होंगे ऐसा हमारा विश्वास है | हम हर रोज यहाँ india gk के टॉपिक्स अपडेट  करते हैं | अतः आप यहाँ से india  gk के प्रश्न hindi में लगा सकते हैं | 

1.’सप्तरथ मन्दिर’ कहाँ अवस्थित है ?

(a) महाबलीपुरम्

(b) कांचीपुरम्

(c) मदुरै

(d) पुरी

Ans : a

  1. स्वामीनारायण मन्दिर’ (अक्षरधाम) कहाँ स्थित है ?

(a) द्वारिका

(b) पुरी

(c) मथुरा

(d) गाँधीनगर

Ans :   d

  1. ‘ब्लैक पैगोडा’ (Black Pagoda) के नाम से कौन-सा मन्दिर प्रसिद्ध है ?

(a) कोणार्क का सूर्य मन्दिर

(b) मार्तण्ड का सूर्य मन्दिर

(c) मोधरा का सूर्य मन्दिर

(d) होयसलेश्वर का मन्दिर

Ans :a

  1. ‘खजुराहो के मन्दिर’ किस राज्य में है ? JSSC 2019/

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) छत्तीसगढ़

(d) ओडिशा

Ans :b

  1. किस नगर में ‘ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है ?

(a) जयपुर

(b) इलाहाबाद

(c) जौनपुर

(d) अजमेर

Ans :d

  1. ‘तिरूपति मन्दिर’ किस राज्य में स्थित है ?

(a) तमिलनाडु

(b) आन्ध्र प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) कर्नाटक

Ans :b

  1. दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है?

(a) हम्पी

(b) माउण्ट आबू

(c) द्वारिका

(d) पुरी

Ans :b

  1. होयसलेश्वर का प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(a)तंजौर

(b) मैसूर

(c) मदुरै

(d) हेलविड

Ans :d

  1. कोणार्क, जिसमें हिन्दू वास्तुकला के अद्भुत नमूनों वाला प्रसिद्ध ‘सूर्य देवता का मन्दिर है, किस राज्य में है ? प्रदेश [SSC 2011]

(a) ओडिशा

(b) गुजरात

(c) कर्नाटक

(d) मध्य प्रदेश

Ans :a

  1. कोणार्क का ‘काला पैगोडा’ किस देवता को समर्पित है ?

(a) जगन्नाथ

(b) शिव

(c) सूर्य

(d) महावीर

Ans :c

  1. हिन्दुओं के चार तीर्थ जिन्हें ‘धाम’ कहा जाता है, कौन से हैं?

(a) बद्रीनाथ, द्वारिका, पुरी, रामेश्वरम्

(b) हरिद्वार, नासिक, प्रयागराज, उज्जैन

(c) अमरनाथ, कैलाश, मीनाक्षी, रामेश्वरम्

(d) बालाजी, कन्याकुमारी, मीनाक्षी, वाराणसी

Ans :a

  1. ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ कहाँ स्थित है ?

 (a) अजमेर

(b) दिल्ली

(c) फतेहपुर सीकरी

(d) आगरा

Ans: a

  1. ‘सूर्य मन्दिर’ कहाँ स्थित है ?

 (a) कोणार्क

(b) पुरी

 (c) सोमनाथ

 (d) अमरनाथ

Ans: a

  1. भारत का सबसे बड़ा हिन्दू मन्दिर ‘श्रीरंगा मन्दिर’ कहाँ स्थित है ?

(a) कटक

(b) खजुराहो

(c) पुरी

(d) तिरूचिरापल्ली

Ans: d

  1. ‘मार्त्तण्ड सूर्य मन्दिर’ किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) ओडिशा

(c) जम्मू-कश्मीर

(d) तमिलनाडु

Ans: c

 

  1. ‘खजुराहो के मन्दिर’ का सम्बन्ध किस धर्म से है ?

(a) बौद्ध धर्म

(b) जैन धर्म

(c) हिन्दू धर्म

(d) हिन्दू धर्म तथा जैन धर्म

Ans: d

  1. ‘दिलवाड़ा का जैन मन्दिर किस राज्य में स्थित है ?

(a) असम

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) मध्य

Ans:c

प्रदेश 21. ‘कामख्या मंदिर’ भारत के किस आधुनिक राज्य में स्थित है ?)

(a) मेघालय

(b) मणिपुर

(c) बिहार

(d) असम

Ans: d

  1. ‘द्वारिकाधीश मन्दिर’ स्थित है—

(a) भोपाल में

(b) झांसी में

(c) मथुरा में

(d) कानपुर

Ans:c

  1. कौन-सा मन्दिर माउण्ट आबू पर्वत पर स्थित नहीं है ?

(a) विमल मन्दिर

(b) तेजपाल मन्दिर

(c) विश्वनाथ मन्दिर

(d) वास्तुपाल मन्दिर

Ans: c

  1. ‘श्रीवर्दराजन का मन्दिर’ (कांचीपुरम्) किस देवता को समर्पित है

(a) शिव

(b) विष्णु

(c) ब्रह्मा

(d) सूर्य

Ans: b    

 

 

 

 

 

hssc cet mocktest

सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो पूर्व परीक्षाओं में पूछे गए हैं |#HSSC_CET_MAINS

प्रश्‍न 1. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे ? उत्तर – डॉ. वर्गीज कूरियन प्रश्‍न 2. रबी की फसलों की बुआई कब की जाती

Please Share Via ....
Read More »
SSC GD FREE MOCKTEST

भारत के महान्यायवादी से बनने वाले सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह ||

नमस्कार दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं सामान्य ज्ञान के टॉपिक भारत का महान्यायवादी के अति महत्वपूर्ण  संभावित 20 प्रश्न जो आपकी किसी भी

Please Share Via ....
Read More »
Please Share Via ....

Related Posts