इस पोस्ट में 31 मई 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया हैजो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |
Daily Current Affairs 31 May 2022
प्रश्न 1. निम्न में से कौन सा देश दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोलियम अनुसंधानकेंद्र बनाएगा?
a) भारत
b) चीन
c) कुवैत
d) ईरान
प्रश्न 2. हाल ही में विश्व भूख दिवस 2022 का विषय यूथ एंडिंग हंगर रखा गया यह हर वर्ष कब मनाया जाता है?
a) 28 मई
b) 29 मई
c) 30 मई
d) 31 मई
प्रश्न 3. निम्न में से किसे द माउंटेन इज कॉलिंग पुस्तक के लिए अंतरराष्ट्रीय पैनोरमा गोल्डन पुरस्कार सेसम्मानित किया गया?
a) आशुतोष भारद्वाज
b) के.वी. रघुपति
c) के मुनव्वर
d) हुसैन अली
प्रश्न 4. हाल ही में कान्स फिल्म महोत्सव का कौन सा संस्करण फ्रांस में आयोजित किया गया?
a) 78वां
b) 76वां
c) 75वां
d) 79वां
प्रश्न 5. भारत की अपनी पहली सेमी हाई स्पीड मालगाड़ी का निर्माण कहां किया जाएगा?
a) नई दिल्ली
b) चेन्नई
c) चेरापूंजी
d) लखनऊ
प्रश्न 6. निम्न में से किसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया?
a) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
b) न्यायमूर्ति मोहंती
c) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष
d) न्यायमूर्ति आशा कुमार
प्रश्न 7. आई पी एल 2022 में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज?
a) विराट कोहली
b) डेविड वार्नर
c) पाटीदार
d) जोस बटलर
प्रश्न 8. डब्ल्यूएचओ द्वारा निम्न में से किस राज्य को पुरस्कृत किया गया?
a) झारखंड
b) उत्तर प्रदेश
c) हिमाचल प्रदेश
d) उत्तराखंड
प्रश्न 9. मई 2022 में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा साइबर सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया?
a) आंध्र प्रदेश
b) सिक्किम
c) उड़ीसा
d) तमिलनाडु
प्रश्न 10.29 मई 2022 को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई भारत के कौन से नंबर के प्रधानमंत्री थे?
a) 08
b) 09
c) 04
d) 05
31 मई 2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे|