इस पोस्ट में 23 अप्रैल 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है|जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |
प्रश्न 1. सिविल सेवा दिवस पर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार कितने विजेताओं को प्रदान किया गया?
a) 20
b) 14
c) 28
d) 16
प्रश्न 2. हाल ही में क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर 2022 के लिए कितने क्रिकेटर्स को चुना गया ?
a) 14
b) 05
c) 07
d) 09
प्रश्न 3. हाल ही में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में किस देश के खिलाड़ियों के भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया?
a) रुस
b) बेलारूस
c) अमेरिका
d) A और B दोनों
प्रश्न 4. अप्रैल 2022 में हंस इंडिया द्वारा दो दिवसीय ब्रिज बज़ बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन कहां किया गया?
a) नई दिल्ली
b) विशाखापट्टनम
c) चेन्नई
d) लखनऊ
प्रश्न 5. अप्रैल 2022 में सरमत नामक नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किस देश ने किया?
a) रुस
b) बेलारूस
c) अमेरिका
d) अफगानिस्तान
प्रश्न 6. विश्व पृथ्वी दिवस जो कि 22 अप्रैल को मनाया गया 2022 की थीम इन्वेस्ट इन आवर प्लानेट रखी गई इसे पहली बार कब मनाया गया था ?
a) 2017
b) 1970
c) 1988
d) 1990
प्रश्न 7. निम्न में से किसे भारतीय सेना के नए DGMO का नियुक्त किया गया
a) मनोज कुमार कटियार
b) मनोज मुकुंद
c) आलोक दत्त
d) सुरेश रेड्डी
प्रश्न 8. अप्रैल 2022 में DEX DIO द्वारा DefConnect 2.0 को कहां आयोजित किया गया?
a) लखनऊ
(b) गांधीनगर
c) नई दिल्ली
d) चेन्नई
प्रश्न 9. निम्न में से किसके द्वारा फिनक्लुवेशन लॉन्च किया गया?
a) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
b) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
c) एयरटेल पेमेंट बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10. हाल ही में कचड़े को ऊर्जा में बदलने के लिए NTPC ने किसके साथ करार किया?
a) दिल्ली जल बोर्ड
b) उत्तर प्रदेश जल बोर्ड
c) उत्तराखंड जल बोर्ड
d) गोवा जल बोर्ड
23 April 2022 current Affairs
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram पर डैली जॉब अलर्ट, डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel से जुड़ें यहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर्स, साप्ताहिक करंट अफेयर्स, मासिक करंट अफेयर्स, सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे|