इस पोस्ट में 04 July 2022 डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |
Daily Current Affairs 04 July 2022
प्रश्न 1. निम्न में से किसने टेस्ट क्रिकेट मैच में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया?
a) जसप्रीत बुमराह
b) विराट कोहली
c) रोहित शर्मा
d) बेन स्टोक्स
प्रश्न 2. जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन कहां किया गया?
a) नई दिल्ली
b) चेन्नई
c) भुवनेश्वर
d) गांधीनगर
प्रश्न 3. हाल ही में अंशदान नियमन प्राधिकरण में संशोधन द्वारा अब रिश्तेदार को कितने लाख रूपए तक भेजने की अनुमति प्रदान की जाएगी?
a) 5 लाख
b) 10 लाख
c) 15 लाख
d) 20 लाख
प्रश्न 4. प्रतिवर्ष सहकारिता का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) जुलाई के पहले शनिवार को
b) जुलाई के पहले सोमवार को
c) जुलाई के पहले रविवार को
d) जुलाई के पहले मंगलवार को
प्रश्न 5. अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
a) मोहम्मद नबी
b) मोहम्मद जलूद
c) मोहम्मद यासीन
d) वसीम रिजवी
प्रश्न 6. हाल ही में फैनकोड ने निम्न में से किसे अपना ब्रांड एंबेसडर किया?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) विराट कोहली
C) जसप्रीत बुमराह
d) रवि शास्त्री
प्रश्न 7. PokerBaazi का नया ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
a) शाहिद कपूर
b) आलिया भट्ट
c) सलमान खान
d) अक्षय कुमार
प्रश्न 8. निम्न में से किस राज्य सरकार द्वारा नारी को नमन योजना की शुरुआत की गई?
a) उत्तर प्रदेश
b) हिमाचल प्रदेश
c) दिल्ली
d) छत्तीसगढ़
प्रश्न 9. हाल ही में भारत और यूटरोपीय संघ के व्यापार वार्ता के पहले दौरे का समापन कहां किया गया?
a) नई दिल्ली
b) देहरादून
c) बेंगलुरु
d) शिमला
प्रश्न 10. हाल ही में जारी Qs बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2023 में भारत का कौन सा शहर तीर्थ स्थान पर रहा?
a) दिल्ली
b) मुंबई
c) बेंगलुरु
d) चेन्नई