Categories: Uncategorized

कंप्यूटर से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर-02

  • सामान्य परिचय Part-2
  • • कम्प्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं-सिलिकॉन के पहली कम्प्यूटर किसने बनाया था? -चार्ल्स बैबेज
  • कम्प्यूटर में वाइरस होता है -वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर को हानि पहुंचाता है
  • दस लाख बाइट्स लगभग होती है -मेगाबाइट्स
  • आई. सी. चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है – वेक्स-780
  • आई. सी. चिपों का निर्माण किया जाता है -समीकण्डक्टर से
  • आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति (Input device)है -माऊस
  • पद एम. बी. (MB)प्रयोग किया जाता है -मेगा बाइट्स के लिए
  • मूल निवेश-निर्गम प्रणाली (Basic Input output System)कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है -यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
  • किसी आँकड़ा संचय में रिकॉर्डो का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है?-बद्ध मॉडल
  • कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ कौन प्रदर्शित करता है?-बग
  • ENIAC था -एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
  • एम. एस. वर्ड प्रयोग किया जाता है -पद्यांश डाटा संशोधन हेतु
  • एक पेन ड्राइव है -एक हटाए जाने वाले द्वितीय भंडारण एकंक
  • कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?-10,48,576
  • सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास (Range)होता है-64 बिट तक
  • बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है -111
  • भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण हुआ-पुणे में
  • कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं-प्रोग्रामों को
  • कम्प्यूटर में विण्डों एक प्रकार है-“सॉफ्टवेयर का
  • उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है -मॉडेम
  • कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता -हाईवेयर
  • डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है? -प्रिन्टर
  • CD-ROM है एक -मैग्नेटिक मेमोरी
  • एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रान्जिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं -इंटिग्रेटिड सर्किट
  • कम्प्यूटर को कौन बताता है कि इसके उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए?-ऑपरेटिंग सिस्टम
  • C,BASIC,COBOL और जावा भाषाओं के उदाहरण हैं-हाई लेबल
  • 1024 मेगाबाइट होता है एक -गीगाबाइट
  • गूगल क्या है? -सर्च इंजन
  • एक कम्प्यूटर प्रोग्रोमर -आँकड़ों को कम्प्यूटर में डालता है
  • प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे -वैक्यम टयब
  • माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है? -कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
  • टेक्स्ट में आपकी पॉजिशन दर्शाने वाले ब्लिकिंग प्वाइण्ट को कहते हैं-कर्सर
  • CDs का आकार कैसा होता है? -गोल
  • वेबसाइट के मेन पेज को कहते हैं -होमपेज
  • सॉफ्टवेयर (Software) के लिए एक अन्य शब्द है -प्रोग्राम
  • कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को कहते हैं -मदरबोर्ड
  • प्रिन्टर और मॉनीटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को माना जाता है-हार्डवेयर
  • कम्प्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है? -आउटपुट
  • कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं? -ROM
  • कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कम्पोनेंट्स को कहते हैं -हार्डवेयर
  • की-बोर्ड, स्कैनर, माइक्रोफोन उदाहरण हैं -इनपुट डिवाइस के
  • कम्प्यूटर बन्द होने पर कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं -मेमोरी के
  • कम्प्यूटर का मॉनीटर होता है -आउटपुट डिवाइस
  • कम्प्यूटर मेमोरी में रहता है डाटा -प्रोग्राम
  • कम्प्यूटर के डाटा का सी.पी.यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है? -कम्प्यूटर पोर्टस
  • एक ही समय पर दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन-सी डाटा संचारविधि प्रयुक्त की जाती है? -फुल डुप्लैक्स
  • पहला ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस किस कम्पनी ने बनाया था? -जीरॉक्स
  • कौन उच्च गति का एक ऐसा नेटवर्क है, जो किसी शहर या नगर में – स्थानीय नेटवर्क को जोड़ता है? -LAN
  • अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं-माइक्रो कम्प्यूटर
  • ऐल्टा-विस्टा है एक -सर्च इंजन
  • उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है? -मॉडम
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड उदाहरण है -एक प्रोसेसिंग डिवाइस का
  • संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है?-WAN
  • कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है? -1024
  • कम्प्यूटर में एक निबल कितने बिट सूचित करती है?-4
  • कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग होती है -CPU में
  • एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है-कीबोर्ड • प्रोलॉग (Prolog) भाषा विकसित हुई -1972 में
Please Share Via ....
Khusi Sharma

Recent Posts

मोबाइल का नशा Mobile ka nasha

Mobile ka nasha  मोबाइल का नशा के बारे में सुनिए डॉ दीक्षांत क्या कहते हैं?    …

1 year ago

Daily Current Affairs 15-03-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 15-03-2023 1. ‘आसिफ अली जरदारी’ ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप…

1 year ago

Daily Current Affairs 13-03-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स ➜ 13-03-2024 1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस…

1 year ago

Daily Current Affairs 08-02-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 08-02-2023 1. नई दिल्ली में 4 दिवसीय ‘राष्‍ट्रीय आरोग्‍य मेला 2024’ संपन्न…

1 year ago

Daily Current Affairs 05-02-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स - 05 फरवरी ════════════════════════ 01. किसे देश के मिशन मून स्नाइपर ने चन्द्रमा…

1 year ago

Daily Current Affairs 02-02-2024

Date :- 02 - February - 2024 प्रश्न 1:- किसने “ICC ODI Player of the…

1 year ago