
1863 को चिली की राजधानी सांतियागो में एक गिरिजाघर में आग लगने से तकरीबन ढाई हजार लोगों की मौत।
1875 को देश के महान उदारवादी नेताओं में शुमार तेज बहादुर सप्रू का अलीगढ़ में जन्म।
1881 को आस्ट्रिया की राजधानी विएना में थियेटर में आग लगने से 800 से ज्यादा लोगों की मौत।
1900 को प्रख्यात नर्तक उदय शंकर का जन्म।
1967 को कलवरी श्रेणी की पहली पनडुब्बी भारतीय नौसेना का हिस्सा बनी।
1980 को दुनियाभर में मशहूर बीटल बैंड में शामिल रहे जॉन लेनन की एक अज्ञात बंदूकधारी ने न्यूयॉर्क में गोली मारकर हत्या कर दी
1983 को ब्रिटेन की संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्डस में पहली बार टेलीविजन कैमरे के प्रवेश की इजाजत दी गई। सदन के सदस्यों ने सीधे प्रसारण के हक में मतदान किया, जिसके बाद ऐसा संभव हो सका।
1987 को अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बोचोब ने परमाणु हथियारों में कटौती की संधि पर हस्ताक्षर किए।
1991 को रूस, यूक्रेन और बेलारूस ने सोवियत संघ के पतन के बाद स्वतंत्र देशों का राष्ट्रमंडल बनाने के लिए एक संधि पर दस्तखत किए।
2000 को फ्रांस के वैज्ञानिकों ने अल्जाइमर का नया उपचार खोजने का दावा किया
2002 को अमेरिका ने भारत की पारम्परिक जैव सम्पदा नीम, हल्दी और जामुन का पेटेंट हासिल करने के बाद गौमूत्र का भी पेटेंट कराया।
2004 को पाकिस्तान ने 700 किमी मारक क्षमता से लैस शाहीन-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
2010 को अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने अपना यान अंतरिक्ष में भेजा। ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली निजी कंपनी बनी। यह यान कक्षा में सफलतापूर्वक छोड़ा गया और अपनी कार्य अवधि पूरी करने के बाद वापस लौट आया
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/sv/register?ref=FIHEGIZ8
A schematic view of the transformation process from О± to ОІ phase during the drawing is given in Fig buy cialis 20mg
tadalafil generic vs cialis link to original article contains dosing details in abstract PubMed NCT01802749
Hello Dear, are you actually visiting this website regularly,
if so then you will without doubt get nice experience.