आज का इतिहास:-06 मार्च की प्रमुख घटनाएं का सिलसिलेवार ब्यौरा||

1508 को हुमायूं का काबुल में जन्म।

1775 को रघुनाथ राव और अंग्रेजों के बीच सूरत की संधि पर हस्ताक्षर।

1902 को स्पेन में मशहूर फुटबॉल क्लब मैड्रिड क्लबकी स्थापना हुई।

1915 को शांति निकेतन में महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर पहली बार मिले।

1957 को घाना प्रधानमंत्री क्वामे न्क्रूमाह के नेतृत्व में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना।

1991 को प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने इस्तीफा दिया।

Also Read :अन्य आज का इतिहास

2004 को उत्तर कोरिया ने यूरेनियम आधारित कार्यक्रम संचालित किये जाने से इनकार किया।

2009 को भारतीय वायुसेना को तीन दशक तक अपनी सेवाएं देने के बाद लड़ाकू विमान मिग-23 ने अंतिम उड़ान भरी।

2020 को कोरोना वायरस ने पैर पसारना शुरू किया, 30 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि।

Please Share Via ....

Related Posts

One thought on “आज का इतिहास:-06 मार्च की प्रमुख घटनाएं का सिलसिलेवार ब्यौरा||

Leave a Reply

Your email address will not be published.