Categories: Daily Current Affairs

Daliy Current Affairs ||11 August 2022 Current Affairs

इस पोस्ट में 11 August 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों कासंग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी, HSSC CET ,SSC आदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 11 August 2022

 प्रश्न 1 अगस्त 2022 में बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?

(a) तेजस्वी यादव

b) नीतीश कुमार

c) सुशील मोदी

(d) तेज प्रताप यादव

प्रश्न 2. प्रतिवर्ष विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 7 अगस्त

(b) 11 अगस्त

(c) 9 अगस्त

(d) 10 अगस्त

प्रश्न 3. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दूसरी पीढ़ी का एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किस शहर में किया?

a) पानीपत 

(b) गांधीनगर

c) बड़ोदरा

(d) अहमदाबाद

प्रश्न 4. विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया गया?

(a) 11 अगस्त

(b) 10 अगस्त

(c) 9 अगस्त

(d) 8 अगस्त

प्रश्न 5. टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने संन्यास लेने की घोषणा की देश की खिलाड़ी है? 

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) अफ्रीका

c) अमेरिका

(d) कनाडा

प्रश्न 6. निम्न में से किसे AIFF फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया?

a) सुनील क्षेत्री

(b) मनीषा कल्याण 

(c) लियोन मेसी

(d) A और B दोनों

प्रश्न 7. किस राज्य सरकार द्वारा बुनकरों के लिए नेथन्ना बीमा योजना की शुरुआत की?

a) उत्तर प्रदेश 

(b) मध्य प्रदेश

c) झारखंड

(d) तेलंगाना

प्रश्न 8. निम्न में से किस राज्य में 22वें भारत रंग महोत्सव की शुरुआत हुई? 

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) लद्दाख

c) महाराष्ट्र

(d) जम्मू कश्मीर

प्रश्न 9. निम्न में से किसे नेपाल क्रिकेट टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया?

(a) अनिल कुंबले

(b) मनोज प्रभाकर

c) हरभजन सिंह

d) रवि शास्त्री

प्रश्न 10. चेन्नई में आयोजित 44 शतरंज ओलंपियाड किस देश ने जीता?

(a) भारत

b) उज्बेकिस्तान

c) रूस

(d) अमेरिका

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • बिहार: JDU के नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की शपथ, राजद के तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम नियुक्त
  • जस्टिस उदय उमेश ललित 49वें CJI नियुक्त, 27 अगस्त को लेंगे शपथ; 8 नवंबर तक का कार्यकाल होगा
  • मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने ‘Fish and Seafood’ पुस्तक का विमोचन किया

आर्थिक करेंट अफेयर्स

  • RBI ने डिजिटल ऋण देने के लिए नियामक ढांचा जारी किया; उधार देने का व्यवसाय केवल केंद्रीय बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं द्वारा किया जा सकता है
  • केंद्र ने राज्य सरकारों को 1.16 लाख करोड़ रुपये की कर हस्तांतरण की 2 किस्तें जारी की
  • 10 अगस्त को मनाया गया विश्व जैव ईंधन दिवस; प्रधानमंत्री ने हरियाणा के पानीपत में दूसरी पीढ़ी (2G) के इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया
  • केंद्र ने 31 अगस्त से हवाई टिकटों पर किराया सीमा हटाने का फैसला किया

अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • विश्व शेर दिवस 10 अगस्त को मनाया गया

खेल-कूद करेंट अफेयर्स

  • लंदन में कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 में भारत की भवानी देवी ने जीता गोल्ड मेडल
  • सेरेना विलियम्स ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की
Please Share Via ....
Khusi Sharma

Recent Posts

SSC GD EXAM

3 months ago

मोबाइल का नशा Mobile ka nasha

Mobile ka nasha  मोबाइल का नशा के बारे में सुनिए डॉ दीक्षांत क्या कहते हैं?    …

1 year ago

Daily Current Affairs 15-03-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 15-03-2023 1. ‘आसिफ अली जरदारी’ ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप…

1 year ago

Daily Current Affairs 13-03-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स ➜ 13-03-2024 1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस…

1 year ago

Daily Current Affairs 08-02-2024 करंट अफेयर

❍ करंट अफेयर ⌲ 08-02-2023 1. नई दिल्ली में 4 दिवसीय ‘राष्‍ट्रीय आरोग्‍य मेला 2024’ संपन्न…

2 years ago

Daily Current Affairs 05-02-2024 करंट अफेयर

कर्रेंट अफेयर्स - 05 फरवरी ════════════════════════ 01. किसे देश के मिशन मून स्नाइपर ने चन्द्रमा…

2 years ago