लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत डॉ.भीमराव रामजी अम्बेडकर जी : सुभाष तालनिया

डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर को हमारे देश में एक महान व्यक्तित्व और नायक के रूप में माना जाता है तथा वह लाखो लोगों के लिए वो प्रेरणा स्रोत भी है। बचपन में हुआछूत का शिकार होने के कारण उनके जीवन की धारा पूरी तरह से परिवर्तित हो गई। जिससे उन्होंने अपने आपको उस समय के उच्चतम शिक्षित भारतीय नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया और भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना अहम योगदान दिया। भारत के संविधान को आकार देने के लिए डॉ० भीमराव अम्बेडकर का योगदान सम्मानजनक है। उन्होंने पिछड़े वर्गों के लोगों को न्याय, समानता और अधिकार दिलाने के लिए अपने जीवन को देश के प्रति समर्पित कर दिया ।

हर साल 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ति मनाई जाती है। अम्बेडकर को सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करने लिए इस दिन को पूरे भारत में अधिकारिक रूप से अवकाश घोषित किया गया | जाति व्यवस्था को समाप्त करने और भारत में सभी को एक समान नागरिकता का अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया | डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के समाज सुधारक थे. उन्होंने भारत में सामाजिक असमानता जाति व्यवस्था को पूर्ण रूप से समाप्त करने में अहम योगदान दिया | वो स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता बने । वे कानून, राजनीति और अर्थशास्त्र सहित कर क्षेत्रों में उत्कृष्ट थे | वे भारत गणराज्य के प्रमुख नेताओं और वास्तुकारों में से एक थे | उनकी जयंती पर हम उनको सदर नमन करते हैं |

श्री सुभाष तालनिया - अध्यापक ||

2nd ग्रेड एवं reet के फ्री mocktest के लिए ग्रुप ज्वाइन करें ||

Please Share Via ....

Related Posts