RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 1 Answer Key

Q1. यदि x = (1+i)/√2, तो x6 + x4 + x2 + 1 =
(A) (1 – i)
(B) (1 + i)
(C) 1
(D) 0

 

Q2. एक रेलगाड़ी 60 कि.मी./घण्टा की एक समान चाल से चल रही है। यह 15 सेकंड में एक रेलवे प्लेटफॉर्म को पार करती है। 

यदि प्लेटफार्म की लंबाई 130 मीटर है, तो ट्रेन की लंबाई है –
(A) 160 मीटर
(B) 120 मीटर
(C) 140 मीटर
(D) 250 मीटर

 
 

Q3. आरेख में, O वृत्त का केंद्र है। PS, S पर वृत्त की स्पर्श रेखा है और OSQ= 50°, SPR ज्ञात कीजिए –

image

(A) 10°
(B) 20°
(C) 50°
(D) 40°

 
 

Q4. A ने B को 5000₹ 2 वर्ष के लिए और 3000₹ C को 4 वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर समान ब्याज दर पर उधार दिए

 और उन दोनों से कुल मिलाकर 2200₹ ब्याज के रूप में प्राप्त किए। प्रति वर्ष ब्याज की दर है –
(A) 5%
(B) 7%
(C) 7-1/8%
(D) 10%

Q5. जब (X4 – 3X3 + 2X2 – 5X + 7) को (X-2) से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल होता है –

(A) 0
(B) -3
(C) 2
(D) 3

Q6. 8 छात्रों की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि 15 और 17 वर्ष की आयु के 2 और विद्यार्थी सम्मिलित हों, तो उनका औसत होगा –
(A) 13 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) 15 वर्ष

Q7. 10 पुरुष एक कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकते है और 15 महिलाएं उसी कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकती हैं। 

यदि सभी 10 पुरुष और 15 महिलाएं एक साथ कार्य करें, तो कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
(A) 6 ⅔ दिन
(B) 8 ⅓ दिन
(C) 7 ⅔ दिन
(D) 6 ⅓ दिन

Q8. दो संख्याओं का गुणनफल 6760 है और उनका महत्तम समापवर्तक (H.C.F.) 13 है। ऐसे कितने जोड़े बन सकते
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) केवल एक

Q9. यदि हम किसी भिन्न को स्वयं से गुणा करें और गुणनफल को उसके व्युत्क्रम के वर्ग से भाग दें, तो प्राप्त भिन्न 18-26/27 है। मूल भिन्न है –
(A) 8/27
(B) 2 ⅔
(C) 1 ⅓
(D) 1 ½

10

image 1

(A) 21 .
(B) 63
(C) 3969
(D) 147

Q11. आकृति में, यदि CD||EF||AB, तो x का मान ज्ञात कीजिए –

image 2

(A) 70°
(B) 90°
(C) 110°
(D) 120°

Q12. 252 ₹ A, B और C में बांटे जाते हैं, ताकि A का हिस्सा, B और C के हिस्सों के योग का 5/7 वां है और B का हिस्सा, A और C के हिस्सों के योग का 5/9 वां है। C का हिस्सा बराबर है –
(A) 105₹
(B) 90 ₹
(C) 57₹
(D) 45 ₹

Q13. चीनी की कीमत में 20% की कमी एक गृहिणी को 240 ₹ में 6 कि.ग्रा. अधिक चीनी खरीदने में सक्षम बनाती है। चीनी की प्रति कि.ग्रा. मूल कीमत क्या है?
(A) 10 ₹ प्रति कि.ग्रा.
(B) 8 ₹ प्रति कि.ग्रा.
(C) 6 ₹ प्रति कि.ग्रा.
(D) 5 ₹ प्रति कि.ग्रा.

Q14. PQR की दो माध्यिकाएँ PS और RTG पर समकोण पर प्रतिच्छेद करती हैं। यदि PS = 9 से.मी. और 56 से.मी. है, तो RS की लंबाई है –
(A) 10 से.मी.
(B) 6 से.मी.
(C) 5 से.मी.
(D) 3 से.मी.

Q15. एक व्यापारी अपने माल पर 80% अधिक का अंकन करता है और 25% की छूट देता है। इसके अलावा अपना माल बेचते समय वह 10% वजन कम देता है। व्यापारी का शुद्ध लाभ क्या है?
(A) 50%
(B) 35%
(C) 45%
(D) 55%

Q16. “RADAR” का पूर्ण रूप है –
(A) रेडियो डिटेक्शन एंड रेंजिंग
(B) रेडी एडवांस्ड एप्लायंस फॉर रेंजिंग
(C) रेंज डिटेक्शन एप्लायंस फॉर एयरप्लेन रेंजिंग
(D) रेडी एडवांस्ड एयरप्लेन रेंजिंग

Q17. कॉलम-I (वैज्ञानिक) को कॉलम-II (डिस्कवरी) से सुमेलित कीजिए और कॉलम के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
कॉलम-I कॉलम-II
(a) गोल्डस्टीन (i) परमाणु सिद्धांत
(b) चाडविक (ii) प्रोटॉन
(c) जे.जे. थॉम्पसन (iii) न्यूट्रॉन
(d) जॉन डाल्टन (iv) इलेक्ट्रॉन
कूट –
(A) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
(B) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(i)
(C) (a)-(i), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(ii)
(D) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(ii)

Q18. निम्नलिखित में से कौन सा जलशुष्कक का सबसे अच्छा उदाहरण है?
(A) सिलिका जेल
(B) पॉलीस्टाइरीन
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम कार्बोनेट

 
 

Q19. कथन I – मिट्टी का तेल और पिघला मोम जलने के समय वाष्पित होकर ज्वाला का निर्माण करते हैं।
कथन II – पदार्थ जो जलने के समय वाष्पित होते हैं ज्वाला देते हैं।
कूट –
(A) दोनों ही कथन व्यष्टितः सत्य हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है
(B) दोनों ही कथन व्यष्टितः सत्य हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है
(D) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है

Q20. हल्दी के किस भाग से हल्दी पाउडर पा जाता है?
(A) सूखे प्रकंद से
(B) सखे जल से
(C) सीधे फल से
(D) बीज से

 

Q21. कैल्शियम (परमाणु संख्या 20) और आर्गन (परमाण संख्या 18) दो तत्व हैं, दोनों तत्वों की द्रव्यमान संख्या 40 है। इन तत्वों को कहा जाता है –
(A) आइसोन्यूट्रॉनिक
(B) आइसोक्लोरिक
(C) आइसोबार
(D) आइसोटोप

 

Q22. मिर्च में तीखापन किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) लाइकोपीन
(B) कैप्साइसिन
(C) कैरोटीन
(D) एंथोसायनिन

Q23. पाइरेलियोमीटर का प्रयोग …… को मापने के लिए किया जाता है।
(A) सूर्य के धब्बे
(B) सौर विकिरण
(C) हवा का तापमान
(D) पौधों का तापमान

Q24. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर में एक अवशेषी अंग है?
(A) अक्ल दाड़
(B) प्लीहा )
(C) थाइरॉइड
(D) पित्ताशया

Q25. संचार में प्रयुक्त होने वाला फाइबर ऑप्टिक केबल किसके सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A) प्रकाश का नियमित परावर्तन
(B) प्रकाश का विसरित परावर्तन
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Q26. उच्च सीटेन संख्या लेकिन निम्न ऑक्टेन संख्या वाला ईंधन निम्न में से किस इंजन के लिए आदर्श है?
(A) पेट्रोल इंजन
(B) डीजल इंजन
(C) स्टीम (भाप) इंजन
(D) हीट (ऊष्मा) इंजन

Q27. संवेग का SI मात्रक है –
(A) kgms-1
(B) kgm2s-2
(C) kgms-2
(D) kgm-3

Q28. पट्रोल में एथिलीन डाइब्रोमाइड मिलाने पर –
(A) ईधन की ऑक्टेन संख्या बढ़ जाती है
(B) लैड ऑक्साइड के विलोपन में सहायता मिलती है
(C) पेट्रोल में से सल्फर यौगिक हटाता है
(D) टेट्राएथिल लैड के प्रतिस्थापन की तरह कार्य करता है

Q29. पायस के कुछ गुण हैं –
(I) पायस प्रकाश प्रकीर्णन करते हैं और इसलिए टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित करते हैं।
(II) तैलीय पायस, जलीय पायस की अपेक्षा अधिक विस्कस (चिपचिपे) होते हैं।
सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
(A) केवल (I)
(B) केवल (II)
(C) दोनों (I) और (II)
(D) न तो (I) ना ही (II) सही है

Q30. तनाव-विकृति वक्र में, लोच सीमा वह बिन्दु है –
(A) जहाँ तक तनाव विकृति के समानुपाती होता है।
(B) जहाँ तक बिना भार लगाए लंबाई में वृद्धि होती
(C) जहाँ तक अगर भार हटाया जाए, तो मूल लंबाई और आकार पुनः प्राप्त होता है।
(D) जहाँ कठोरता अधिकतम होती है।

Q31. अगस्त 2022 में राजस्थान उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति किसे नियुक्त किया गया है?
(A) न्यायमूर्ति शिंदे संभाजी शिवाजी
(B) न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(C) न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां
(D) न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद

Q32. राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना, 2022 में संशोधन के तहत वरिष्ठ नागरिक द्वारा ‘सहायक’ ले जाने के लिए उम्र 65 के स्थान पर ………. पढ़ी जानी चाहिए।
(A) 70
(B) 60
(C) 65
(D) 67

Q33. जुलाई 2022 में, राजस्थान सरकार ने किस देश की 11 कंपनियों के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 1338 करोड़ रुपए का निवेश होगा?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) उत्तरी कोरिया
(D) जापान

Q34. ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ का संबंध है
(A) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को गाय के महत्त्व के बारे में बताना
(B) गाय पालकों को प्रोत्साहन देना
(C) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को हफ्ते में दो बार दूध उपलब्ध करवाना
(D) डेयरी उद्योग में युवाओं को प्रोत्साहित करना

Q35. जून 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किन जिलों के 1-1 राजकीय विद्यालय का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है?
(A) जयपुर व जोधपुर
(B) जोधपुर व डूंगरपुर
(C) बूंदी व टोंक
(D) जयपुर व जैसलमेर

Q36. मार्च 2022 में, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संस्कृति मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड करने के मामले में राजस्थान का स्थान है –
(A) सातवां
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) पांचवा

Q37. मई 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REVP नीति को मंजूरी दे दी है। REVP में E का अर्थ है –
(A) एमिशन
(B) एंप्लॉयमेंट
(C) इलेक्ट्रिक
(D) एंपावरमेंट

Q38. हाल ही में राजस्थान के किस स्थान पर भारत सरकार की गोबर-धन योजना के तहत एच.पी.सी.एल. ने गोबर से संपीड़ित बायोगैस परियोजना की शुरुआत की है?
(A) सांचौर, जालौर
(B) हिण्डोली, बूंदी
(C) खेपुरा, उदयपुर
(D) मथानिया, जोधपुर

Q39. आर.टी.आई. पोर्टल 2.0 किस आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है?
(A) राज्य महिला एवं बाल विकास आयोग
(B) राजस्थान लोक सेवा आयोग
(C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग
(D) राज्य सूचना आयोग

Q40. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद् का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
(A) नवंबर 2022
(B) दिसंबर 2023
(C) सितंबर 2023
(D) जून 2023

Q41. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
I. महाधिवक्ता को राज्य की विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है।
II. उसे राज्य की विधानसभा में वोट देने का अधिकार निम्न में से कौनसा सही है?
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) I व II दोनों कथन सही हैं
(D) I व II दोनों कथन गलत हैं

Q42. निम्न में से कौन राजस्थान के प्रथम विपक्ष के नेता थे?
(A) जसवंत सिंह
(B) लक्ष्मण सिंह
(C) परसराम मदेरणा
(D) रामनारायण चौधरी

Q43. निम्नलिखित में से कौनसा ग्राम सभा का कार्य नहीं है?
(A) जनजाति कल्याण
(B) ग्रामीण स्वास्थ्य
(C) जल योजना
(D) जनगणना

Q44. राजस्थान के मुख्यमंत्री जिनका जन्म अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ था –
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) वसुंधरा राजे
(C) जगन्नाथ पहाड़िया
(D) अशोक गहलोत

Q45. राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक विधानसभा सीटें हैं?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

Q46. उदयपुर राज्य का राजस्थान में विलय हुआ था –

(A) 18 मार्च, 1948 को
(B) 18 अप्रैल, 1948 को
(C) 30 मार्च, 1949 को
(D) 30 अप्रैल, 1949 को

Q47. चावण्ड, महाराणा प्रताप की कितने वर्षों तक राजधानी रही?
(A) 15
(B) 20
(C) 12
(D) 16

Q48. निमाड़ी उप-बोली है –
(A) शेखावटी की
(B) मेवाड़ी की
(C) बागड़ी की
(D) मालवी की


Q49. निम्नलिखित में से कौन सा अभिलेख महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?
(A) कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति
(B) जगन्नाथ राय प्रशस्ति
(C) राज प्रशस्ति
(D) राय सिंह प्रशस्ति

Q50. निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं-
(i) लूनी नदी के किनारे स्थित स्थल बागोर से पशुपालन के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
(ii) आहड़ स्थल का संबंध नवपाषाण काल से है।
(iii) कालीबंगा में, दुर्ग तथा निचला नगर दोनों प्राचीर युक्त मिले हैं।
(A) केवल (iii)
(B) केवल (ii)
(C) (i) और (ii)
(D) (i) और (iii)

Q51. गलत युग्म चुनिए –
(छतरी – स्थल)
(1) 84 खंभों की छतरी – कोटा
(2) ब्राह्मण देवता की छतरी – मण्डोर
(3) मामा भांजा की छतरी – जयपुर
(4) कुंवर पृथ्वीराज की छतरी – कुंभलगढ़
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 1 और 4
(D) केवल 1

Q52. सुदर्शनगढ़ का किला निम्नलिखित में से किस दुर्ग का अन्य नाम है?
(A) तारागढ़ दुर्ग (बूंदी)
(B) जालौर दुर्ग
(C) नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर)
(D) जयगढ़ दुर्ग (जयपुर)

 
Q53. भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ के प्रसिद्ध लेखक हैं?

(A) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
(B) रामकरण आसोपा
(C) मुनि जिन विजय
(D) विश्वेश्वरनाथ रेऊ

 

Q54. चारचौमा का शिव मंदिर राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
(A) कोटा
(B) बारां
(C) बूंदी
(D) झालावाड़

 


Q55. अधोलिखित युद्धों का सही कालानुक्रम है –
i. तराईन का प्रथम युद्ध
ii. हल्दीघाटी का युद्ध
iii. दिवेर का युद्ध
iv. गिरि-सुमेल का युद्ध
कूट –
(A) (ii), (i), (ii), (iv)
(B) (i), (iv), (ii), (iii)
(C) (i), (iii), (iv), (ii)
(D) (iii), (ii), (iv), (i)

 

Q56. दूंगजी-जवाहरजी किस जिले के थे?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) सीकर
(D) अजमेर

 

Q57. ‘मीणा क्षत्रिय सभा’ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1924
(B) 1933
(C) 1944
(D) 1946

 

Q58. राव बीका ने किस वर्ष बीकानेर नगर की स्थापना की?
(A) 1459 ई.
(B) 1488 ई.
(C) 1539 ई.
(D) 1388 ई.

 

Q59. बेणेश्वर का मेला कब भरता है?
(A) श्रावण पूर्णिमा
(B) वैशाख पूर्णिमा
(C) कार्तिक पूर्णिमा
(D) माघ पूर्णिमा

 

Q60. तारा शर्मा निम्न में से किस नृत्य की प्रसिद्ध कलाकार है ?
(A) भवाई
(B) तेरह ताली
(C) कच्छी घोड़ी
(D) गैर

 

Q61. विग्रहराज रचित रचना ‘हरकेली’ है –
(A) नाटक
(B) उपन्यास
(C) काव्य
(D) अभिलेख

 

Q62. लालनाथ जी निम्नलिखित में से किस संप्रदाय के संत थे ?
(A) गूदड़ सम्प्रदाय
(B) नवल सम्प्रदाय
(C) जसनाथी सम्प्रदाय
(D) विश्नोई सम्प्रदाय

 

Q63. बिलाडा का संबंध किस लोक देवी से है?
(A) सकराय माता
(B) करणी माता
(C) आई माता
(D) जीण माता

 

Q64. खुंगाली, आभूषण शरीर के किस भाग में पहना जाता है ?
(A) कमर
(B) हाथ
(C) नाक
(D) गला

 

Q65. चित्रकार निसारदीन और साहिबदीन किस चित्रकला शैली से संबंधित थे?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(D) बूंदी
(C) मेवाड़

 

Q66. पन्ना मीना का कंड स्थित है –

 

(A) उदयपुर में
(B) नाथद्वारा में
(C) जयपुर में
(D) जैसलमेर में

 

Q67. राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी झील को रामसर वेटलैंड कन्वेंशन में शामिल किया गया है?
(A) जयसमंद
(B) आना सागर
(C) सांभर
(D) पचपदरा

 
Q68. निम्नलिखित में से कौनसा (पुरातात्विक स्थल – नदी) सुमेलित नहीं है?

(A) जोधपुरा – साबी
(B) ओझियाना – खारी
(C) कालीबंगा – घग्गर
(D) बलाथल – कांतली

 

Q69. किस लोक देवता का मंदिर लूनी नदी के किनारे स्थित है?
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) मल्लीनाथ जी
(D) हड़बूजी

 

Q70. ‘रागमाला’ किस शैली का प्रसिद्ध चित्र है?
(A) देवगढ़ शैली
(B) नाथद्वारा शैली
(C) चावण्ड शैली
(D) उदयपुर शैली

 

Q71. ‘आगीबाण’ के सम्पादक थे –
(A) जयनारायण व्यास
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) रामनारायण चौधरी
(D) ऋषिदत्त मेहता

 

Q72. सूची-| को सूची-|| से सुमेलित कीजिये और सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से करिये –
पर्यटन केन्द्र – जिला
(a) जसवन्त थड़ा (i) उदयपुर
(b) लालगढ़ महल (ii) बूंदी।
(c) फूल सागर महल (iii) जोधपुर
(d) जगदीश मंदिर (iv) बीकानेर
कूट –
(A) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iv)
(B) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iv)
(C) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)
(D) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i)

 

Q73. राजस्थान की एस.डी.जी. रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है?
(A) आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय
(B) प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग
(C) जनगणना कार्य निदेशालय, राजस्थान
(D) कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग

 

Q74. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की अवधि है –
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 10 वर्ष

 

Q75. राजस्थान की जलवायु के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही कूट चुनिए –
(i) पूर्व से पश्चिम की ओर एवं दक्षिण से उत्तर की ओर वर्षा की मात्रा घटती जाती है।
(ii) रेत की अधिकता के कारण दैनिक व वार्षिक तापान्तर अधिक पाया जाता है।
(iii) ग्रीष्म ऋतु में उच्च दैनिक तापमान 49°C तक पहुंच जाता है।
कूट –
(A) (i) तथा (ii) सत्य हैं
(B) (i) तथा (iii) सत्य हैं
(C) (ii) तथा (iii) सत्य हैं
(D) (i), (ii) तथा (iii) सत्य हैं

Q76. भीलों के वस्त्रों के संदर्भ में, ‘फेटा’ है –
(A) पुरुषों का एक प्रकार का आभूषण
(B) एक प्रकार का सिर का वस्त्र (पगड़ी)
(C) एक प्रकार का बालकों का वस्त्र
(D) ओढ़ने वाला मोटा लबादा

 
 Q77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कट से कीजिए –

(1) लूनी बेसिन गोड़वार प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है।
(2) गिरवा’ उदयपुर बेसिन की विशिष्ट आकृति है, जो मेवाड़ प्रदेश में है।
(3) घग्गर का मैदान चूरू जिले में स्थित है।
कूट –
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1 और 3

Q78. सांसी जनजाति के लोग राजस्थान के किस जिले में मुख्य रूप से पाये जाते हैं?
(A) करौली
(B) धौलपुर
(C) अलवर
(D) भरतपुर

Q79. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) Aw – सीकर, चूरू
(B) Bshw- बाड़मेर, जालौर
(C) Bwhw – जैसलमेर, पश्चिमी बीकानेर
(D) Cwg -अरावली के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र

Q80. गौवंश की कौनसी नस्ल ‘मालाणी’ भी कहलाती है?
(A) कांकरेज
(B) राठी
(C) थारपारकर
(D) गिर

Q81. आनन्दपुर भुकिया और तिमारन माता प्रसिद्ध है –
(A) यूरेनियम निक्षेपों हेतु
(B) सीसा एवं जस्ता के निक्षेपों हेतु
(C) स्वर्ण निक्षेपों हेतु
(D) एस्बेस्टस के निक्षेपों हेतु

Q82. कोटा, बूंदी, झालावाड़ में कौनसी मृदा पायी जाती है?
(A) लाल एवं पीली
(B) मरुस्थली मृदा मृदा
(C) लाल एवं काली
(D) मध्यम काली मृदा मिश्रित मृदा

Q83. आज़म और जाजम प्रिंट राजस्थान के किस जिले का प्रसिद्ध हस्तशिल्प है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़ की
(C) अलवर
(D) जयपुर

Q84. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के निम्न 2 में से किस जिले में 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग में निम्नतम लिंगानुपात था?
(A) झुंझुनू
(B) बांसवाड़ा
(C) डूंगरपुर
(D) प्रतापगढ़

Q85. राजस्थान के किस जिले की ब्लैक पॉटरी फूलदानों, प्लेटों और मटकों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) कोटा IN
(D) बीकानेर

Q86. राजस्थान सरकार ने हाल ही में तेंदुए के संरक्षण के पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। निम्नलिखित में से कौन तेंदुआ पायलट प्रोजेक्टों में शामिल नहीं है?

(A) जयसमंद अभ्यारण्य (उदयपुर)
(B) कुंभलगढ़ अभ्यारण्य – रावली टॉडगढ़ अभ्यारण्य (अरावली पहाड़ियों का फैलाव अजमेर से उदयपुर तक फैला हुआ है)
(C) झालाना अमागढ़ संरक्षण रिज़र्व (जयपुर)
(D) मनसा माता संरक्षण रिज़र्व (झुंझुनू)

Q87. निम्नलिखित को मिलाएं –
परियोजना
(a) सिद्धमुख परियोजना
(b) नर्मदा परियोजना
(c) जवाई परियोजना
(d) जाखम परियोजना
स्थान
(i) जालौर और बाड़मेर
(ii) पाली
(iii) प्रतापगढ़
(iv) हनुमानगढ़ – चूरू
(A) (a)-iii, (b)-iv, (c)-i, (d)-ii
(B) (a)-ii, (b)-iv, (c)-i, (d)-ii
(C) (a)-i, (b)-iv, (c)-iii, (d)-ii
(D) (a)-iv, (b)-i, (c)-ii, (d)-iii

Q88. मार्च 2018 में स्थापित राजस्थान के पहले मेगा फूड पार्क के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही को चिह्नित करें –
(i) इसका उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किया था।
(ii) इसे स्मार्ट मेगा फूड पार्क के नाम से जाना जाता
(iii) यह रूपनगढ़, अजमेर में स्थित है।
(A) 1 और ii सही
(B) केवल ii सही
(C) i और iii सही
(D) केवल iii सही

Q89. पटेल्या, लालर, मूमल, बिछियो हैं –
(A) राजस्थानी आभूषण
(B) राजस्थानी लोकगीत .
(C) राजस्थानी लोकवाद्य janaorts
(D) राजस्थानी

Q90. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को ‘मेवाड़ का मैराथन’ कहा था?
(A) हल्दीघाटी का युद्ध
(B) कुम्भलगढ़ का युद्ध
(C) दिवेर का युद्ध
(D) गोगुन्दा का युद्ध

Q91. सम्राट अकबर ने किस संत को फतेहपुर सीकरी में आमंत्रित किया था? .
(A) हरिदास जी
(B) दादू दयाल जी
(C) रज्जब जी
(D) नामदेव जी

Q92. आमेर के जयसिंह – I को “मिर्जा राजा’ की उपाधि किसने दी थी?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Q93. लसाडिया का पठार अवस्थित है –
(A) उदयपुर में
(B) राजसमन्द में
(C) झालावाड़ में
(D) बांसवाड़ा में

Q94. जयपर मैटो रेल की व्यावसायिक सेवाओं की शुरुआत किस वर्ष में हुई?
(A) 2011
(B) 2013
(C) 2015
(D) 2010

Q95. महान सीमा भ्रंश राजस्थान के किस भाग में मिलता ,
(A) दक्षिण-पूर्वी
(B) दक्षिण-पश्चिमी
(C) उत्तर-पूर्वी
(D) उत्तर-पश्चिमी

Q96. कौनसा वित्तीय संस्थान राजस्थान के हस्तशिल्प के • विकास के लिए उत्तरदायी है?
(A) राजसीको
(B) रिको
(C) राजस्थान वित्त निगम
(D) रिडकोर

Q97. वह स्थान, जिसे ‘प्राचीन भारत का टाटानगर’ कहा जाता है –
(A) तिलवाड़ा
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नलियासर

Q98. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें –
(i) जैसलमेर
(ii) पाली
(iii) अजमेर
(iv) धौलपुर
कूट –
(A) (i), (ii), (iii), (iv)
(B) (i), (iii), (ii), (iv)
(C) (iv), (iii), (ii), (i)
(D) (iv), (ii), (iii), (i)

Q99. पंजाब शाह का उर्स कहाँ मनाया जाता है?
(A) अलवर
(B) हनुमानगढ़
(C) अजमेर
(D) गंगानगर

Q100. राजस्थान के लिए कहावत अकाल से संबंधित है जा कुरियो, आठवों काल’। इसमें ‘करियो’ का क्या अर्थ है?
(A) पूर्ण अकाल
(B) अर्द्ध अकाल
(C) पंचकाल

 
Please Share Via ....

Related Posts

77 thoughts on “RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 1 Answer Key

  1. Hey There. I found your blog the use of msn. This is
    an extremely neatly written article. I will be
    sure to bookmark it and return to learn more of your useful information. Thank you for the post.
    I will definitely comeback.

  2. Great beat ! I would like to apprentice even as you amend your web site, how could
    i subscribe for a weblog site? The account aided me a applicable deal.
    I have been tiny bit acquainted of this your broadcast provided brilliant transparent idea

  3. Hey there terrific blog! Does running a blog similar to this take a lot of work? I have virtually no expertise in programming but I was hoping to start my own blog soon. Anyways, if you have any suggestions or tips for new blog owners please share. I know this is off topic nevertheless I just had to ask. Thank you!

  4. Have you ever thought about creating an e-book or guest authoring on other sites? I have a blog centered on the same ideas you discuss and would really like to have you share some stories/information. I know my viewers would enjoy your work. If you are even remotely interested, feel free to send me an e mail.

  5. It is appropriate time to make some plans for the future and it is time to be happy. I have read this post and if I could I want to suggest you few interesting things or suggestions. Perhaps you could write next articles referring to this article. I wish to read more things about it!

  6. Have you ever thought about creating an e-book or guest authoring on other websites? I have a blog based upon on the same ideas you discuss and would really like to have you share some stories/information. I know my audience would value your work. If you are even remotely interested, feel free to send me an e-mail.

  7. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get three emails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Bless you!

  8. Have you ever thought about publishing an e-book or guest authoring on other sites? I have a blog based upon on the same information you discuss and would really like to have you share some stories/information. I know my visitors would enjoy your work. If you are even remotely interested, feel free to send me an e-mail.

  9. I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was good. I don’t know who you are but definitely you are going to a famous blogger if you are not already 😉 Cheers!

  10. No matter if some one searches for his essential thing, thus he/she wants to be available that in detail, thus that thing is maintained over here.

  11. Great article! This is the type of information that are meant to be shared around the internet. Disgrace on the seek engines for not positioning this post upper! Come on over and talk over with my web site . Thank you =)

  12. Hey there terrific blog! Does running a blog like this take a lot of work? I have virtually no expertise in computer programming but I was hoping to start my own blog soon. Anyways, if you have any recommendations or tips for new blog owners please share. I know this is off topic but I just needed to ask. Kudos!

  13. Hello! I could have sworn I’ve been to this website before but after browsing through a few of the posts I realized it’s new to me. Nonetheless, I’m definitely happy I came across it and I’ll be bookmarking it and checking back regularly!

  14. It is perfect time to make a few plans for the future and it is time to be happy. I have read this publish and if I may I want to suggest you few interesting things or advice. Perhaps you could write next articles referring to this article. I want to read more things approximately it!

  15. Heya! I just wanted to ask if you ever have any problems with hackers? My last blog (wordpress) was hacked and I ended up losing months of hard work due to no backup. Do you have any solutions to protect against hackers?

  16. Heya i’m for the primary time here. I came across this board and I in finding It truly useful & it helped me out a lot. I hope to provide something back and help others like you helped me.

  17. Its like you read my mind! You seem to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you could do with some pics to drive the message home a bit, but other than that, this is wonderful blog. A great read. I’ll definitely be back.

  18. You really make it seem really easy together with your presentation however I in finding this
    topic to be really one thing that I think I might by no
    means understand. It sort of feels too complicated and extremely huge
    for me. I’m having a look forward on your next publish, I’ll try to
    get the hold of it!

  19. I discovered your blog website on google and test a couple of of your early posts. Continue to keep up the excellent operate. I simply further up your RSS feed to my MSN News Reader. Searching for ahead to studying extra from you in a while!…

  20. As we mentioned earlier, Tamil Nadu is one of the few states to ban all forms of betting, including online gambling completely. Although the 1930 Gaming Act does not explicitly mention online betting, there have been revisions to cover up the grey area, allowing online betting. However, in November 2020, Governor Purohit moved to ban online betting, wagering, and gaming on the internet. The main reason for this ban was that betting online is addictive. In that case, it is better to prohibit all forms of gambling to protect citizens of the state from the evil of gambling. 7Cric also provides players with a safe and secure environment in which to gamble, with advanced security measures in place to protect player information and financial transactions. With excellent customer service and a user-friendly interface, 7Cric is the best online casino site for Indian players who are looking for a top-notch gambling experience.
    http://xn--2i0b75tq8gu5o.com/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=31677
    betnaija.ng Bet9ja old mobile app was created as its only sportsbook app. However, as new Android versions were released, the bookmaker updated their app to a newer one. The old mobile Bet9ja app is still available and accessible to users with older devices at old-mobile.bet9ja Home 2. Open GameLoop and search for “Bet Naija Mobile App” , find Bet Naija Mobile App in the search results and click “Install” Bet9ja is one of the leading providers when it comes to mobile betting and they have availed a mobile app they refer to as Bet9ja mobile which we will take a closer look at here to see what benefits users can derive from it! Bet9ja is one of the top gambling operators in Africa and has a fantastic app that allows people to wager on all kinds of things and use different features. That said, the application also lets them make mobile payments, which is not available on many other operators.

  21. Howdy! This is my first visit to your blog! We are a collection of volunteers and starting a new initiative in a community in the same niche. Your blog provided us useful information to work on. You have done a outstanding job!

  22. Pin-up casino предлагает не только игровые автоматы. Здесь доступны ставки на различные виды спорта, включая киберспорт и виртуальные соревнования. Возможны ставки на политические события и мировые развлечения. В разделе букмекерской конторы игрок найдет полезную информацию, описывающую ключевые термины и понятия. БК предлагает выгодные коэффициентами, небольшую маржу и разнообразные предложения. В дополнение к альтернативным развлекательным новинкам, игровые автоматы игорных заведений также дают возможность испытать удачу с выигрышными ключами на большие суммы. Они могут быть очень популярными типами азартных игр и привлекать много участников. Тем не менее, вы всегда должны знать, как лучше участвовать и как избежать недостатков.
    https://www.localstar.org/stavkakz
    Бездепозитных бонусов в казино Lezgo Сasino нет. Платный режим рекомендован преимущественно опытным посетителям интернет казино. После регистрации клиенты смогут беспрепятственно переключаться между версиями азартных симуляторов по собственному желанию. Но стоит помнить – у Live Casino и букмекерских услуг тестового режима нет. В Lezgo Casino клиенты смогут наслаждаться разнообразием игровых автоматов тогда, когда пожелают. Ресурс приготовил посетителям электронный каталог с более чем 2 500 аппаратами. Здесь удастся отыскать все, что душе угодно – от классических настольных и карточных игр до оригинальных и необычных видео слотов.

  23. For green eyes on the hazel side, golds, greens, and green-yellow shadows can work well. For brighter and true red hair tones, orangey-coppers and chili pepper shadow hues can complement your overall look. Last updated: Oct 11, 2021 • 4 min read I’m not going to lie, I am a bit biased with talking about the Urban Decay Naked Cherry Palette. It is my go-to eye shadow palette for everyday looks. As someone with green eyes, I can personally tell you that this is palette looks amazing for people with green eyes. In my family, there were four of us with green eyes. My mother had really light blue-green eyes. My younger brother and I have a darker shade that’s very similar to each other, and my little sister, whose eyes started out blue but later became more seafoam green. Women with green eyes and red or auburn hair traditionally have fair-to-medium skin with a warm undertone, but your skin may be darker or have pinker undertones. Those with darker skin can use deeper bronzes and dark greens, while those with paler skin may find brownish pinks and medium purple shades more complementary. Good base eye shadow and brow bone colors include shades of:
    https://airsoftcanada.com/member.php?u=406641
    You may have features that you’d like to improve, that make you feel self-conscious, take too much time to deal with, or keep you from doing the things you want to do without worry … We understand. Bella Ink creates natural looking semi-permanent eyebrows utilizing different techniques; including eyebrow microblading, shading, and hair-strokes using a digital cosmetic tattoo machine.  Copyright © 2019 By Central Coast Permanent Makeup. All Rights Reserved You can quickly and easily obtain the lips you have dreamed of having now and for many years to come, by enhancing your appearance with permanent lip color. This simple procedure will leave you with beautiful and natural-looking lips. Very professional place! I was so scared to do permanent makeup and Ellie ensure me that its not going to be as bad as i had imagined and she did a great job! She talked me though the whole process explaining what she is going to do and how i would feel so i can prepare myself. She made sure i was fully satisfied before finishing the job. I would definitely recommend my friends to go and already my co-workers are excited to do the same as I did.

  24. Beim Jokers Cap Slot handelt es sich um einen 5 Walzen Spielautomaten mit bis zu 10 Gewinnlinien, auf denen sich Könige, Rösser und der Narr selbst dreht und für tolle Gewinne sorgen. Der Joker selbst fungiert im gleichnamigen Spielautomaten Jokers Cap als Wildsymbol und ergänzt fehlende Symbole zu größtmöglichen Gewinnkombinationen. 6. Warum ist der Jolly’s Cap Slot die Joker’s Cap Alternative für Online Casinos? Progressive Jackpots gehören zum Glücksspiel wie der Stürmer zum Fußball. Immerhin stehen sie für die höchstmöglichen Gewinnsummen, bewegen sich oftmals sogar im sieben- oder gar achtstelligen Eurobereich. Bei Merkur wurde ein beständig wachsender Hauptgewinn derzeit noch nicht thematisiert. Joker’s Cap kommt ohne einen Jackpot aus, ist aber dennoch nicht minder empfehlenswert für Spieler, die um hohe Gelder pokern möchten.
    https://www.active-bookmarks.win/casino-app-echtgeld-ios
    Sie können dies jetzt sogar in mobilen Casinos spielen, beste spielautomaten kostenlos echtgeld 2022 was Sie in diesem Teil von Singapur erwarten sollten. Im ganzen Spiel gibt es keine spartanischen Kreationen, gehen wir viel tiefer in die Sache ein. Jeder bringt seine eigene Handschrift mit und es kann sein, dass Ihnen ein gewisser Stil mehr zusagt als ein anderer. Es wird daher angeraten, verschiedene Spielautomaten verschiedener Hersteller auszuprobieren, um Ihre persönlichen Vorlieben zu erkennen. Auch wenn so mancher bei dem Wort Casino natürlich sofort an Geld und Gewinne denkt, ist dies nur ein Teil dessen, was den Spaß beim Spiel an einem Glücksspielautomaten ausmacht. Denn viele Spieler nutzen die beliebten Slots ganz einfach für eine entspannte Runde zwischendurch mit kostenlosen Drehungen. Dabei steht ganz klar der Spielspaß im Vordergrund.

  25. Hi! Quick question that’s entirely off topic. Do you know how to make your site mobile friendly? My website looks weird when viewing from my iphone4. I’m trying to find a theme or plugin that might be able to fix this problem. If you have any suggestions, please share. With thanks!

  26. I am really loving the theme/design of your web site. Do you ever run into any internet browser compatibility problems? A handful of my blog audience have complained about my blog not operating correctly in Explorer but looks great in Opera. Do you have any solutions to help fix this issue?

  27. Appreciating the hard work you put into your website and in depth information you provide. It’s awesome to come across a blog every once in a while that isn’t the same outdated rehashed material. Excellent read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *