कंप्यूटर से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर-01

सामान्य परिचय
  • कम्प्यूटर का पितामह’ किसे कहा जाता है? -चार्ल्स बेबेज
  • सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई? -1946 ई.
  • कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है -हार्डवेयर
  • वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आमतौर पर कम्प्यूटर का ‘ब्रेन’ ‘ कहते हैं?-CPU
  • कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है-सी.पी.यू.
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है, कहलाता है-चिप
  • कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते हैं? -बिट * 1024 बाइट बराबर है ।-1 KB
  • किसी प्रोग्राम में ‘बग’ (Bug) क्या होता है?-एरर
  • मेमोरी (Memory) शब्द किससे सम्बन्धित है? -स्टोरेज से
  • अधिकांश वेबसाइटों का मेनपेज होता है, जो वेबसाइट के शेष पृष्ठों के लिए द्वार मार्ग का काम करता है-होम पेज
  • कम्प्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं? -सन माइक्रोसिस्टम
  • वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है-FORTRAN
  • कम्प्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? -विज्ञान
  • कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? -व्यावसायिक कार्य
  • किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है? -COBOL
  • प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है -FORTRAN
  • अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है -COBOL
  • किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉकूमेन्टेशन संभव है? -COBOL
  • FORTAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस . भाषा को ‘नीव का पत्थर’ कहा जाता है?-BASIC
  • जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है -FORTRAN
  • BASIC भाषा का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है? -प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
  • कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करता है -तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से
  • कोई कम्प्यूटर प्रोग्रामर क्या करता है? -वह कम्प्यूटर के लिए सभी प्रकार का चिन्तन करता है
  • एक बाइट बनता है-आठ बिट से
  • पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर है -ENIAC
  • भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर है -सिद्धार्थ
  • ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है? -रे टामलिंसन
  • भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर कहाँ है?-नई दिल्ली
  • भारत में रेलवे के अन्तर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई?-नई दिल्ली
  • www के आविष्कारक तथा संस्थापक हैं। -टिम बर्नर्स ली
  • याहू, गूगल एवं MSN हैं-इन्टरनेट साइट्स
  • कम्प्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है? -कॉम्पेक्ट डिस्क
  • पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर में क्या था? -वाल्व
  • अनुपम क्या है? -एक सुपर कम्प्यूटर
  • भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया -C-DAC
  • कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है -बिट
  • माइकल एंजेलो वायरस है-एक कम्प्यूटर वायरस
  • सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है -मशीनी भाषा
  • एप्पल (APPLE) क्या है? -चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर
  • कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसितं सुपर कम्प्यूटर परियोजना है?-अनुपम
  • एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के – रूप में व्यक्त की जाती है,एक बाइट बना होता है -आठ द्विआधारी अंकों का
  • डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त एकक (Unit)-बिट प्रति सेकण्ड
  • इन्स्ट्रक्शन्स के उस समूह को क्या कहते हैं, जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है? -प्रोग्राम
  • लेजर प्रिन्टर में कौन-सा लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है-अर्द्धचालक लेजर
  • पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी? -फोरट्रॉन (Fortran)।।
 
Please Share Via ....

Related Posts