PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का पैसा खाते में आया, चेक करिए आपको मिला या नहीं

PM Awas Yojana के तहत पहली बार मकान खरीदने पर सरकार की ओर से 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है. हालांकि बहुत से ऐसे परिवार भी है, जो इस योजना की शर्तों का पूरी तरह से पालन करते हैं. पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक उनके अकाउंट में सब्सिडी नहीं आई है.

PM Awas Yojana: देश में निम्न वर्ग और मध्य वर्ग को घर मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चलाती है. इसके तहत घर बनाने वाले को सरकार सब्सिडी देती है. देश के बहुत से परिवारों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है. इस योजना के तहत पहली बार मकान खरीदने पर सरकार की ओर से 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है.

हालांकि बहुत से ऐसे परिवार भी है, जो इस योजना की शर्तों का पूरी तरह से पालन करते हैं. पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक उनके अकाउंट में सब्सिडी नहीं आई है. जिन्होंने पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक उन्हें सब्सिडी का पैसा नहीं आया है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि सब्सिडी कहां अटकी हुई है.

सब्सिडी चेक करें 
ऐसा कई बार देखा गया है कि अप्लाई करते समय फॉर्म में गलत जानकारी दर्ज हो जाती है. लिहाजा सरकार से मिलने वाली सब्सिडी अटक जाती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि जो भी अप्लाई कर रहे हों, वो पहली बार घर खरीद रहे हों. अगर आप इस शर्त को पूरा नहीं करते हैं, तो इसका लाभ नहीं मिलेगा. वहीं पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी पाने के ले सरकार ने इनकम के हिसाब से तीन कैटेगरी बनाई है. जिसमें 3 लाख रुपये सालाना, 6 लाख रुपये सालाना और 12 लाख रुपये सालाना इनकम की तीन कैटेगरी बनाई गई हैं.

 

यह भी पढ़े: PM KISAN Yojana: किसानों के खाते में जल्‍द आएंगे 11वीं किस्‍त के 2000 रुपये, फटाफट करें e-KYC वरना अटक जाएगी किस्‍त

 

अगर अप्लाई करने वाले ने जिस कैटेगरी में अप्लाई किया है और उसकी इनकम और वास्तविक इनकम में अंतर मिलता है, तो उनकी सब्सिडी रोक दी जाती है. आधार और अन्य डॉक्यूमेंट्स में फॉर्म भरते समय गलतियां होने पर भी सब्सिडी मिलने में देरी होती है.

कहां और कैसे चेक करें पैसा
बसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपको ‘Search Benefeciary’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर Search By Name के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको अपना नाम यहां एंटर करना होगा. इसके बाद आपके नाम से मिलते-जुलते जितने लोगों ने अप्लाई किया है, उन सबकी लिस्ट सामने आ जाएगी. इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Please Share Via ....

Related Posts

112 thoughts on “PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का पैसा खाते में आया, चेक करिए आपको मिला या नहीं

  1. Some are medicines that help people when doctors prescribe. Everything about medicine.
    cost propecia online
    Prescription Drug Information, Interactions & Side. Comprehensive side effect and adverse reaction information.

  2. Fantastic goods from you, man. I have understand
    your stuff previous to and you’re just too fantastic.“강남안마”
    I really like what you have acquired here, certainly like what you are
    stating and the way in which you say it. You make it enjoyable and you still take care of to keep it sensible.Thanks for sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published.