Haryana Solar Water Pumping Scheme 2022

हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल (SARAL HARYANA ) पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत 5.614 सोलर पम्प लगवाने के लिए 20.12.2022 प्रातः 11:00 AM से नए आवेदन आमंत्रित किए जाने है। इस बारे में आवश्यक सूचना निम्नवत है-

पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज:-

1.परिवार पहचान पत्र ।

2. आवेदक के नाम पर बिजली पम्प का कनेक्शन नहीं हो।

3.आवेदक के नाम पर कृषि भूमि का जमाबन्दी / फर्द ।

5.खेत में सूक्ष्म सिंचाई पाईप लाईन स्थापित हो का प्रमाण या पम्प लगाने से पहले स्थापित कर लेंगे का शपथ पत्र किसान, गऊशाला, जल उपयोक्ता संगठन व समुदाय / समूह आधारित सिंचाई समूह आवेदन के लिए पात्र है।

6.घोषणा एवं फर्म चयन पत्र ( सलंगन)।

आवश्यक जानकारी:-

1. किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पम्प का चयन करें। इसके बाद आपको उस कैपेसिटी में पैनलबद्ध फर्म में से किसी भी कम्पनी को चुनना हैं। चुनाव से पहले कम्पनियों के बारे में अच्छे से सूचना प्राप्त कर लें ।

2. पैनलबद्ध कम्पनीयों द्वारा सहमति के उपरान्त कैपेसिटी अनुसार उपभोक्ता देय राशि नीचे टेबल में दी गई है। आप  किसी भी कम्पनी का चयन कर सकते है परन्तु अपरिहार्य परिस्थिति में महानिदेशक हरेडा को आवेदक द्वारा चयनित फर्म को बदलने का अधिकार होगा।

3.कंपनी द्वारा सर्वे के बाद यदि आपकी साईट पंप लगाने के लिए उचित नहीं पाई गयी तो आपके द्वारा जमा की गई  राशि बिना ब्याज के वापिस कर दी जाएगी।

4.देय राशि आवेदन फार्म के साथ चालान में लिखे Virtual Bank Account (जो सभी आवेदक का अलग-अलग होगा) में NEFT/RTGS से आपके खाते से जमा होगी।

5.इसके उपरान्त सरल पोर्टल पर दोबारा जाकर Payment Validate करने के बाद ही आपका आवेदन पूरा होगा।

Application Process

  • फॉर्म के साथ में ऊपर बताये गए सभी डॉक्यूमेंट लगा दे। उसके बाद आपको ये फॉर्म आपके नजदीकी CSC सेंटर से ऑनलाइन करवाना है। 
  • कोई भी गलत जानकारी न भरे। डॉक्यूमेंट की कॉपी साफ लगाए जिससे आपका काम जल्दी  होने में आसानी होगी। 
 
  • Department of New & Renewable Energy, Haryana
  • Akshay Urja Bhawan, Institutional Plot No. 1, Sector-17, Panchkula
  • Phone Number : 0172-2585733, 2585433
  • Email : hareda@chd.nic.in
 
Apply Online     Click Here
 
Download Notice  Click Here
 
Official Website   Click Here
Please Share Via ....

Related Posts