PM KISAN Yojana: किसानों के खाते में जल्‍द आएंगे 11वीं किस्‍त के 2000 रुपये, फटाफट करें e-KYC वरना अटक जाएगी किस्‍त

पीएम किसान योजना के तहत 11वीं किस्त (PM KISAN 11th Installment) का इंतजार कर रहे 12 करोड़ से ज्‍यादा लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने सरकार की ओर से अनिवार्य कर दी गई ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आपकी 11वीं किस्त अटक जाएगी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली किस्त का इंतजार कर रहे 12 करोड़ से ज्‍यादा लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी (PM KISAN e-KYC) नहीं की है तो जल्‍द करा लें वरना पीएम किसान योजना के तहत आने वाली आपकी 11वीं किस्त अटक जाएगी. केंद्र सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है.


मोदी सरकार (Modi Government) 10वीं किस्‍त के 2000 रुपये 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में डाल चुकी है. सरकार ने PM Kisan Samman Nidhi योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए आधार e-KYC अनिवार्य कर दी है. बिना इसके किसानों को योजना के तहत 11वीं किस्त नहीं मिलेगी.


पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC) पर जाना होगा. ये काम घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं.


ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं e-KYC?
– इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
– दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
– अब आप अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें.
– अगर सब कुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिखा आएगा.
– अगर Invalid लिखा हुआ आया तो आपकी 10वीं किश्त लटक सकती है.
– अब आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा और इसे ठीक कराना होगा


यह भी पढ़े:हरियाणा के किसानों को मिला तोहफा, फसल खराब होने पर मिलेगी अब इतनी राशि

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आसान है. किसान ऑनलाइन घर बैठे इसकी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा पंचायत सचिव, पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. किसान खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
– आपको पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
– अब Farmers Corner पर जाइए.
– यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
– इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.
– इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.
– इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
– साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
– इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

Please Share Via ....

Related Posts