HTET FREE mocktest #Free_mocktest HTET /CTETहेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HTET / CTET का टेस्ट | इस free HTET FREE mocktest में कुल 25 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HTET FREE mocktest ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | HTET Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /25 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HTET FREE MOCKTEST -022 || PSYCHOLOGY || 1 / 25 1. समायोजन की समस्या के कारक हैं – A) तनाव B) दुश्चिन्ता C) कुष्ठा D) उपरोक्त सभी 2 / 25 2. कौन सा संतुलित समायोजन का क्षेत्र नहीं हैं ? A) अच्छा शारीरिक स्वास्थ्य B) सांवेगिक संतुलित C) अवधान की माँग D) कार्यकुशलता 3 / 25 3. किशोरों की मानसिक अस्वस्थता से शैक्षिक संस्थानों में क्या निदान कर सकते हैं ? A) स्वस्थप्रद वातावरण प्रदान करके B) प्रभावशाली शिक्षण वातावरण प्रदान करके C) आवश्यकता आधारित पाठ्यक्रम प्रदान करके D) उपरोक्त सभी 4 / 25 4. जब व्यक्ति समय, परिस्थिति तथा आवश्यकता अनुसार कार्य नहीं कर पाता है तो वह शिकार होता हैं- A) तनाव का B) भग्नाश का C) चिङचिङाहट का D) दबाव का 5 / 25 5. आत्म सम्मान की रक्षा के लिये व्यक्ति महसूस करता है – A) तनाव B) दबाव C) कुण्डा D) चिन्ता 6 / 25 6. आत्म सम्प्रेषण को कहते हैं – A) समूह सम्प्रेषण B) जन सम्पे्रषण C) अंत वैयक्तिक सम्पे्रषण D) अन्तः वैयक्तिक सम्पे्रषण 7 / 25 7. निम्नलिखित में कौन सी रक्षात्मक प्रक्रिया नहीं हैं? A) सहचर्य B) प्रतिगमन C) प्रतिपूर्ति D) उदात्तीकरण 8 / 25 8. व्यावसायिक निर्देशन में बल देना चाहिए – A) नौकरी दिलाने पर B) सेवार्थी की उचित नौकरी ढूँढ़ने में सहायता देने पर C) शिक्षा व्यवस्था को वृत्ति उन्मुख बनाने D) सेवार्थी को उचित वृत्ति चयन में सहायता करने पर 9 / 25 9. अध्यापकों और विद्यालयों के द्वारा किशोरों के लिए नहीं किया जाना चाहिए – A) उचित व्यवहार B) व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करना C) उचित यौन शिक्षा प्रदान करना D) किशोर मनोविज्ञान की अवहेलना करना 10 / 25 10. बाल्यावस्था में बालक दृष्टिकोण अपनाना आरंभ करता है – A) कल्पनावादी दृष्टिकोण B) यथार्थवादी दृष्टिकोण C) सांसारिक दृष्टिकोण D) बर्हिमुखी दृष्टिकोण 11 / 25 11. मानसिक आरोग्यता के विज्ञान को आरम्भ करने का श्रेय दिया जाता है- A) हेडफील्ड B) लैडेल C) जाॅन्स D) सी.डब्ल्यू. बीयस र् 12 / 25 12. प्रतिरक्षा प्रक्रिया है – A) चेतन व्यवहार B) न्यायसंगत एवं तार्किक C) प्रत्यक्ष विधि D) व्यक्तित्व का रक्षा कवच 13 / 25 13. बालक का मानसिक स्वास्थ्य निर्भर करता है – A) परिवार पर B) विद्यालय पर C) समुदाय पर D) उपरोक्त सभी 14 / 25 14. किशोरावस्था में बालकों में अपराध प्रवृत्ति के जन्म के कारण है – A) निराशा B) नये अनुभवों की इच्छा C) असफलता D) उपर्युक्त सभी 15 / 25 15. अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने हेतु शिक्षक का क्या दायित्व हैं ? A) कक्षाओं में शिक्षण नहीं करे। B) शिक्षक व्यवसाय के प्रति निष्ठावान नहीं रहे। C) व्यवसाय के प्रति वफादरी D) सही व्यवहार नहीं करे 16 / 25 16. व्यक्तिगत निर्देशन में कौन सा बिन्दु नहीं सम्मिलित होता हैं ? A) समूह मनोवैज्ञानिक परीक्षण B) विशेष मानसिक क्षमताएँ C) अभिक्षमता एवं अभिवृत्ति D) व्यक्तिगत विशेषताएँ 17 / 25 17. निम्नांकित अवस्था में प्रायः बालकों का आकर्षण समलिंगी के प्रति होता है – A) प्रौढ़ावस्था B) शैशवावस्था C) बाल्यावस्था D) किशोरावस्था 18 / 25 18. ’’किशोरावस्था अपराध प्रवृत्ति के विकास का नाजुक समय है’’ कथन है – A) स्किनर का B) वुडवर्थ का C) बेलेन्टाइन का D) हरबर्ट का 19 / 25 19. एक बालक अध्यापक द्वारा डाट पङने पर घर आकर अपने छोटे भाई को पीटता है – A) शमन B) प्रतिगमन C) विस्थापन D) दमन 20 / 25 20. जब किसी व्यक्ति के समक्ष दो धनात्मक लक्ष्य उपलब्ध हो परन्तु वह दोनों को प्राप्त करने की स्थिति में नहीं है तो उस द्वन्द्व को कहते हैं – A) ग्राह-ग्राह द्वन्द्व र् B) परिहार-परिहार द्वन्द्व C) ग्राह-परिहार द्वन्द्व D) दोहरा ग्राह-परिहार द्वन्द्व 21 / 25 21. श्रेष्ठता प्राप्ति समायोजन का आधार है। किसके अनुसार – A) फ्रायड B) एडलर C) जुंग D) हल 22 / 25 22. बालकों के विकास की किस अवस्था को सबसे कठिन काल के रूप में माना जाता है – A) बाल्यावस्था B) शैशवावस्था C) किशोरावस्था D) सभी 23 / 25 23. मानसिक विकास के पक्ष हैं- A) निरीक्षण B) चिन्तन C) ध्यान D) उपरोक्त सभी 24 / 25 24. किशोरावस्था की प्रमुख विशेषता नहीं है – A) दिवा-स्वप्न B) संचय की प्रवृत्ति C) कल्पना की बहुलता D) मानसिक विकास 25 / 25 25. बालक के मानसिक स्वास्थ्य पर बाधा डालने वाला तत्त्व है – A) पारिवारिक संघर्ष B) विकास की उत्तम दशाएँ C) शिक्षक का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार D) जनतंत्रीय अनुशासन Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is Facebook Twitter 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 7,548 Please Share Via .... Post navigation ब्रूनर का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत |Bruner Theory in Hindi चोम्स्की का भाषा सिद्धान्त |Chomsky Theory in Hindi ||
Comments are closed.