hssc cet mocktest

HSSC CET Mocktest – 042 || #hssc #cet #mocktest ||Creck your exam at first attemp.

hssc cet mocktest

HSSC CET mocktest HINDI  #Free_mocktest HSSC CET 

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET   का टेस्ट | 

  1. इस free HSSC CET  mocktest  में कुल 25 प्रश्न शामिल किये गए हैं | 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |
  3. किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | 
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25  मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | 
  5. HSSC CET mocktest HINDI  ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |

  6. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest  टेस्ट शुरू कर सकते हैं | 

Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें ||

/20
0 votes, 0 avg

Congratulations ! Click Start Exam  Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now.


HSSC CET MOCKTEST -042 ||

1 / 20

1. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है।

2 / 20

2. किस मुगल शासक ने तम्बाकू के प्रयोग का निषेध किया था।

3 / 20

3. समष्टि-अर्थशास्त्र का अध्ययन जिस पुस्तक पर केन्द्रीभूत है  उसका लेखक कौन  था।

4 / 20

4. विज्ञापन साइट -बोर्डों और सजावटी बत्तियों में आमतौर पर प्रयुक्त की जाने वाली गैस है ।

5 / 20

5. संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी राज्य का आदर्श घोषित करता है।

6 / 20

6. विशाल मोबाइल कम्पनी नोकिया का मूल देश कौन सा है।

7 / 20

7. सेकंडों का लोलक वह लोलक है जिसकी समय अवधि है।

8 / 20

8. कामाख्या मंदिर भारत के किस आधुनिक राज्य में स्थित है ।

9 / 20

9. निम्नलिखित में से कौन , एक संघीय बजट की तैयारी और उस संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है।

10 / 20

10. किसी भी देश की प्रधानमंत्री बनने वाली पहली महिला कौन थी ।

11 / 20

11. संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी ।

12 / 20

12. भारत में सबसे पुराना गिरिजाघर ( सेंट थॉमस वर्ष ) किस राज्य में स्थित है ।

13 / 20

13. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था 

14 / 20

14. शुद्धिकरण की प्रक्रिया में गंदले पानी का उपचार फिटकरी से करते है । यह प्रक्रिया क्या कहलाती है।

15 / 20

15. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीका टिप्पणी पर उचित कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी है ।

16 / 20

16. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के स्थान पर बने निकाय का नाम बताइए ।

17 / 20

17. नारा दो बूँद जिंदगी की किस कार्यक्रम के साथ संबंधित है ।

18 / 20

18. केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और अनुसंधान संस्धान कहाँ पर स्थित है।

19 / 20

19. भारतीय संविधान के विषय में निम्नलिखित कथन निम्न में से किसका है  भारतीय संविधान अधिक कठोर  तथा अधिक  लचीले के मध्य एक अच्छा  संतुलन स्थापित करता है।

20 / 20

20. टिप्पानी निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है ।

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

Your score is

0%

Please Share Via ....

Related Posts