Hssc Tests

HSSC CET Mocktest – 042 || #hssc #cet #mocktest ||Creck your exam at first attemp.

hssc cet mocktest
hssc cet mocktest

HSSC CET mocktest HINDI  #Free_mocktest HSSC CET 

हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET   का टेस्ट | 

  1. इस free HSSC CET  mocktest  में कुल 25 प्रश्न शामिल किये गए हैं | 
  2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |
  3. किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | 
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय निर्धारित है अर्थात यह टेस्ट कुल 25  मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | 
  5. HSSC CET mocktest HINDI  ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |

  6. नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest  टेस्ट शुरू कर सकते हैं | 

Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें ||

/20
0 votes, 0 avg

Congratulations ! Click Start Exam  Button to Start Your Exam ..

Thank You ! Your Time ends Now.


HSSC CET MOCKTEST -042 ||

1 / 20

1. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है।

2 / 20

2. भारत में सबसे पुराना गिरिजाघर ( सेंट थॉमस वर्ष ) किस राज्य में स्थित है ।

3 / 20

3. टिप्पानी निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है ।

4 / 20

4. विशाल मोबाइल कम्पनी नोकिया का मूल देश कौन सा है।

5 / 20

5. किस मुगल शासक ने तम्बाकू के प्रयोग का निषेध किया था।

6 / 20

6. संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी राज्य का आदर्श घोषित करता है।

7 / 20

7. नारा दो बूँद जिंदगी की किस कार्यक्रम के साथ संबंधित है ।

8 / 20

8. कामाख्या मंदिर भारत के किस आधुनिक राज्य में स्थित है ।

9 / 20

9. किसी भी देश की प्रधानमंत्री बनने वाली पहली महिला कौन थी ।

10 / 20

10. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीका टिप्पणी पर उचित कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी है ।

11 / 20

11. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के स्थान पर बने निकाय का नाम बताइए ।

12 / 20

12. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था 

13 / 20

13. समष्टि-अर्थशास्त्र का अध्ययन जिस पुस्तक पर केन्द्रीभूत है  उसका लेखक कौन  था।

14 / 20

14. शुद्धिकरण की प्रक्रिया में गंदले पानी का उपचार फिटकरी से करते है । यह प्रक्रिया क्या कहलाती है।

15 / 20

15. निम्नलिखित में से कौन , एक संघीय बजट की तैयारी और उस संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है।

16 / 20

16. संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी ।

17 / 20

17. केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और अनुसंधान संस्धान कहाँ पर स्थित है।

18 / 20

18. सेकंडों का लोलक वह लोलक है जिसकी समय अवधि है।

19 / 20

19. विज्ञापन साइट -बोर्डों और सजावटी बत्तियों में आमतौर पर प्रयुक्त की जाने वाली गैस है ।

20 / 20

20. भारतीय संविधान के विषय में निम्नलिखित कथन निम्न में से किसका है  भारतीय संविधान अधिक कठोर  तथा अधिक  लचीले के मध्य एक अच्छा  संतुलन स्थापित करता है।

Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant.

Your score is

0%

Please Share Via ....

Related Posts