HSSC CET GROUP D mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free HSSC CET GROUP D mocktest में कुल 50 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HSSC CET GROUP D mocktest ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || ALSO READ :-अन्य HSSC MOCKTEST /50 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST| 1 / 50 1. कपिमानव का अधिवास कहाँ पर था ? A) अरावली पर्वतमाला B) शिवालिक गिरिमाला C) हिमालय पर्वत D) इनमें से कोई नहीं 2 / 50 2. दाऊजी का मंदिर, किसकी स्मृति में बनवाया गया था? A) भगवान राम B) भगवान कृष्ण C) भगवान शिव D) भगवान बलराम 3 / 50 3. गुलजारीलाल नंदा संग्रहालय किस जिले में है? A) कुरुक्षेत्र B) जींद C) पानीपत D) करनाल 4 / 50 4. गोहाना का वह कौन-सा स्वतंत्रता सेनानी है जो जलियांवाला हत्याकांड के समय उसी बाग में उपस्थितं था ? A) सत्यनारायण B) कन्हैयासिंह C) कृपाराम D) महेशचन्द्र 5 / 50 5. हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है? A) यमुनानगर B) नारनौल C) कैथल D) सोहना (गुड़गाँव) 6 / 50 6. टाँगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है? A) यमुना B) सरस्वती C) घग्गर D) इंदौरी 7 / 50 7. सोनीपत के किस स्थान पर एक मेगा फूड पार्क की स्थापना की गई है? A) बराही B) गन्नौर C) गोहाना D) राई 8 / 50 8. हरियाणा के प्रथम सूफ़ी संत कौन थे? A) शेख मुहम्मद तुर्क B) जियालाल जैन C) शेख फ़रीद D) शेख जमाल 9 / 50 9. दुखभंजनेश्वर मंदिर अवस्थित है? A) यमुनानगर B) पानीपत C) कैथल D) कुरुक्षेत्र 10 / 50 10. हरियाणा सरकार में पूर्मंवत्री नरबीर सिंह किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित हैं? A) अंबाला कैंट B) सोनीपत C) बादशाहपुर D) इनमें से कोई नहीं 11 / 50 11. हरियाणा में विश्व कौशल केंद्र किस ज़िले में स्थापित किया जाएगा? A) कुरुक्षेत्र B) गुरुग्राम C) पानीपत D) सिरसा 12 / 50 12. जाट हाई स्कूल के संस्थापक कौन हैं? A) बलदेव सिंह B) देवीलाल C) भरत सिंह D) मानसिंह 13 / 50 13. हरियाणा की गुलाबी नगरी किसे कहा जाता है? A) सिरसा B) फतेहाबाद C) फरीदाबाद D) अम्बाला 14 / 50 14. हरियाणा में कुल कितने मंडल है? A) 4 B) 5 C) 6 D) 7 15 / 50 15. वैदिक सभ्यता किस नदी के किनारे फली-फूली है? A) यमुना नदी B) गंगा नदी C) ब्रह्मपुत्र नदी D) सरस्वती नदी 16 / 50 16. किस वर्ष में हरियाणा में पहली बार दैनिक हरिभूमि प्रकाशित हुई थी? A) 1995 B) 1997 C) 1998 D) 1996 17 / 50 17. दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अन्तिम हिन्दू शासक कौन था? A) हर्षवर्द्धन B) हेमचन्द्र C) राव तुलाराम D) मोहन सिंह 18 / 50 18. निम्न में से कौनसा शहर सोनीपत में नहीं है? A) गोहाना B) इसराना C) मुरथल D) गन्नौर 19 / 50 19. ………………… ने हरियाणा का नाम ‘हरना’ रखा था? A) महाराज कृष्ण B) महाराज वेध्य C) महाराज वर्धन D) महाराज चाँद 20 / 50 20. महात्मा गांधी, मुहम्मद अली तथा शौकत अली के साथ रोहतक कब आए थे? A) 10 जनवरी, 1919 को B) 8 अक्टूबर, 1920 को C) 1 अक्टूबर, 1920 को D) 18 मार्च, 1920 को 21 / 50 21. ‘बूड़िया का रंगमहल‘ अवस्थित है? A) यमुनानगर में B) सिरसा में C) भिवानी D) रोहतक 22 / 50 22. हरियाणा की कपिस्थल नगरी किसे कहा जाता है? A) सिरसा B) हिसार C) कैथल D) कुरुक्षेत्र 23 / 50 23. हरियाणा के गठन के समय यहां कितने जिले थे? A) 7 B) 10 C) 9 D) 8 24 / 50 24. इंडिया का माइकल जॉर्डन के नाम से किसे जाना जाता है? A) बाजे भगत B) पंडित लखमीचंद C) खुशीराम D) इनमें से कोई नहीं 25 / 50 25. हरियाणा में कितनी लोकसभा सीटें है? A) 57 B) 90 C) 5 D) 10 26 / 50 26. हरियाणा में कौनसा मंदिर ब्रह्म सरोवर के बीच स्थित है? A) भूतेश्वर मंदिर B) सर्वेश्वर महादेव मंदिर C) चण्डी मंदिर D) भीमा देवी मंदिर 27 / 50 27. वह कौन-सा कामरेड है जिसने लॉर्ड इरविन को मारने वाले बम्ब के निर्माण में सहयोग दिया? A) लछमनदास B) मागेराम वत्स C) लेखराम D) इनमें से कोई नहीं 28 / 50 28. राष्ट्रीय दुग्ध उत्पादन अनुसंधान संस्थान किस नगर में स्थित है ? A) यमुनानगर B) पानीपत C) फरीदाबाद D) करनाल 29 / 50 29. लाला लाजपतराय और सरदार अजीतसिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जले कब भेजा गया ? A) सन् 1907 में B) सन् 1895 में C) सन् 1902 में D) सन्1896 में 30 / 50 30. 1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राजय पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी ? A) महेन्द्रगढ़ व जींद B) पटियाला व हिसार C) पानीपत व कैथल D) रोहतक व गुड़गाँव 31 / 50 31. निम्न में से कौनसा सही सुम्मेलित नहीं है? A) तिलियार झील – रोहतक B) ब्रह्म सरोवर – कुरुक्षेत्र C) हथनी कुंड – करनाल D) नवग्रह कुंड – कैथल 32 / 50 32. हरियाणा सरकार द्वारा …………… के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को युद्ध नामक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है? A) सोनीपत B) पानीपत C) अम्बाला D) करनाल 33 / 50 33. वायसराय लॉर्ड इरविन की ट्रेन के नीचे रखा गया बम्ब कहाँ बना था ? A) रोहतक B) सोनीपत C) झजार D) अम्बाला 34 / 50 34. हरियाणा बीरबल नगरी किसे कहा जाता है? A) नारनोल B) सिरसा C) हिसार D) कैथल 35 / 50 35. ……… के बनसंतोर वन में एक हाथी पुनर्वास एवं अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जा रहा है? A) पानीपत B) यमुनानगर C) कुरुक्षेत्र D) अम्बाला 36 / 50 36. महावीर जयंती मनाई जाती है। A) श्रावण शुक्ल द्वितीया B) फाल्गुन कृष्ण एकादशी C) भाद्र पक्ष पंचमी D) चैत्र शुक्ल त्रयोदशी , 37 / 50 37. नौजवान भारत सभा, भिवानी की स्थापना किसने की ? A) राधाकृष्ण वर्मा B) राधाकृष्ण सिंह C) भगवानदास D) राधाकृष्ण शर्मा 38 / 50 38. केसर ए हिंद के नाम से किसे जाना जाता है? A) बाजे भगत B) पंडित लखमीचंद C) शीराम D) लाला मुरलीधर 39 / 50 39. हरियाणा में पुरातात्विक संग्रहालय किस जिले में है? A) फ़रीदाबाद B) पंचकूला C) झज्जर D) करनाल 40 / 50 40. मराठों ने हरियाणा पे रब अपना प्रभुत्व स्थापित किया ? A) 18वीं शताब्दी के मध्य में B) 16वीं शताब्दी में C) 17वीं शताब्दी के आरम्भ में D) 17वीं शताब्दी के अन्त में 41 / 50 41. ब्रह्मा ने किस स्थान पर आद्य यज्ञ करके सूष्टि की रचना की ? A) पुष्कर B) पेहोवा C) काशी D) हरिद्वार 42 / 50 42. निम्न में से हरियाणा में ख्वाजा पीर का मकबरा किस ज़िले में स्थित है? A) कुरुक्षेत्र B) गुरुग्राम C) पानीपत D) सिरसा 43 / 50 43. हरियाणा में ……… जिले में मुख्य रूप से उर्दू बोली जाती है? A) पंचकुला B) करनाल C) गुरुग्राम D) कुरुक्षेत्र 44 / 50 44. हरियाणवी में लिखा गया प्रथम उपन्यास कौन सा है? A) कायाकल्प B) हरिगंधा C) झाडू फिरी D) हरियाणा संवाद 45 / 50 45. हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली वाला घाघरा कहलाता है? A) धारणा B) खारा C) थारा D) कचारा 46 / 50 46. प्राचीन कला केन्द्र नामक संस्था किससे सम्बन्धित हैं ? A) प्राचीन अवशेष संरक्षण B) संगीत C) नृत्य व लोकगीत D) रंगमंच 47 / 50 47. आधुनिक हरियाणा के शिल्पकार अथवा हरियाणा के लोह पुरुष के नाम से किसे जाना जाता है? A) चौधरी देवीलाल B) चौधरी ओम् प्रकाश चौटाला C) चौधरी बंसीलाल D) अभय चौटाला 48 / 50 48. सुलतानपुर पक्षी विहार हरियाणा के किस जिले में है ? A) रोहतक B) गुड़गाँव C) फरीदाबाद D) पंचकूला 49 / 50 49. अम्बाला मण्डल की डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस, जिसमें महात्मा गांधी अली भाइयों के साथ आए थे। भिवानी में कब हुई थी? A) मार्च, 1918 में B) जून, 1920 में C) अक्टूबर, 1919 में D) अक्टूबर, 1920 में 50 / 50 50. किस भरतवंशी शासन ने हरियाण प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरू किया था ? A) सुदास B) विलिमन फोर्ड C) वार्न कोर्टलैंड D) कोई नहीं Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is Facebook Twitter 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 3,794 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST-88 || HSSC Mocktest|| CET MOCKTEST|| HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST-90 || HSSC Mocktest || CET MOCKTEST ||
Comments are closed.