HSSC CET GROUP D mocktest #Free_mocktest HSSC CET हेल्लो दोस्तों , आज हम लेकर आये हैं HSSC CET का टेस्ट | इस free HSSC CET GROUP D mocktest में कुल 50 प्रश्न शामिल किये गए हैं | प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है |किसी प्रकार की कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है | यह टेस्ट कुल 25 मिनट का है | आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं | HSSC CET GROUP D mocktest ग्रुप एवं चैनल के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के homepage पर जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं |नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपना free mocktest टेस्ट शुरू कर सकते हैं | Free Mocktest का अधिकाधिक फायदा उठायें || /50 0 votes, 0 avg Congratulations ! Click Start Exam Button to Start Your Exam .. Thank You ! Your Time ends Now. HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST -087 1 / 50 1. महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेंद्रगढ) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है? A) ढोसी का मेला B) हनुमान जी का मेला C) सरोहटी का मेला D) इनमें से कोई नहीं 2 / 50 2. हरियाणा में कनफारा संप्रदाय के मुख्य केंद्र हैं? A) पेहोवा B) अस्थल बोहर C) पेहोवा और अस्थल बोहर दोनों D) इनमें से कोई नहीं 3 / 50 3. हरियाणा विधानसभा का विधान भवन बिल्डिंग कौन-से स्थान पर स्थित है? A) रोहतक B) अंबाला C) चंडीगढ़ D) गुरुग्राम 4 / 50 4. हरियाणा का सबसे लंबे समय तक राज्यपाल कौन रहा है? A) बाबू परमानंद B) श्री वीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती C) ए. आर. किंदवई D) जगन्नाथ पहाड़िया 5 / 50 5. हरियाणा का राजकीय खेल कौन सा है ? A) कबड़ी B) क्रिकेट C) हॉकी D) कुश्ती 6 / 50 6. हरियाणा के मध्य में स्थित हृदय हरियाणा कौन सा नगर है? A) जींद B) रोहतक C) सोनीपत D) करनाल 7 / 50 7. नौजवान भारत सभा, भिवानी की स्थापना किसने की ? A) राधाकृष्ण वर्मा B) राधाकृष्ण सिंह C) भगवानदास D) राधाकृष्ण शर्मा 8 / 50 8. हरियाणा के रेतीले भाग में किस साधन द्वारा सिंचाई की जाती हैं ? A) नहरों द्वारा B) कुओं द्वारा C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा D) वर्षा द्वारा 9 / 50 9. हरियाणा की राजभाषा कौन-सी हैं A) हिन्दी B) उर्दू C) गुजराती D) हरियाणवी 10 / 50 10. वह कौन-से दो व्यक्ति हैं जिन्होंने क्रांतिकारियों के साथ-साथ अंग्रेजों का भी साथ दिया ? A) अहमद अली B) नाहरसिंह C) A और B D) कोई नहीं 11 / 50 11. जाट हाई स्कूल के संस्थापक कौन हैं? A) बलदेव सिंह B) देवीलाल C) भरत सिंह D) मानसिंह 12 / 50 12. ‘थारी पेंशन, थारे पास‘योजना की शुरुआत कब की गई ? A) 5 जुलाई, 2015 B) 6 जुलाई, 2015 C) 4 अगस्त, 2015 D) 9 मई, 2015 13 / 50 13. दुखभंजनेश्वर मंदिर अवस्थित है? A) यमुनानगर B) पानीपत C) कैथल D) कुरुक्षेत्र 14 / 50 14. "हरियाणा हरिकेन" के नाम से कौन जाने जाते हैं? A) कपिलदेव B) विजेंद्र सिंह C) सुशील कुमार D) इनमें से कोई नहीं। 15 / 50 15. लाई, 2016 को हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ पशुधन बीमा योजना का/के उद्देश्य निम्न में से क्या है / हैं? A) यह योजना अनुसूचित जाति के पशुपालकों के लिए निशुल्क है । B) गाय, भैंस, सांड और ऊंटों के लिए 100 रुपये के प्रीमियम पर बीमा प्रदान किया जाएगा । C) ड़, बकरी और सुअरों के लिए 25 रुपये के प्रीमियम पर तीन वर्ष की अवधि के लिए बीमा प्रदान किया जाएगा । D) ये सभी 16 / 50 16. फरुर्खनगर की स्थापना किसने की ? A) दलेला खां B) जमालुद्दीन C) कमालुद्दीन D) फरुखसियर 17 / 50 17. हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय स्त्तर का युद्ध स्मारक स्थल कहाँ पर स्थापित किया गया है? A) गुरुग्राम B) रोहतक C) फरीदाबाद D) अम्बाला 18 / 50 18. अर्जुन पुरस्कार विजेता विनेश फोगाट किस खेल से संबंधित है? A) कबड्डी B) मुक्केबाजी C) कुश्ती D) हॉकी 19 / 50 19. खनिज संसाधनों में हरियाणा के किस जिले की प्रमुखता है? A) गुड़गाँव B) भिवानी C) महेन्द्रगढ़ D) फतेहाबाद 20 / 50 20. अंतरिक्ष अभियान में कल्पना चावला की मृत्यु हुई थी A) 1 फरवरी, 2003 B) 1 जनवरी, 2004 C) 2 मार्च, 2004 D) 2 अप्रैल , 2005 21 / 50 21. सुरजकुंड गुरुद्वारा किस ज़िले में है? A) अंबाला B) कुरुक्षेत्र C) कैथल D) यमुनानगर 22 / 50 22. जाट राज्य कब समाप्त हुआ? A) सूरजमल की मृत्यु के बाद B) नजीबुद्दौला के साथ दुश्मनी C) A और B D) कोई नहीं 23 / 50 23. अपने जीवनकाल में विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त करने वाले मेजर उमराव सिंह का संबंध कहाँ से है? A) फरमाणा, रोहतक B) गोच्छी, झज्जर C) कोसली, रेवाड़ी D) पलड़ा, झजर 24 / 50 24. हरियाणा में सांग (स्वांग) का प्रारंभ किस कलाकार में माना जाता है? A) मांगेराम B) किशनलाल भाट C) अली बक्श D) दीपचन्द 25 / 50 25. नाहर वन्यजीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है ? A) महेन्द्रगढ़ B) रेवाड़ी C) पलवल D) मेवात 26 / 50 26. संतोष यादव विश्व की एकमात्र महिला हैं जो माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ी हैं। वह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखती हैं A) सिरसा B) रेवाड़ी C) अंबाला D) पानीपत 27 / 50 27. ख्वाजा अल्ताफ हुसैन अली थे A) किसान नेता B) कवि C) स्वतंत्रता सेनानी D) खिलाड़ी 28 / 50 28. वह नगर कौन-सा है जिसका नामकरण फकीर के नाम पर हुआ है? A) फरुर्खनगर B) दुजाना C) झज्जर D) महेन्द्रगढ़ 29 / 50 29. ‘हरियाणा तिलक‘ साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक कौन थे ? A) श्रीराम शर्मा B) बलदेव सिंह C) नेकीराम शर्मा D) सर छोटूराम 30 / 50 30. चण्डीगढ़ का राजकीय पशु है ? A) हनुमान लंगूर B) कस्तूरी मृग C) लाल पाण्डा D) इनमें से कोई नहीं 31 / 50 31. लाला लाजपतराय और सरदार अजीतसिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जले कब भेजा गया ? A) सन् 1907 में B) सन् 1895 में C) सन् 1902 में D) सन्1896 में 32 / 50 32. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से किस अभियान को प्रारम्भ किया था? A) युवा जागरण B) जनजाति जागरण C) सामाजिक सम—रसता D) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 33 / 50 33. शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित है? A) थानेसर B) घरोंडा C) गन्नौर D) जगाधरी 34 / 50 34. हरियाणा सरकार में पूर्मंवत्री नरबीर सिंह किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित हैं? A) अंबाला कैंट B) सोनीपत C) बादशाहपुर D) इनमें से कोई नहीं 35 / 50 35. फुटवियर पार्क _____ में है? A) बहादुरगढ़ B) खरखौदा C) करनाल D) मानेसर 36 / 50 36. बड़खल झील एक प्राकृतिक झील है, जो कि हरियाणा राज्य के ………. में स्थित है । A) हिसार B) पंचकूला C) कुरुक्षेत्र D) फरीदाबाद 37 / 50 37. रानिया का वह कौन-सा नवाब था जिसे अंग्रेजों ने फासी पर लटका दिया था ? A) नूर मुहम्मद खां B) मंसूर खां C) कलायत खाँ D) इनके अतिरिक्त अन्य 38 / 50 38. ऐलनाबाद की स्थापना किसने की ? A) ऐलना के पति ने B) ऐलना ने C) बीकानेर के जाटों ने D) A और B 39 / 50 39. हर्ष का टीला तथा कर्ण का टीला कहाँ पर है ? A) रोहतक B) गुड़गाँव C) कुरुक्षेत्र D) थानेसर 40 / 50 40. हरियाणा में पहला आकाशवाणी केंद्र कहाँ स्थापित हुआ A) रोहतक B) कुरुक्षेत्र C) हिंसार D) गुड़गाँव 41 / 50 41. कौन सा राजा हेमू के नाम से प्रसिद्ध था? A) सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य B) मुहम्मद गोरी C) हर्षवर्धन D) अकबर 42 / 50 42. मार्च 2017 में करनाल के अलावा दो अन्य पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र कहां खोले गए ? A) हिसार और फरीदाबाद B) फरीदाबाद और पानीपत C) कुरुक्षेत्र और यमुना नगर D) भिवानी और रेवाड़ी 43 / 50 43. निम्न में से हरियाणा की राजभाषा कौन सी है? A) उर्दू B) गुजराती C) हिंदी D) हरियाणवी 44 / 50 44. सबसे कम जनसंख्या किस जिले की है ? A) अंबाला B) करनाल C) पंचकुला D) यमुनानगर 45 / 50 45. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्सी संबंधित है A) भारोत्तोलन B) शतरंज C) एथलेटिक्स D) कुश्ती 46 / 50 46. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में हरियाणा का कौन-सा स्थान है ? A) 19वाँ B) 20वाँ C) 21वाँ D) 22वाँ 47 / 50 47. इस संघीय प्रदेश में औसत वर्षा कितनी है? A) 50 सेंमी. से 75 सेंमी. B) 50 सेंमी. से 85 सेंमी C) 45 सेंमी. से 55 सेंमी. D) 30 सेंमी से 50 सेंमी. 48 / 50 48. अम्बाला मण्डल की डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस, जिसमें महात्मा गांधी अली भाइयों के साथ आए थे। भिवानी में कब हुई थी? A) मार्च, 1918 में B) जून, 1920 में C) अक्टूबर, 1919 में D) अक्टूबर, 1920 में 49 / 50 49. घरोंडा नगर हरियाणा के किस जिले में स्थित है ? A) पानीपत B) करनाल C) जींद D) कैथल 50 / 50 50. भोजराज का अभिलेख कहाँ पर प्राप्त हुआ? A) पेहोवा B) महम C) करनाल D) अम्बाला Please fill Your Name and Mobile Number to get Result Instant. Your score is Facebook Twitter 0% Restart quiz Send feedback Post Views: 1,777 Please Share Via .... Post navigation HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST -086 HSSC CET GROUP D FREE MOCKTEST-88 || HSSC Mocktest|| CET MOCKTEST||
Comments are closed.