
- 1842 को अमेरिका ने हवाई को प्रांत के रूप में मान्यता दी थी।
- 1927 को महान स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को अंग्रेजों ने फांसी दी थी।
- 1931 को जोसफ ए लियोंस ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने थे।
- 1932 को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने विदेश में प्रसारण शुरू किया था।
- 1934 को प्रतिभा पाटिल का जन्म, जो बाद में भारत की 12वीं राष्ट्रपति बनीं थी।
- 1941 को एडोल्फ हिटलर ने पूरी तरह जर्मन सेना की कमान संभाली थी।
- 1961को गोवा को पुर्तगाल की गुलामी से आजादी मिली थी।
- 1983 को ओरिजनल फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी, द जुल्स रिमेट ट्रॉफी, रियो द जेनेरियो स्थित ब्राजील के फुटबॉल फेडरेशन के मुख्यालय से चोरी हुई थी।
- 1984 को चीन के प्रधानमंत्री जाओ जियांग और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर ने 1997 में हांगकांग चीन को वापस सौंपने के लिए चीन-ब्रिटेन संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया।
- 2007 को टाइम पत्रिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा।
- 2012 को पार्क ग्युन हे दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं।
- 2018 को भारत के भू-स्थिर संचार उपग्रह जीसैट-7ए को लेकर जाने वाले जीएसएलवी-एफ11 का श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपण।
- 2018 को लोकसभा में ‘सरोगेसी (विनियमन) विधेयक को मंजूरी। इसमें देश में वाणिज्यिक उद्देशयों से जुड़ी किराये की कोख (सरोगेसी) पर रोक लगाने, सरोगेसी पद्धति का दुरूपयोग रोकने के साथ नि:संतान दंपतियों को संतान का सुख दिलाना सुनिश्चित करने का प्रस्ताव किया गया था।
- 2018 को जम्मू-कश्मीर में छह महीने का राज्यपाल शासन पूरा होने के बाद मध्यरात्रि से राष्ट्रपति शासन लागू किया था।
- 2019 को स्वदेश में विकसित क्रूज रॉकेट पिनाक के अपडेट वर्जन का ओडिशा के तट स्थित केंद्र से सफल परीक्षण।
- 2020 को भारतीय किक्रेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट के 88 साल के इतिहास में 36 रन का अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात्रि के टेस्ट मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा
Post Views:
262
Your writing is perfect and complete. baccaratcommunity However, I think it will be more wonderful if your post includes additional topics that I am thinking of. I have a lot of posts on my site similar to your topic. Would you like to visit once?