भिवानी ।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10 वीं और 12 वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि हरियाणा में 10 वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक होगी. नकल पर अंकुश लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सभी स्कूल मुखियाओं को जरुरी क़दम उठाने के लिए आगाह किया गया है. इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड ने भी यह ठान लिया है कि बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह नकल रहित करवाई जाएगी.
शिक्षा बोर्ड द्वारा उठाएं गए जरुरी कदम
- • सभी परीक्षा केंद्रों पर टूटे हुए खिड़की दरवाजे परीक्षा समय से पहले ठीक करवाएं जाएंगे.
- सभी स्कूल मुखिया पंचायतों से बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि पंचायत नकल रोकने में स्कूल स्टाफ का पूरा सहयोग करे.
- बच्चों को स्कूलों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में नकल नहीं करने की शपथ दिलाई जाएं.
- परीक्षा केंद्र के आसपास 500 मीटर की दूरी तक किसी भी व्यक्ति को एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
- बच्चों को भी यह बताया जाएगा कि वह अपने अभिभावकों को समझाएं कि वह परीक्षा केंद्र पर न आएं.
- अपने जिले में परीक्षा केंद्रों पर स्कूल मुखिया जरूरत अनुसार पुलिस के प्रबंध करने के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर उचित प्रबंध कर लें.
नकल रहित संचालन की पूरी तैयारियां
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि 10 वीं और 12 वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू हो रही है. परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इसके लिए अभिभावकों से लेकर ग्राम पंचायतों तक का सहयोग लिया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी. नकल करने व करवाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन उठाया जाएगा.
Post Views: 3,920
Comments are closed.