31 July 2022 Current Affairs » समर्पण एजुकेशन

इस पोस्ट में 31 July 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों कासंग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 31 July 2022

प्रश्न 1. भारत ने किस देश के साथ ताड़ के तेल को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?

a) मलेशिया

(b) सिंगापुर

c) कनाडा

d) थाईलैंड

 

प्रश्न 2. जुलाई 2022 में सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे निम्न में से किस देश के दोरे पर रवाना हुए?

a) नेपाल

b) बाग्लादेश 

(c) भूटान

d) श्रीलंका

 

प्रश्न 3. जुलाई 2022 में मादक पदार्थों की तस्करी पर सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

(a) अमित शाह

b) राजनाथ सिंह

c) नरेंद्र मोदी

d) पीयूष गोयल

 

प्रश्न 4. हाल ही में किसे बांग्लादेश में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया?

a) प्रणय वर्मा

b) आलोक नाथ

c) विक्रम दोराईस्वामी

d) संदीप आर्य

 

प्रश्न 5. एशिया कप 2022 को श्रीलंका से किस देश में स्थानांतरित कर दिया गया?

a) बाग्लादेश

b) संयुक्त अरब अमीरात

c) पाकिस्तान

d) भारत

 

प्रश्न 6. सेमीकंडक्टर नीति शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा बन गया?

a) उत्तर प्रदेश

b) दिल्ली

c) कर्नाटक

(d) गुजरात

 

प्रश्न 7. हाल ही में किस देश ने मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सोने के सिक्के लॉन्च किए?

a)श्रीलंका

b) पाकिस्तान

c) जिंबाब्वे

d) यूक्रेन

 

प्रश्न 8. जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय की आधारशिला रखी?

(a) गांधीनगर

b) लखनऊ

c) अयोध्या

d) वाराणसी

 

प्रश्न 9. वित्त वर्ष 2022 में भारत में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह के रूप में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर उभरा?

a) अमेरिका

b) कनाडा

c) सिंगापुर

(d) जापान

 

प्रश्न 10. हाल ही में वियतनाम में भारत का अगला राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?

a) संदीप आर्य

(b) प्रहलाद कुलकर्णी

c) प्रणय बर्मा

d) आलोक दाव

Please Share Via ....

Comments are closed.