इस पोस्ट में 16 June 2022  डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह   उपलब्ध करवाया गया है जो हरियाणा पुलिस ,ग्राम सचिव,पटवारी,SSCआदि के लिए महत्वपूर्ण हैं |

Daily Current Affairs 16 June 2022

 

प्रश्न 1. फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में कितने मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया?

a) 89.03मीटर 

b) 86.99 मीटर

c) 83.58 मीटर

d) 90.02 मीटर

 

प्रश्न 2. जून 2022 में युवा सांसदों के आठवें वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

a) अमेरिका

b) भारत

c) मिस्र

d) ईटान

 

प्रश्न 3. जून 2022 में महाराष्ट्र में क्रांति गाथा का उद्घाटन किसने किया? 

a) अमित शाह 

b) नरेंद्र मोदी

c) रामनाथ कोविंद 

d) एम वेंकैया नायडू

 

प्रश्न 4. भारतीय रेलवे द्वारा भारत गौरव योजना के तहत पहली ट्रेन की शुरुआत किन दो स्टेशनों के बीच की?

a) कोयंबटूर उत्तर रेलवे स्टेशन 

b) साई नगर शिरडी रेलवे स्टेशन 

c) बनासकांठा रेलवे स्टेशन

d) A और B दोनों

 

प्रश्न आनंद महिंद्रा, रविंद्र 5. ढोलकिया, वेणु श्रीनिवासन, पंकज पटेल को निम्न में से किस बोर्ड में शामिल किया गया?

a) एसबीआई बोर्ड

b) आरबीआई बोर्ड 

c) नीति आयोग 

d) विश्व बैंक बोर्ड

 

प्रश्न 6. जून 2022 में प्रधान सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस स्थान पर की जाएगी?

a) नई दिल्ली

b) धर्मशाला

c) शिमला

d) देहरादून

 

प्रश्न 7. प्रतिवर्ष विश्व पवन दिवस कब मनाया जाता है? 

a) 15 जून  

b) 15 अक्टबर

c) 15 सितंबर

d) 15 मई

 

प्रश्न 8. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा गुजरात में किस नए एयरपोर्ट के विकास को मंजूरी दी गई?

a) मुद्रा हवाई अड्डा 

b) राजकोट ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा 

c) बल्केश्वर हवाई अड्डा

d) धोलेरा ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा 

 

प्रश्न 9. जून 2022 में आयोजित होने वाले आसियान- भारत विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कौन सा देश का रहा है?

a) मलेशिया

b) वियतनाम

c) थाईलैंड

d) भारत 

 

प्रश्न 10. प्रतिवर्ष विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

a) 15 जून

b) 15 मई

c) 15 जुलाई 

d) 15 अगस्त

 

Please Share Via ....

Related Posts