इन दिनों इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीरें का जलवा है, जिन्हें सुलझाने के चक्कर में लोग अपनी आंखों की अग्नी परीक्षा ले रहे हैं! हालांकि, कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें दिमाग चंद सेकंड्स में सुलझा लेता हैं। लेकिन इस वाली फोटो ने तो भैया आंखों के साथ खेल कर दिया है। कुछ लोगों ने इतनी कोशिशें भी कर लीं कि उनके ‘दिमाग का दही’ हो गया है। क्योंकि भैया…. शुरुआत में लगता है कि फोटो में कुल 4 नंबर हैं, लेकिन फिर पलभर में पता चल जाता है कि आप गलत देख रहे हैं। जी हां, आप इस तस्वीर को जितनी गौर से देखेंगे, उतना ही कंफ्यूजियाते जाएंगे! सही में, यह तस्वीर बाज जैसी नजरों वालों की आंखों को भी धोखा दे रही।
Post Views: 3,312