प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हरियाणा 2023 / Pre-Matric Scholarship Haryana » समर्पण एजुकेशन
Pre-Matric Scholarship Haryana

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हरियाणा 2023 / Pre-Matric Scholarship Haryana:- हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी संबद्ध कॉलेजों और संस्थानों के ओबीसी अल्पसंख्यक वर्ग के सभी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना के लिए एक घोषणा कर दी है| इस योजना के तहत सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया भी शुरू क्र दी गयी है| पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा, हमने इस पेज पर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हरियाणा 2023 / Pre-Matric Scholarship Haryana से सम्ब्धित जानकारी को साझा की है| इस योजना के अंतर्ग़त मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बुद्धिष्ट, पारसी एवं जैन अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति योजनाएं का शुभारम्भ किया है|

स्कूल के छात्र जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के है और नौवीं और दसवीं के बच्चे इस प्री-मैट्रिक छात्रवृति के पात्र है। परन्तु, पहली से आठवीं तक के छात्र इस प्री-मैट्रिक छात्रवृति के पात्र नहीं होंगे|

भारतीय सरकार ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम-2009 के तहत छात्र को मुफ्त और अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा पहली से आठवीं) प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है| इस नियम के जरिये से केवल कक्षा नौवीं और दसवीं में पढ़ने वाले छात्रों को ही सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और जनजातीय मामलों के मंत्रालय की प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की सहायता का प्रदान करने का प्रवाधान किया गया है|

Pre-Matric Scholarship Haryana – overview

योजना का नाम प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हरियाणा 2023
राज्य सरकार हरियाणा
योजना का लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग राज्य के छात्रों को आर्थिक
योजना का उद्देश्य कक्षा नौवीं और दसवीं में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृति देना
अधिकारिक वेबसाइट  https://socialjusticehry.gov.in 

Pre-Matric Scholarship Haryana

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हरियाणा 2023 का मुख्य उदेश्य देश में प्रीमैट्रिक स्तर की कक्षा नौवीं और दसवीं में पढऩे वाले राज्य के पिछड़ा वर्ग छात्र/छात्राओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी| यह योजना छात्र/छात्राओं जो शिक्षा पूरी करने में असमर्थ है, इस योजना का लाभ मिलेगा|

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का कार्यक्षेत्र

इस योजना के आधार पर, छात्रों को निर्धारित दरों पर छात्रवृत्ति का प्रति वर्ष भुगतान किया जायेगा| छात्रवृत्ति की दरें इस प्रकार से हैं: –

क्र. कक्षा दर (प्रतिमाह)
बालक बालिका
1. 6 से 8 20 30
2. 9 से 10 30 40

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लक्ष्य

अल्पसंख्यक समुदायों के छात्र के माता पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी| इसके अलावा, प्री-मैट्रिक स्तर पर छात्रवृत्ति माता-पिता को अपने स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए वित्तीय बोझ को कम करेगा|

For Pre-Matric

कक्षा 6 से 10 के लिए प्रवेश शुल्क वास्तविक या 500/-रू. प्रति वर्ष वास्तविक या 500/-रू. प्रति वर्ष कक्षा 6 से 10 के लिए शिक्षण शुल्क वास्तविक या 350/-रू. प्रति वर्ष वास्तविक या 350/-रू. प्रतिवर्ष अनुरक्षण भत्ता एक शैक्षिक वर्ष में 10 माह की अवधि के लिए ही दिया जाएगा कक्षा 1 से 5 100 रु0 प्रति माह कक्षा 6 से 10 वास्तविक या 600 रु0 प्रतिमाह 100 रु0 प्रतिमाह

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की पात्रता

  1. छात्र मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूलों /प्राईवेट स्कूलों एवं संस्थानों/निजी स्कूलों/ संस्थान में पढ़ रहा हो|
  2. माता-पिता/ की वार्षिक आय 1.00 लाख रुपए से कम हो ,
  3. इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए, छात्र को पूर्व परीक्षाओं में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
  4. छात्रों को छात्रवृति का लाभ मिलेगा|
  5. छात्रवृत्ति उन विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों और उनके माता-पिता/अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक न हो।

चयन प्रक्रिया

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 

चूँकि एक वर्ष में अल्पसंख्यकों के लिए उपलब्ध छात्रवृत्तियों की संख्या निश्चित और सीमित है, इसलिए चयन के लिए प्राथमिकता निर्धारित करना आवश्यक है। अंतर-चयन में अंकों के बजाय गरीबी को महत्व दिया जाना चाहिए। नवीनीकरण आवेदनों के मामले में, नए आवेदनों पर विचार करने से पहले ऐसे आवेदन पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे।

आवेदन कैसे करें

पात्र छात्र प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ई-दिशा, अटल सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है|

Please Share Via ....
Tejpal Admin

By Admin

Comments are closed.