
नूंह । कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है और लोग तकनीकी शिक्षा के दम पर तरह-तरह के आविष्कार करते भी रहते हैं जो सुर्खियों में छा जाते हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक दसवीं पास किसान की, जिसके बनाएं उपकरण को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. हालांकि स्वर्ण सिंह नाम का यह किसान पहले भी अपने कारनामों की बदौलत खूब सुर्खियां बटोर चुका है लेकिन अब उसने एक ऐसा कूलर तैयार किया है| जो आसपास के क्षेत्र में चर्चाओं में बना हुआ है.
किसान स्वर्ण सिंह ने इस खास कूलर को देशी जुगाड़ के जरिए तैयार किया है. कूलर को तैयार करने में ज्यादातर कबाड़ का सामना प्रयोग किया गया है. इसके अलावा कुछ सामान बाजार से भी खरीदा गया है. किसान स्वर्ण सिंह ने इस कूलर की खासियत बताते हुए कहा कि इसकी हवा कभी चोक नहीं होगी. एक और खासियत यह है कि यह कूलर पूरे कमरे को बिना किसी आवाज, कम पानी खर्च के बावजूद पूरा ठंडा कर देगा|
इस कम खर्च वाले कूलर को देखकर आपको भी लगेगा कि घर में एक ऐसा परमानेंट कूलर होना चाहिए, जिससे आपको बार-बार कूलर खरीदने के झंझट से छुटकारा मिल सकें. स्वर्ण सिंह ने बताया कि इस कूलर में गलन- सड़न, बदबू जैसे कोई समस्या नहीं आएगी और यह सालों-साल चलेगा. इस कूलर में चलते वक्त भी गर्म पानी को ठंडा किया जा सकेगा और बर्फ की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि कूलर में कॉपर सिस्टम लगा हुआ है. कूलर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे एक भी मच्छर घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
कैसे सुर्खियों में आए स्वर्ण सिंह
बता दें कि हरियाणा के नूंह जिलें के गांव छपेड़ा निवासी स्वर्ण सिंह महज दसवीं पास हैं. आज से करीब 18 साल पहले उन्होंने सिंचाई में काम आने वाले इंजन का चौकीदार बनाकर चौतरफा सुर्खियों में छाने का काम किया था. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस दौरान के समय में वो 10-15 उपकरणों पर नए-नए इनोवेशन कर चुके हैं. इनमें से ज्यादातर खेती के उपयोग में आने वाले उपकरण है. उनके द्वारा तैयार किए गए मैकेनिकल वाटर ओवर फ्लो कंट्रोल सिस्टम को भी प्रदेश के किसानों से खूब सराहना मिली थी.