नई दिल्ली । Paytm की ओर से रेलवे यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. Paytm ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि उसने देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लगी Automatic Ticket Vending Machines (ATVM) के माध्यम से यूजर्स को डिजिटल टिकटिंग सर्विस देने के लिए Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के साथ अपनी पार्टनरशिप का और विस्तार किया है.

 

यह पहली बार है जब भारतीय रेलवे रेलयात्रियों के बीच कैशलेस सिस्टम बढ़ावा देने के लिए ATVM पर UPI के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल रूप से पेमेंट करने का ऑप्शन प्रदान कर रहा है. यह सर्विस भारत के रेलवे स्टेशनों पर सभी ATVM मशीनों पर पहले ही लाइव हो चुकी है.

 

यात्री स्क्रीन पर दिए QR कोड को स्कैन करके अनारक्षित ट्रेन यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और अपने seasonal टिकटों को रिन्यू और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने में सक्षम होंगे. पेटीएम (Paytm) यात्रियों को विभिन्न पेमेंट ऑप्शन के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है – जिसमें Paytm UPI, Paytm Wallet, Paytm Postpaid (अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें), Net Banking, Credit Card और Debit Card है

 

सफर हो जाएगा कैशलेस:

पेटीएम के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में QR कोड क्रांति का बीड़ा उठाने के बाद, हम रेलवे स्टेशनों पर टिकटिंग में आसानी की सुविधा उपलब्ध कराकर इसमें और इजाफा करना चाहते हैं. IRCTC और हमारी साझेदारी के साथ, हम भारतीय रेलवे की स्वचालित टिकट वेडिंग मशीनों पर Paytm QR समाधान ला रहे हैं. इस सुविधा से यात्रा पूरी तरह से कैशलेस हो जाएगी.

Automatic Ticket Vending Machines (ATVM) से कैसे बुक करें टिकट:

 
निकटतम रेलवे स्टेशन पर स्थित ATVM पर, टिकट बुकिंग के लिए मार्ग का चयन करें या रिचार्ज के लिए स्मार्ट कार्ड नंबर दर्ज करें.
• पेमेंट ऑप्शन के रूप में Paytm चुनें.
• लेनदेन को आसानी से पूरा करने के लिए प्रदर्शित QR कोड को स्कैन करें.
• चयन के आधार पर, एक फिजिकल टिकट जनरेट किया जाएगा या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज किया जाएगा.
Please Share Via ....

Comments are closed.