नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका आपकी अपनी वेबसाइट समर्पण एजुकेशन पर | दोस्तों hssc tgt भर्ती में नया अपडेट आया है| जून महीने के प्रथम सप्ताह में भर्ती के लिए खुशखबरी मिलने वाली है | जून माह के प्रथम सप्ताह में इस भारती से सम्बंधित अब्यार्थियों के सामाजिक आर्थिक अंकों से जुडी हुई जानकरी साझा की जाएगी अर्थात जून माह के प्रथम सप्ताह में जिन लोगों ने सामाजिक आर्थिक आधार पर पांच अंको के लिए क्लैम किया है उनकी लिस्ट जारी करके उन पर आपत्ति मांगी जाएँगी | इसके उपरांत सीआइडी तथा अन्य स्तर पर भौतिक जांच की जाएगी | जांच के उपरान्त इस जून माह की 10 तारीख तक डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को शोर्टलिस्ट किया जायेगा | लगभग 25 जून तक आयोग द्वारा सम्पूर्ण जांच पड़ताल का कार्य सम्पूर्ण करते हुए जून माह के अंत या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक अंतिम परिणाम जारी करने के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं |
प्राप्त सूत्रों के अनुसार जून माह में सभी भर्तियों के लिए डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का काम अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जायेगा | वहीँ कुछ अभ्यर्थियों द्वारा सामाजिक आर्थिक आधार पर क्लैम करने के लिए पुनः पोर्टल को खोलने के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक सामाजिक आर्थिक आधार पर पांच अंकों के लिए आवेदन नहीं किया है उनको दोबारा मौका देने के लिए मांग उठा रहे हैं | वहीँ कुछ अभ्यर्थी पीजीटी संस्कृत की भारती को पहले पूरा करने के उपरान्त tgt संस्कृत भर्ती के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की माग कर रहे हैं | यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि भविष्य में इस भर्ती का क्या होने वाला है |