यहाँ निकली 12000 से अधिक पदों पर नौकरियां, तुरंत कर लें आवेदन

छत्तीसगढ़ में निकली इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी दिनांक 23 मई है. लेक्चरर एवं टीचर पदों पर भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो बीएड या डीएड या बीएलएड के साथ टीईटी परीक्षा पास होना आवश्यक है.

 

महत्वपूर्ण तिथियां:-

ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 6 मई 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2023

त्रुटि सुधार- 24 मई से 26 मई 2023 तक

एडमिट कार्ड जारी होने की दिनांक- 2 जून 2023

परीक्षा की संभावित दिनांक- 10 जून 2023

 

छत्तीसगढ़ में टीचर और लेक्चरर की वैकेंसी डिटेल:-

कुल वैकेंसी- 12489

लेक्चरर (ई एंड टी कैडर) : कॉमर्स- 66, मैथ्स- 147, फिजिक्स-219

टीचर (ई एंड टी कैडर)-5772

असिस्टेंट टीचर (ई एंड टी कैडर)-6282

जरूरी शैक्षिक योग्यता:-

उम्मीदवारों को कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ में डीएड/बीएड/बीएलएड के साथ टीईटी पास किया होना चाहिए. डिटेल जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखना होगा.

Please Share Via ....

Related Posts